थुनिवु एक साउथ इंडियन फिल्म है जिसके निर्देशक हैं एच विनोद और फिल्म के मुख्य कलाकार हैं थलाअजीत कुमार. इनके साथ कई सारे बहतरीन कलाकार सुप्पोरिंग रोले मे नज़र आएंगे. यह फिल्म बैंक लूट पर आधारित है और जो पुरे एक्शन से भरपूर है. यह मूवी 11 जनवरी 2023 मे रिलीज़ और सिर्फ एक ही दिन मे इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹30 करोड़ की कमाई कर डाली. जिसमे सिर्फ तमिलनाडु से ही करीब ₹20 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस एक दिन की जबरदस्त कमाई के यह फिल्म रिलीज़ के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूचि मे शामिल हो गयी.
फिल्म थुनिवु ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से करीब ₹2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरी और कर्नाटक मे इस फिल्म की एक दिन की कमाई लगभग ₹3.5 करोड़ हुई है. अगर दुनिया भर से कमाई की बात करें तो थुनिवु ने अबतक कुल ₹42 करोड़ की कमाई की है.
इसे भी पढ़ें: वीरा सिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन
आज इस फिल्म का दूसरा दिन चल रहा है और आज की भी एडवांस बुकिंग काफी ज्यादा हुई है. दुसरे दिन के एडवांस बुकिंग को मद्दे नज़र रखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है की थुनिवु कई सारे रिकॉर्ड को तोडके एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली है. इस फिल्म ने आपने रिलीज़ के साथ ही ₹7.5 करोड़ की एडवांस प्राप्त कर ली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों मे काफी उत्साह है और वे इस फिल्म को फुल पैसा वसूल बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अवतार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 दिन रचा इतिहास
यही कारण है की यह मूवी आज दुसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस और ग्रॉस बॉक्स ऑफिस को मिलकर करीब ₹21 करोड़ के आंकड़े के करीब है. इस तरह इस फिल्म ने शुरुवाती शुरू के दो दिनों मे ही इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस से लगभग ₹50 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹70 करोड़ के आंकड़े को पर कर गई है.
इसे भी पढ़ें: वीरा सिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन का कलेक्शन
उम्मीद की जा रही है की इस सप्ताह भी थुनिवु की बेहतरीन कलेक्शन रहेगी. आपकी इस बारे मे क्या राइ है? इस फिल्म की कुल कमाई कितने करोड़ तक जा सकती है? हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरुर बताये. इस फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे मे जानने के लिए पढ़ें, थुनिवु बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन का कलेक्शन.
इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने शाहरुख खान की पठान ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया