Pathan Film Box Office Collection Day 4 Saturday

पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4 शनिवार! | Pathan Film Box Office Collection Day 4 Saturday!

दोस्तों बॉलीवुड मे हर साल न जाने कितनी ही फिल्मे रिलीज़ होती है जिनमे से कुछ फिल्मे फ्लॉप, कुछ फिल्मे हिट और कुछ एवरेज रहती है. सभी का एक ही मकशाद रहता है कलेक्शन करना लेकिन बॉलीवुड के किंग खान की फिल्मे सिर्फ कलेक्शन नहीं करती बल्कि नया इतिहास कायम करती है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के नंबर 1 एक्टर शाहरुख़ खान की जिन्होंने ने अपने नए फिल्म पठान के साथ इस साल धमाकेदार एंट्री से सबको बता दिया के किंग आखिर हमेशा किंग ही होता है.

Pathan Film Box Office Collection Day 4 Saturday
Pathan Film Box Office Collection Day 4 Saturday

आपथान फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके सिर्फ पहले ही 3 दिन मे 200 करोड़ रुपये का आँकड़ा पर कर दिया. फिल्म की रिलीज़ 25 जेर्वारी को हुई थी जिसमे एडवांस मे ही फिल्म ने लगभग 32 से 35 करोड़ रुपये कलेक्शन कर लिए थे. फिल्म के दुसरे दिन मे भी सिनेमा घरों मे खचाखच भीड़ देखने को मिला. दुसरे दिन गणतंत्र दिवस के वजह से अधिकतर सरकारी और बेसरकारी कार्यालय बंद थे इसलिए छुट्टी को मद्दे नज़र रखते बहुत सारे लोगो ने पहले से ही टिकेट बुक करके रखे थे. इसीलिए फिल्म के दुसरे दिन यानि 26 जनवरी को भी एडवांस मे लगभग 32 करोड़ की एडवांस कलेक्शन हुई थी.

इसे भी पढ़ें: पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

चूँकि तीसरा दिन फ्राइडे यानि वोर्किंग डे फिर भी फिल्म ने लगभग 14 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की 14 करोड़ की एडवांस बुकिंग होना भी कोई आम बात नहीं है ऐसी ढेर सारी फिल्मे हर साल रिलीज़ होती है जो साल भर भी 14 करोड़ रुपये की कमाई नहीं कर पाती. लेकिन अगर फिल्म के पहले दो दिन की तुलना करें तो तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बहुत कम रहा. अब चलिए आपको बताते हैं की तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस मे कलेक्शन इतना कम रहने का कारण.

इसे भी पढ़ें: पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

दोस्तों हमारे अनुमान से फ्राइडे के बाद वीकेंड आता है यानि सैटरडे और सन्डे. यही कारण है की फिल्म के तीसरे दिन कलेक्शन थोडा कम रहा क्यूंकि लोग वीकेंड का वेट कर रहे थे. वोर्किंग डे के बाबजूद पठान ने अपने तीसरे दिन मे अच्छी कमाई की. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे मे बिस्तार्पुर्बक जानने के लिए 

हमारे इस लेख को पढ़ें, पठान फिल्म बॉक्कस ऑफिस कलेक्शन डे 3.

अब बात करते है पठान के पहले सैटरडे के कलेक्शन के बारे मे जिसके लिए आप बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं. दोस्तों अगर फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करे तो इसने तावार्तोद अंदाज़ मे कमाई की. चौथे दिन मे फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 55 करोड़ रुपये का किया. अगर पठान के चौथे दिन मे ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर दिया.

सिर्फ चार ही दिन मे फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस दिखाते हुए पुरे दुनिया भर से 350 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया. अब तो ऐसा लगता है की पठान फिल्म का कलेक्शन कम से कम 700 करोड़ रुपये तक जाएगी. वैसे आपको क्या लगता है, पठान का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना तक जाएगा? हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताये. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ओर जानकारियों के के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top