Ramgarh Watchman Bharti Form Kaise Bhare 2022

Ramgarh Watchman Bharti Form Kaise Bhare 2022

Hello Doston! आज हम फिर एक जानकारी वाले तथ्य लेकर आपके सामने हाज़िर हुए है. हाल ही मेंझारखण्ड सर्कार के द्वारा एक बड़ी vacancy का ऐलान हुआ है. यह vacancy Ramgarh Watchman Bharti के बारे में है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं. अतः आपसे निवेदन है की आप आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके.



फॉर्म को लागू करने के लिए पात्रता मानदंड | Eligibility Criteria to apply the Form 

Step 1: इस form को apply करने के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों से 10 pass होना आबश्यक है.

step 2: अभ्यर्थी का चरित्र certificate मे अच्छा होना चाहिए, क्यूंकि इसकी जाँच नियुक्ति के दौरान की जाएगी.

Step 3:  General अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 से 35 के बीच में होनी चाहिये. लेकिन पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिये अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिये.

Step 4: पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिलाओ के लिये अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष होगी.

step 5: महिला अनुसूचित जाति और जनजाति, के लिये अधिकतम समय सीमा 40 वर्ष होगी.

Step 6: अभ्यर्थी को साइकिल चलने का ज्ञान होना अवश्यक है.

Step 7: Form को apply करने के लिए अभ्यर्थी को बिट छेत्र का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य होगा.



नियुक्ति कि प्रक्रिया | Recruitment Process

1. सबसे पहले आपकी 50 अंक कि लिखित परीक्षा ली जायेगी. जिसमे आपको उत्तिर्ण होने के लिये आपको न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. परीक्षा के लिये आपको 1.5 hrs का समय मिलेगा. 

2. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तिर्ण होंगे उन्हें शारीरिक जांच (Physical Test) के लिये बुलाया जाएगा. 

3. सामान्य श्रेणी (General Categary), और पिछड़ा वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थीयों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 cm,  अनुसूचित जाति या जन जाति के लिए 155 cm और महिलाओ के लिये 148 cm होना आवश्यक है.

4. शारीरिक जांच में पुरुषों के लिए 5 से 6 minute मे 1 km की दौड़ पूरी करनी पड़ेगी, वही महिलाओ के लिये 8 minute में 1 km दौड़ पूरी करनी पड़ेगी.

5. शारीरिक जाँच पूरी हो जाने के बाद मेघा सूची तैयार कि जायेगी.

6. मेघा सूची तैयार के बाद चिकित्सा परिक्षण के लिए आपको बुलाया जाएगा.

7. इसके बाद परीवीक्षा के आधार पर किजायेगी. 

पढ़ें: SSC GD Syllabus 2023 | Pura Badal Gaya Syllabus



Ramgarh Watchman Bharti Form Kaise Bhare 2022

दोस्तों झारखण्ड सरकार के तरफ से एक बड़ी vacancy आचुकी है रामगढ़में जिले. इस फॉर्म को apply करने के लिए आपको रामगढ़ के official page पे जाना होगा. इस फॉर्म को आप कैसे apply करेंगे साथ ही साथ इसकी eligibility criteria क्या होगी, और selection procedure क्या होगा, आपको step-by-step सारी जानकारी आपको दिजाएगी. निचे दिये गये सूची को ध्यान से पढ़े:

Ramgarh Watchman Bharti Form Kaise Bhare 2022
Ramgarh Watchman Bharti Form Kaise Bhare 2022

Step 1: Form को भरने के लिए सबसे पहले आपको Ramgarh Official Website में जाना पड़ेगा. 

Step 2: Official पेज मे जाने के बाद आपको Notice वाले section मे जाना पड़ेगा.

Step 3: Notice वाले section आपको Recruitment का option दिखेगा, जैसा की आप निचे दिए गए तस्बीर में देख सकते है.

Ramgarh Watchman Bharti Form Bharne Ki Prakriya
Ramgarh Watchman Bharti Form Bharne Ki Prakriya

Step 4: अब आपको वह Recruitment वाला option ओपन करना है. इस option क ओपन करते ही आपको vacancy और requirement से जुड़ी जानकारियां दिखेगी. वहां आपको एक पीडीऍफ़  फाइल मिलेगा. उस फाइल में vacancy से जुड़े जानकारी के साथ साथ apply करने के लिए फॉर्म भी मिल जायेंगे. 

आपको येह फॉर्म ofline apply करना पड़ेगा.

उच्च कोटी और अधिक वेतन वाली नौकरियां की जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़े; 3 Highest Paying Jobs in India in 2023 | २०२३ में भारत में ३ सबसे अधिक वेतन वाली नौकरियां



निष्कर्ष | Conclusion:

हमने इस vacancy से जुड़े सारी जानकारी को देनेकी कोशिस कि है.अगर अब भी आपको इससे जुड़े कोई सवाल हो तोह आप कमेंट बॉक्स में लिखके हमसे पुच सकते है.

धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top