बहुत दिनों से यह खबर सामने आ रही थी कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर साथ मे कोई फिल्म करने वाले हैं. लेकिन बहुत दिनों तक कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आने के कारण प्रसंशक यह उम्मीद छोड़ चुके थे की इनकी कोई फिल्म आने भी वाली है. लेकिन पिछले साल के अंत मे फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के बारे मे ऑफिशियली अनाउंसमेंट किया.
इस फिल्म के टाइटल को शुरू मे छुपके रखा गया था जिसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट मे पर्दा उठ गया. फिल्म का नाम TJMM जिसका पूरा नाम है तू झूठी मैं मक्कार. फिल्म के नाम काफी अजीब लगते हैं लेकिन इस फिल्म के निर्देशक लव रंजन आपने फिल्मों के ऐसे ही अजीब नामों के लिए मशहूर हैं.
इसे भी पढ़ें: फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से श्रद्धा कपूर का बिकिनी लुक!
पिछले साल इस फिल्म के टीज़र देखने को मिले थे उसके बाद से ही प्रसंशकों के मान मे इस फिल्म के बारे मे जानने के लिए काफी उत्साह है. सबसे पहले इस फिल्म के नाम को छुपाया गया जिससे लोगों के मन मे इस फिल्म के बारे मे जानने के लिए जिज्ञासा काफी बढ़ गई थी. लव रंजन द्वारा निर्देशित यह फिल्म लव और कॉमेडी से भरपूर होने वाला है.
इसे भी पढ़ें: Selfiee Movie Trailer Released
TJMM यानि तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के ट्रेलर को आज रिलीज़ कर दिया गया. फिल्म के ट्रेलर मे रनबीर सिंह और श्रद्धा कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाया गया है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है और इसके ट्रेलर को देखकर लगता है की लोग इस फिल्म को काफी पसंद करेंगे. ट्रेलर के अंत मे फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख को भी दर्शाया गया है.
Tu Jhoothi Main Makkaar-TJMM Official Trailer Reviews |Ranbir, Shraddha |Luv Ranjan |Bhushan| #tjmm
तू झूठी मैं मक्कार फिल्म इस साल 8 मार्च को होने वाली है. ऐसा लगता है यह फिल्म इस साल की पहली कॉमेडी फिल्म होने वाली है. अब देखना यह है रनबीर और श्रद्धा की यह जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है. वैसे आपकी TJMM फिल्म के बारे मे क्या राई है, हमे कमेंट सेक्शन मे जरुर बताये. ऐसे ही मनरंजन से जुड़ी ताज़ा ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें.