Table of Contents
India Vs SL ODI 2023: भारत और पिछले साल हुए एशिया कप के चैम्पियन के बीच 10 जनवरी को पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। श्री लंका की टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट T20, ODI और Test मैच खेलने भारत आई है। जिसमे तीन मैचों की T20 श्रृंखला मे भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी मे श्री लंका को 2-1 से हराकर श्रृंखला को आपने नाम किया। T20 श्रृंखला के दौरान भारत की युवा बल्लेवाजों और युवा गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
ODI मैचों के लिए अनुभवी दिग्गज खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, के एल राहुल को शामिल किया गया है। श्री लंका के खिलाफ T20 श्रृंखला मे खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इस ODI मे शामिल नहीं होंगे। तो चलिए देखते हैं किन-किन खिलाड़ियों को प्लेयिंग एलेवेन मे जगह मिलेगी।
India Vs SL ODI 2023 के लिए कौन होंगे कप्तान, रोहित या हार्दिक?
आपकी जानकारी के लिए बता दें T20 श्रृंखला मे बेहतरीन जीत के बाद भारत श्री लंका के खिलाफ 10 जनवरी को पहला एक दिवसीय अंतरास्ट्रीय मैच खेलेगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल और हॉटस्टार एप दोपहर 1:30 pm मे किया जाएगा। एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की घोसना हो चुकी है। जिसमे रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
भारत और श्री लंका के बीच खेले गए T20 श्रृंखला के अंतिम मैच मे सूर्यकुमार ने बिस्फोटक पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। उनके इस खतरनाक फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा रहा है की उन्हें एक दिवसीय श्रृंखला मे जगह मिल सकती है। श्री लंका के खिलाफ ODI मे भारत के तरफ से किन खिलाड़ियों को प्लेयिंग 11 मे जगह मिलेगी इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।
India Vs SL ODI 2023 Live Score
सलामी बल्लेबाज़ के तौर पे ये दो खिलाड़ी दिखेंगे।
एक दिवसीय मैचों के लिए हमेशा की तरह इस श्रृंखला मे भी रोहित शर्मा और के एल राहुल सलामी बल्लेबाज़ के तौर पे दिखेंगे। वही हमेशा की तरह तीन नंबर पोजीशन का कमान सँभालने के लिए विराट कोहली खेलेंगे और वही पिछले कुछ महीनों से सबके दिलों पर राज़ कर रहे सूर्यकुमार यादव चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे।
मिडिल आर्डर मे कौन खेलेंगे सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर?
एक तरफ सूर्यकुमार ने श्री लंका के खिलाफ T20 श्रृंखला मे कमाल का प्रदर्शन दिखाकर सबका दिल जीता है वही दूसरी और श्रयास अय्यर भी अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्होंने हाल ही मे बांग्लादेश को टेस्ट मैच श्रृंखला मे हराने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर सबका मन मोह लिया है। दोनों के अपना अपना खेलने का अंदाज़ है और दोनों ही काफी अच्छे खिलाडी है। लेकिन शायद सूर्यकुमार या श्रेयस दोनों मे से कोई एक प्लेयर ही चार नंबर पर खेल सकते हैं।
वही पांचवे नंबर पर हार्दिक पंड्या और नंबर छह पर होंगे अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुन्दर। पिछले कुछ मैचों मे अक्षर पटेल ने आपने बिस्फोटक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सबको हैरान किया है। इसलिए छठे नंबर पर अक्षर पटेल के खेलने की संभाबना ज्यादा है। वही सातवे नंबर की बात करें तो चहल खेल सकते हैं।
गेंदवाजी का कमान अर्शदीप और उमरान संभालेंगे – India Vs SL ODI 2023
श्री लंका के खिलाफ अच्छी प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है की अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक का एक दिवसीय श्रृंखला मे खेलना लगभग तय है। तीसरे गेंदबाज़ के रूप मे शिवम् मावी को उनका पिछला T20 के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मिल सकता है वही स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं।
India Vs SL ODI 2023 के लिए भारत का टीम!
रोहित शर्मा, के एल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और शिवम् मावी।
India Vs SL 1st ODI 2023 के लिए भारत का Playing 11
भारत और श्री लंका के बीच खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय अंतरास्ट्रीय क्रिकेट मैच मे भारत के प्लेयिंग 11 कुछ इस प्रकार के हो सकते हैं:
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- के एल राहुल (विकेट कीपर)
- शुबमन गिल
- विराट कोहली
- हार्दिक पांड्या
- सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर
- अक्षर पटेल
- वाशिंगटन सुन्दर
- मोहम्मद सिराज
- युजवेंद्र चहल
- मोहम्मद शमी
निष्कर्ष (Conclusion) – India Vs SL ODI 2023
दोस्तों हमने इस लेख मे India Vs SL ODI 2023 के बारे मे बात की है। इस लेख मे हमने एक दिवसीय सीरीज मे भारत के तरफ से खेलने वाले खिलाडियों के बारे मे बताया है। साथ ही हमने पहले के प्लेयिंग 11 के बारे मे भी चर्चा की है। अगर आप क्रिकेट के सौकीन है तो हमने कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरुर बताये की आपको यह जानकारी कैसी लगी। इस छोटी सी जानकारी को आपने दोस्तों और क्रिकेट के सौकीन लोगों तक जरुर पहुचाएं। खेल से जुड़ी ओर भी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट celebsworld4u.com का होमपेज जरुर विजिट करें।
धन्यवाद!