थुनिवु एक तमिल फिल्म है जो सिर्फ दो दिन पहले ही रिलीज़ की गई है और इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. थुनिवु ने इस हफ्ते दर्शकों के दिलो पर राज करते हुए अब तक कई रिकार्ड्स तोड़ चुके हैं और आगे चलके न जाने कितने रिकार्ड्स आपने नाम करने वाले हैं. एच. विनोथ की इस फिल्म के अहम् किरदार अजित कुमार सुब्रमण्यम और उनके साथ अजित कुमार, मन्जू योद्धा, पावनी रेड्डी और समुुथिराकानी ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया.
तमिल भाषा मे बनने वाली इस फिल्म को ओर भी कई भाषाओं मे डब करके रिलीज़ किया गया. यह फिल्म की कहानी बैंक रोबेरी के ऊपर बनी हुई है. फिल्म के जबरदस्त डायलॉग और सुपरहिट एक्शन को लोगो ने खूब पसंद किया. फिल्म ने आपने पहले ही दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹25 करोड़ की कमाई और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹40 करोड़ का आँकड़ा पार करते हुए लगभग ₹42 करोड़ तक हुई है.
इसे भी पढ़ें: थुनिवु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2
दर्शकों के अच्छे प्रतिक्रिया के कारण फिल्म दुसरे दिन भी आपने पहले दिन के अच्छे प्रदर्शन को बरक़रार रखते हुए इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब ₹12 करोड़ और वर्ल्डवाइड लगभग ₹20 करोड़ कर डाला. थुनिवु का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन मे भी काफी अच्छा रहा. तीसरे दिन मे थुनिवु ने लगभग ₹17 करोड़ का इजाफा किया. इस तरह से थुनिवु फिल्म ने सिर्फ 3 दिन मे ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया.
इसे भी पढ़ें: थुनिवु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3
आज थुनिवु फिल्म का चौथा दिन चल रहा है और वीकेंड भी है. अपनी अच्छी कमाई को बरक़रार रखते हुए थुनिवु फिल्म ने आपने चौथे दिन लगभग ₹12 से ₹14 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने तो शुरुआती तीन दिन मे ही ₹100 करोड़ का आँकड़ा पूरा कर लिया अब ऐसा लग रहा है की यह आँकड़ा ₹200 करोड़ तक बहुत जल्द पहुंच जाएगा.
इसे भी पढ़ें: वीरा सिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन
यह इस साल की सुपरहिट फिल्मों मे से एक फिल्म है जो अबतक जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है. यह फिल्म आने वाले दिनों मे और कितना कलेक्शन कर पायेगी और इसका फाइनल कलेक्शन क्या रहने वाला है निचे दिए गए कमेंट सेक्शन मे हमे जरुर बताएँ.ओर भी इसी प्रकार के मनोरंजक इनफार्मेशन के लिए हमारे वेबसाइट के होमपेज पर विजिट करें और हमे यहाँ फॉलो भी करें.