दोस्तों कल 29 जनवरी 2023 को भारत और न्यू जीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ मे खेला गया. मैच मे शुरू से लेकर अंत तक पूरी तरह से रोमांच बना हुआ था. मैच मे न्यू जीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. सेव जीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने शुरू के ओवरों मे संभल कर खेला और पहले तीन ओवर मे बिना किसी विकेट खोए 21 रन बना लिए.
शुरू के तीन ओवर मे कोई विकेट नहीं गिरने की वजह से ऐसा लग रहा था की न्यू जीलैंड भारत के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखने वाली है. भारत के दो सलामी गेंदबाद पहले के तीन ओवर मे विकेट लेने मे न कामयाब रहे. और फिर चौथे ओवर मे चहल को गेंदबाज़ी का बागडोर सँभालने का मौका मिला. उन्होंने अपने ओवर के तीसरे ही गेंद मे न्यू जीलैंड के दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ फिन एलन को आउट करके चलता किया. चहल का पहला ओवर काफी कारगर साबित रहा जिसमे उन्होंने बिना कोई रन दिए एक विकेट भी लिया.
इसके बाद न्यू जीलैंड के दुसरे सलामी बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे भी ज्यादा देर तक नहीं टिके और वे वाशिंगटन सुंदर के एक अच्छे गेंद का शिकार बने. इस बाद विकेट गिरने का सिलसला चलता ही गया और न्यू जीलैंड की पूरी पारी 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर सिर्फ 99 मे ही समाप्त हो गई. इस पारी मे कप्तान मिचेल सेंटनर ने सर्बाधिक 19 रन बनाकर नोट आउट रहे.
99 के इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुबमन गिल और इशान किशन ने मिलकर पहले ही ओवर मे 8 रन बना डाले जिसमे शुबमन गिल ने एक चौका भी लगाया. दो के बत्टिंग को देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे की भारत बड़ी ही आसानी से यह मैच 10 से 12 ओवर मे ही जीत जाएगी. लेकिन मैच मे काफी रोमांच बाकी था. लेकिन सुभमन गिल के आउट होते ही भारतीय स्कोर बोर्ड मे जैसे ब्रेक सा लग गया. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे पीच भी धीमी होती जा रही थी बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए काफी मिस्किलों का सामना करना पढ़ रहा था.
सुभमन के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और उनके बाद इशान किसान भी जल्दी ही आउट हो गए. उसके बाद मैदान पे उतरे सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर. वाशिंगटन सुंदर पिछले मैच मे हाफ सेंचुरी बनाने के बाद काफी कॉंफिडेंट नज़र आ रहे थे और उनके बल्ले से अच्छे शॉर्ट्स भी लग रहे थे. लेकिन सूर्यकुमार के साथ तालमेल के अभाव मे वे रन आउट होकर 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
फिर मैदान मे उतरे भारत के T20 अंतरास्ट्रीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या. सूर्यकुमार और हार्दिक की जोड़ी एक बार फिर भारत के लिए कारगर सिद्द हुई. वैसे तो यह दोनों ही बल्लेबाज़ तावरतोड़ अंदाज़ मे बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस मैच मे इनके बल्ले से भी वे शॉर्ट्स नहीं निकल रहे थे जिनके लिए ये जाने जाते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अंतिम ओवर के पांचवे गेंद मे चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई. हार्दिक पांडिया ने भी पारी को संभलकर रखा और अंत तक नॉट आउट रहे. वैसे तो T20 मैच मे ज्यादातर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन इस मैच मे गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. इस पुरे मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड भी बना जिसकी कल्पना T20 मैच मे कोई भी नहीं करता. जी हाँ दोस्तों, इस मैच के दौरान कोई भी बल्लेबाजो चाहें वो भारत के हो या न्यू जीलैंड के, एक भी चक्का लगाने मे कामयाब नहीं हो पाए. वैसे तो T20 मैच मे चौकों और छक्कों की झड़ी लग जाती है लेकिन इस मैच मे कुछ चौके लगे लेकिन छक्के एक भी देखने को नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें: दो बड़े क्रिकेटर एक ही सप्ताह के अन्दर शादी के बंधन मे बंधे!
लो स्कोरिंग मैच तो बहुत देखने को मिलते हैं लेकिन ऐसा टाइट लो स्कोरिंग मैच शायद ही किसीने इस मैच से पहले देखा होगा. आपकी इस बारे मे क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे जरुर बताये. खेल से जुड़ी इसी प्रकार के अपडेट पाने के लिए हमे फॉलो करें.