Veera Simha Reddy Box Office Second Day Collection

वीरा सिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन का कलेक्शन | Veera Simha Reddy Box Office Second Day Collection.

वीरा सिम्हा रेड्डी एक साउथ इंडियन एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 मे रिलीज़ किया गया. इस फिल्म के निर्देशक गोपीचंद माली नैनी है और फिल्म के मुख्य कलाकार है नंदमुरी बालाकृष्णन और श्रुति हसन. यह फिल्म 70 करोड़ के बजट पर बनी है जिसे दुनिया भर के 1800 स्क्रीन पर दिखायेंगे जाएँगे. फिल्म के रिलीज़ होते ही इसने वह कलेक्शन किया जिसकी उम्मीद किसीने नहीं की थी. आपको बता दें सर बालाकृष्णन की यह अब तक की सबसे बड़ी हित फिल्म है इससे पहले इनकी पिछले साल की फिल्म अखंडा उनके उनकी टॉप फिल्म थी. वीरा सिम्हा रेड्डी ने पहले दिन मे ही जो धमाल मचाया इससे यही लगता है की कई रिकार्ड्स बहुत जल्द टूटने वाले हैं.

Veera Simha Reddy Box Office Second Day Collection
Veera Simha Reddy Box Office Second Day Collection

सर बालाकृष्णन के पिछले साल की फिल्म अखंडा की बहतरीन सुरुवात हुई थी लेकिन इनकी इस साल की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी ने अपनी ओपनिंग मे अखंडा को बहुत पीछे छोड़ दिया. यह फिल्म सर बालाकृष्ण की अब तक की करियर बेस्ट बन चुकी है. वीरा सिम्हा रेड्डी ने पहले दिन मे इंडियन बॉक्स ऑफिस मे ₹32.5 करोड़ का कलेक्शन किया वही अगर फर्स्ट ग्रोस कलेक्शन की बात करें तो लगभग ₹38 करोड़ का रहा.

इसे भी पढ़ें: वीरा सिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन

अगर बात करें दुनियाभर यानि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो पहले ही दिन वीरा सिम्हा रेड्डी के पहले दिन की कमाई करीब ₹50 करोड़ के आस-पास रहा जो की माननीय नंदमुरी बालाकृष्णन जी का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन रहा है. यह तो था फिल्म के पहले दिन का हाल-चाल.

लेकिन अगर वीरा सिम्हा रेड्डी फिल्म के दुसरे दिन के performance की बात करें तो वह पहले दिन के मुकाबले बहुत ज्यादा घाट चूका है. हालाँकि पहले दिन के कलेक्शन को ध्यान मे रखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था की फिल्म के दुसरे दिन का कलेक्शन भी बहुत अच्छा रहेगा लेकिन दुसरे दिन का नतीजा बिलकुल बिपरीत रहा. वीरा सिम्हा रेड्डी के दुसरे दिन मे साउथ इंडियन सुपरस्टार चिरंजीवी की फ़िल्म वॉल्टेयर वीरैय्या को रिलीज़ किया गया जिसके चलते वीरा सिम्हा रेड्डी फिल्म के लिए स्क्रीन कम कर दिया गया. वीरा सिम्हा रेड्डी के कलेक्शन मे कमी आने का यह एक बड़ा कारण हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: अवतार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 दिन रचा इतिहास

अगर बात करे वीरा सिम्हा रेड्डी के दुसरे दिन के कलेक्शन की तो इस फिल्म ने दुसरे दिन मे इंडियन नेट कलेक्शन ₹12.5 करोड़ और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन ₹15 करोड़ का किया है. अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वीरा सिम्हा रेड्डी ने दुसरे दिन मे ₹20 करोड़ का दुनियाभर से कलेक्शन किया है. यानि अगर इन दो दिनों के वीरा सिम्हा रेड्डी के कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म का इन्डिया नेट कलेक्शन ₹45 करोड़, इंडिया ग्रोस कलेक्शन ₹53 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग ₹70 करोड़ रहा.

इसे भी पढ़ें: थुनिवु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुसरे दिन मे

हालाँकि फिल्म दुसरे दिन मे वह कमी नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही है लेकिन इस सप्ताह का अभी वीकेंड यानि शनिबार और रविवार अभी बाकि है जिसमे अच्छी कमी होने के आसार है. फिल्म के अच्छे स्टोरी और अभिनेताओं के अच्छे एक्टिंग को देखते हुए यह कहा जा सकता है की अगले सप्ताह मे एक फिल्म बड़ी ही आसानी से ₹100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. क्या इस फिल्म का कलेक्शन अगले हफ्ते ₹100 करोड़ के आंकड़े को छु पायेगी या नहीं, इस बारे मे आपकी क्या राइ है कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताएँ.

इसे भी पढ़ें: थुनिवु बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन  का कलेक्शन

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top