Sunny Deol is back again with the sequel of Gadar to rock the box office

सनी देओल 22 साल बाद फिर से आ रहे है फिल्म गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस मे धमाल मचाने!

सनी देओल की गदर 2001 मे रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफिस मे न जाने कितने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उसमे सनी देओल ने अपनी एक्शन और धमाकेदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं. हालाँकि सनी पाजी ने और भी कई देस्भक्ति से जुड़ी फिल्मे की है लेकिन गदर ने अलक ही मुकाम बनाया है. फिर से 22 साल बाद सनी पाजी गदर के साथ धूम मचने वाले है. जी हाँ दोस्तों! वैसे तो 2023 मे कई फिल्मे एक के बाद एक रिलीज़ होने के लिए लाइन मे कड़ी है लेकिन दर्शकों को सबसे ज्यादा जिस फिल्म का इंतज़ार है वह है गदर 2.

Sunny Deol is back again with the sequel of Gadar to rock the box office
Sunny Deol is back again with the sequel of Gadar to rock the box office.

सनी देओल 2023 मे 22 साल बाद गदर फिल्म का सीक्वल गदर 2 के साथ बड़े परदे पर दिखेंगे जोकि पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. इस फिल्म के लिए सनी देओल और पुराने गदर मूवी के फैन काफी उत्साहित हैं. गदर फिल्म मे सनी देओल को तारा सिंह और अमीषा पटेल को सकीना के किरदार के रूप मे देखा गया था. जिसमे एक हिन्दुस्तानी देशभक्त और एक पाकिस्तानी लड़की की प्रेम कहानी को दर्शाया गया था.

इसे भी पढ़ें: गदर 2 ऑफिसियल ट्रेलर लीक्ड एक्शन क्लिप सनी देओल 2023

लेकिन गदर 2 की कहानी उसके आगे से शुरू होगी जिसमे तारा और सितारा के बेटे जीते की कहानी पे फिल्म आधारित होगी. हाल ही मे गदर 2 की पहली झलक देखने को मिली जिसमे तारा सिंह यानि सनी देओल एक बैलगाड़ी के पहिए को दोनों हाथों से ऊपर उठाये नज़र आये. सनी पाजी मे 22 साल बाद भी वही जोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है. 2001 के गदर मे उन्होंने नलकूप उखाड़ते हुए दिखे थे और गदर 2 मे वे बैलगाड़ी का पहिया उठाते हुए दिखेंगे.

इसे भी पढ़ें: शाहरुख़ की नयी फिल्म पठान और सनी की फिल्म ग़दर २ का बॉक्स ऑफिस मे होगा कांटे का टक्कर!

गदर 2 मे सनी का पहला लुक काफी वायरल हो रहा है और दर्शकों को देखने की इच्छा काफी प्रबल हो गई है. इतना तो पक्का हो चूका है की गदर 2 फिल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली है. चूँकि यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है की मूवी 26 जनवरी के गणतंत्र के अवसर पर या 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही मे ख़त्म हुई है और इसके प्रमोशन अभी होना बाकि है इसलिए इसके 26 जनवरी मे रिलीज़ होने की संभावना काफी कम है. अगर आप भी सनी पाजी और गदर के फैन है तो गदर 2 के लिए आप कितने एक्साइटेड है हमे कमेंट सेक्शन मे लिखके बताये.

इसे भी पढ़ें: शाहरुख और दीपिका की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top