Tsunami aur Bhukamp a khauf in ilako par

सुनामी और भूकंप का खौफ इन इलाकों पर! 300 किलोमीटर तक जरी किया गया अलर्ट।

Tsunami aur Bhukamp a khauf in ilako par: पिछले रविवार को न्यूज़ीलैंड के नजदीक प्रशांत महासागर मे स्थित एक द्वीप जिसका नाम वानूआतू है, एक तिब्र भूकंप महसूस किया गया है। इस भूकंप की तीब्रता लगभग 7.0 थी और जिसकी वजह से वह रहने वाले नागरिक काफी डरे हुए है। इस तिब्र भूकंप के बाद समुद्र के आस पास के इलाकों मे सुनामी की अलर्ट जरी कर दी गई है। एक सर्वे के दौरान पाया गया की भूकंप का केंद्र पोर्ट ओलरी से करीब लगभग 25 किलोमीटर दूर था। सर्वे के दौरान यह भी पता चला है की उसकी गहरे लगभग 28 किलोमीटर था। 

हालत को मद्दे नज़र रखते हुए पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने 300 किलोमीटर के दायरे मे अलर्ट जारी कर दिया है। क्योंकि इसके चपेट मे आने पर जीवन के लिए खतरा बन सकता है।



इन इलाकों पर भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा है! (Tsunami aur Bhukamp a khauf in ilako par)

भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा दक्षिण प्रशांत महासागर मे स्थित वानुअतु द्वीप मे है। इस द्वीप मे लगभग 334,506 लोग जीवन-यापन करते हैं और यहाँ पर प्राकृतिक आपदा का खतरा हमेशा बना रहता है।

Tsunami aur Bhukamp a khauf in ilako par
Tsunami aur Bhukamp a khauf in ilako par

इस द्वीप मे लगभग 8 से 10 ज्वालामुखी हमेशा सक्रिय रहते हैं सिर्फ यही नहीं, यहाँ नियमित रूप से चक्रवात और भूकंप आते रहते हैं। इसमें शामिल होने वाले देशों मे न्यूजीलैंड, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भी कई देश शामिल है।



इस खौफक सुनामी से बचने के उपाई।

सुनामी से बचने के लिए सबसे पहले अलर्ट जरी किए गए इलाकों से तुरंत दूर हो जाए। मौसम से जुड़ी ख़बरों के लिए हमेशा सजग रहें और सुनामी चेतावनी तंत्र पर अपना ध्यान अवश्य रखें। जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो सबसे पहले पशु पक्षियों को पता चल जाता है इसलिए उनके गतिबिधियों पर नज़र रखें। भूकम और सुनामी का दर समुद्रीय तटवर्ती इलाकों मे बसे नगर के लिए हमेशा बना रहता है। इसलिए अगर आप ऐसे स्थानों मे बसे हुए हैं तो हमेशा इन प्राकृतिक आपदाओं के लिए सजग रहें।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top