दोस्तों! आज हम फिर से आपके सामने हाज़िर हुए है World Cup 2023 से जुड़े कुछ धमाकेदार updates के साथ. जैसे की आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को पता है की इस साल 2023 के 5 अक्टूबर से एकदिवसीय अंतरास्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप शुरू होने जा रहा है. इसलिए क्रिकेट का खुमार दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़ बोल रहा है. इस साल वर्ल्ड कप भारत में खेला जायेगा, और हम सभी इस बात से भली बहती अवगत है की भारत में क्रिकेट को लोग कितना पसंद करते हैं. इसी बीच एक बड़ी न्यूज़ सामने आ रही है.
दरअसल, क्रिकेट जगत में दुनिया की सबसे बड़ी rivalry कहे जाने वाली दो देश भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर 2023 में, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा. क्रिकेट प्रमियों की दिली ख्वाहिश होती है की वे इस बड़े मुकाबले का हिस्सा बन सके और स्टेडियम में जाकर अपने टीम को सपोर्ट कर सके. इसलिए जाहिर सी बात है की लोग बहुत ज्यादा excited है. लेकिन इशी बीच मैच के टिकट को लेकर एक बड़ी न्यूज़ सामने आ रही है.
India vs Pakistan World Cup Ticket Sold Out?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप के महा मुकाबला के लिए हर तरफ टिकट को लेकर होड़ मची हुई है. टिकट को लेकर लोग काफी महनत और मुसक्कत कर रहे है. लोग online और offline दो जगह से टिकट लेने की कोशिस कर रहे है, लेकिन कहीं से भी टिकट नहीं मिल रहे है. इस बात से क्रिकेट प्रेमी काफी निराश हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें; England vs New Zealand, World Cup 2023 Opening Match: क्या होगा जब भिड़ेंगे क्रिकेट के दो सबसे ताकतवर प्रतिद्वंदी!
उनका मानना है की टिकट सिर्फ कुछ सेकंड्स के लिए Online Platforms पर Available दीखते हैं और Sold Out हो जाते हैं. इसी बिच एक न्यूज़ चैनल Sports Tak की एक रोपोर्टर ने Narendra Modi Stadium के बहार कुछ क्रिकेट प्रेमिओ से सीधा बातचीत करते हुए इस बारे में उनसे राई ली. देखिये स्पोर्ट्स तक की यह खास रिपोर्ट.
Credits: @SportsTak
लोगों का मानना है की टिकट चंद सेकंड में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से गायब हो जाते है. उनका मानना है की यह टिकट के भाव को बढ़ाने या ब्लैक में बेचने के मनसूबे से किया जा रहा है. उनका यह भी कहना है की यह BCCI जान बुझकर करा है है.
रिपोर्टर से बातचीत के दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने BCCI से request करते हुए यह मांग की कि उनके लिए भारत बनाम पाकिस्तान एकदिवसीय विश्व कप मैच के लिए टिकट available कराया जाये ताकि वे इस मैच का आनंद ले सके. क्रिकेट से जुड़ी और भी ताज़ा जानकारियों के लिए हमे फॉलो करे
इसे भी पढ़ें; Gadar 2 Film में Sunny Deol के बहु का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का बी ग्रेड सीन हुआ वायरल! मचा बवाल!