इस दुनिया के लगभग हर इंसान हमेशा जवान दिखना चाहते है जिसके लिए लोग तरह-तरह की तरकीब अपनाते है. कुछ लोग अच्छी व्यायाम और योगा के साथ-साथ आपने डाइट का पूरा ध्यान रखते हैं तो कुछ लोग जवान दिखने के लिए अच्छी कॉस्मेटिक्स और मेकअप का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की विज्ञान की मदद से एक 45 वर्ष का इंसान 18 साल का बन सकता है?
क्यूँ, चौंक गए ना! दोस्तों विज्ञान ने लगभग उन तमाम असंभव लगने वाली चीज़ों को संभव कर दिखाया जिसकी आज से वर्षों पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. हाल ही मे कुछ सूत्रों से यह जानकारी हासिल हुई है की अमेरिका के जाने-माने उद्योगपति तथा एक टेक्नोलॉजी कंपनी कर्नल के संस्थापक और CEO ब्रायन जॉनसन 18 साल का दिखने के लिए एक बहुत महंगी चिकित्सा प्रणाली आजमा रहे हैं.
एक तरफ जहाँ लोग लवन दिखने के लिए व्यायाम, योगा, जिम, जॉगिंग, साइकिलिंग, प्रॉपर डाइट और बेहतर कास्मेटिक्स के बारे मे सोचते हैं वही 45 वर्षीय ब्रायन जॉनसन अपने सरीर मे बढ़ते हुए उम्र के असर को जड़ से ख़त्म करने के लिए नई वैधानिक तरीके आजमा रहे हैं. बायोटेक्नोलॉजी विशेषज्ञ ब्रायन ने कथित तौर पर 18 साल के जवान लड़के की तरह दिखने के लिए हर साल एक महँगी चिकित्सा करवा रहे हैं. इस प्रक्रिया के लिए हर साल उन्हें लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
ब्रायन जॉनसन का मानना है की उन्होंने आपने अन्दर कुछ दैनिक दिनचर्या का पालन करके 37 वर्षीय इंसान के जैसा दिल, 18 वर्षीय इंसान के जैसे सहन शक्ति और 28 वर्षीय इंसान की तरह स्किन को अपने सरीर मे विकसित किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रायन अपने जवान बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए लगभग 30 से ज्यादा चिकित्सक से अपना इलाज करवा रहे हैं.
इस चिकित्सा प्रणाली के लिए एक 29 वर्षीय चिकित्सा विशेषज्ञ ओलिवर ज़ोलमैन टीम का कमान संभल रहे हैं. इस चिकित्सा के दौरान ब्रायन जॉनसन के शरीर के हर एक बदलाव के ऊपर कड़ी नज़र राखी जा रही है. आपको क्या लगता है क्या आधुनिक वैज्ञानिक प्रणाली के इस्तेमाल से एक 45 वर्षीय 18 वर्ष का इंसान बन सकता है? अपनी राई हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताएँ. इसी प्रकार की देश और दुनिया की हैरतंगेज़ ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें.