YouTube Channel Kaise Monetize Hogi

Naye Rule Ke Hisab Se YouTube Channel Kaise Monetize Hogi? New Rules

अगर आप एक youtuber हैं और आपका चैनल अगर अभी तक monetize नहीं हुआ है, आपके मन में हमेसा सवाल आता होगा; YouTube Channel Kaise और कब  Monetize Hogi? Youtube Channel को monetize kaise kare? तो फिर आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, क्युकि आपको यहाँ पूरी जानकारी दि जायेगी. 

आप में से बहुत लोग जानते होंगे की पहते Youtube चैनल को monetize करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. पहले के criteria के हिसाब से एक नए youtuber को काफी wait करना पड़ता था.

लेकिन अभी youtube के new terms और conditions के हिसाब से काफी बदलाव देखने को मिलते हैं. अभी एक youtube चैनल को monetize करने के लिए कम से कम 1000 subscribers और साथ ही साथ 4000 घंटा watch टाइम होना जरुरी है. वही अगर youtube shorts की बात करे तो उसका क्रोतेरिया भी काफी काम कर दिया गया है. 

नए नियमों के अनुसार, एक नया यूट्यूबर बहुत जल्द अपने चैनल को monetize कर सकता. आइये जानते हैं youtube चैनल को जल्द monetize करने के लिए किन किन बातों का हमे ध्यान रखना जरुरी है…



YouTube Channel Ko Jaldi Monetize Karne Ka Tarika | यूट्यूब चैनल को जल्दी मोनेटाइज करने का तरीका

YouTube Channel Kaise Monetize Hogi: दोस्तों  जब हम पहली बार कोई यूट्यूब चैनल बनाते है, तो हमे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन जो हमे सबसे मुश्किलों वाला काम लगता है वो है 1000 सब्सक्राइबर और 4000 watch टाइम को पूरा करना. लेकिन हम आपके साथ शेयर करेंगे की आखिर हमने कैसे इन सारी मानदंड को कैसे पूरा किया.

YouTube Channel Kaise Monetize Hogi
YouTube Channel Kaise Monetize Hogi?

अगर आप भी अपना youtube चैनल को जल्द से जल्द monetize करना चाहते है तो निम्नलिखित points को गौर से पढ़े:

  • किसी भी काम को सफल बनाने के लिए सबसे अहम् छेज़ जो है वो है मेहनत. अगर आप पूरी मेहनत से काम करेंगे तोह आपको success जरुर मिलेगी. इसलिए youtube चैनल में आपको रregular पोस्ट डालना पड़ेगा. 
  • चैनल को जल्दी monetize करने के लिए Post में consistant रहना जरुरी है.
  • कोई एक nich के ऊपर फोकस करे और उसपर regular विडियो बनाए.
  • कोई ऐसा nich चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो या आप जिसमे आप comfortable feel करते हो.
  • आप के चुने हुए nich से जुड़े viral topics को टारगेट करें. ऐसा करने से आपके views और subscribers जल्द से जल्द बदने के chances रहेंगे.

ऊपर दिए गए सरे points को और बिस्तार्पुर्वक समझने के लिए आर्टिकल को पढ़ना जारी रखे.



Eligibility Criteria To Monetize YouTube Channel

Eligibility Criteria For YouTube Videos1000 Subscribers and 4000 hours of Watch Time
Eligibility Criteria For YouTube Shorts1000 Subscribers and 1 Cr Views during 90 days
Monetizing Network Google Adsense
Policies For YouTube Channel MonetizationMonetization Policies
Eligibility Criteria To Monetize YouTube Channel



YouTube में Monetization तक का सफ़र तय करने के लिए सबसे पहले क्या जरुरी है?

Youtube में Monetization तक का सफ़र तय करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Youtube चैनल का होना जरुरी है. अगर YouTube पे आपका पहले से चैनल है तोह बहुत अच्छा नहीं तो एक नया चैनल बना लें. सबसे पहले आपको 1000 subscribers और 4000 घंटा watch टाइम को पूरा करना होगा.

क्यूंकि जब तब आप यह मानदंड (criteria) पूरा नहीं करेंगे तब तक आपका चैनल monetize नहीं होगा और आपकी इनकम भी google adsense से नहीं होगी.



Consistency Jaruri Hai | कंसिस्टेंसी जरुरी है

अगर आप अपना Youtube चैनल जल्द से जल्द monetize करना चाहते है तो फिर आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. आपको अपने चैनल पे रेगुलर विडियो पोस्ट डालना पड़ेगा ताकि views आती रहे. जितने ज्यादा views ऐयेंगे अतना ज्यादा आपका चैनल लोगो को बाकि YouTube viewers के पास display होगा. इससे आपके चैनल पे subscribers बढ़ने के chances भी ज्यादा हो जायेंगे.



YouTube Pe Monetization Ka Sabse Asan Tarika | यूट्यूब पे मोनेटाइजेशन का सबसे आसान तरीका

अभी फ़िलहाल वर्तमान मे YouTube channel को monetize करना काफी आसान हो गया है. अगर आप किसी trending टॉपिक के ऊपर फोकस करके उसपर रेगुलर विडियो बनाते हैं तो फिर आपकी विडियो viral होने के chances ज्यादा होंगे. इससे आपको ज्यादा views मिलेंगे और subscribers भी बढ़ेंगे. इससे आपका monetization का criteria पूरा हो जाएगा और फिर आपकी  earning स्टार्ट हो जायेगी.



YouTube Shorts Channel Ko Monetize Karne Ka Tarika

अगर आप अपना YouTube shorts चैनल को monetize करना चाहते हैं तो आपके चैनल पर 90 दिनों के अंदर 10 million यानि 1 करोड़ views और 1000 subscribers होना होगा. जब भी आप 90 दिनों के अंदर ये criteria पूरी कर लेंगे आपका चैनल YouTube के तरफ से monetize कर दिया जाएगा. उसके बाद अगर आप चाहें तो उस चैनल पर long video बनाकर ज्यादा कमाई कर पाएंगे.

क्या आप जानते हैं, जिस तरह से यूट्यूब वीडियोस के लिए यूट्यूबर को उसी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स को भी अवार्ड्स मिलते हैं.



अगर आप अपने YouTube चैनल से ज्यादा दिनों तक बिना किसी रुकावट के कमाई करना चाहते है, तो इन चीज़ों को जरूर ध्यान मे रखें.

ज्यादा दिनों तक बिना किसी problem के चैनल को ज्यादा दिनों तक बनाये रखने के लिए सबसे जरुरी जो चीज़ है वह है Unique Content. अगर आपका Content Unique है तोह फिर आपको tension लेने की कोई जरुरत नहीं है. लेकिन क्या है यह Unique Content? यूनिक कंटेंट का मतलब हुआ, जो कंटेंट आप तैयार कर रहे हैं वोह किसी और से कॉपी किया हुआ न हो. जैसे; आप जो विडियो YouTube पे अपलोड करते हैं उसका विडियो या ऑडियो और के चैनल से कॉपी किया हुआ न हो. 

अगर आपका चैनल नया है और monetize भी नहीं हुआ है तोह फिर इन उपरोक्त बातों को ध्यान में रखना ज्यादा जरुरी है. अगर आप दुसरे चैनल के कोई विडियो को फ़िल्टर लगाके भी उसे करते हैं तो पर भी आपका कंटेंट used content माना जाएगा. क्युकि youtube पे बहुत सरे algorithm काम करते हैं जिससे उन्हें पता इसकी जानकारी मिल जाति है. इससे आपके चैनल के monetization में problem आसक्ति है.



YouTube Channel Monetization se Kuch FAQs:

1. 2023 मे YouTube Channel का Monetization कैसे होगा?

2023 मे Youtube चैनल का Monetization तब होगा जब 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा कर लेंगे. YouTube shorts Monetization के लिए 1000 subscribers और 10 million views 90 दिनों के अंदर होना होगा.



2. YouTube चैनल Monetization से इनकम कैसे Generate होता है?

YouTube चैनल monetization के लिए गूगल एडसेंस का id बनाना पड़ता है. जिससे विडियो पर बिज्ञापन दिखाए जाता है और उन्ही बिज्ञापनो से जो revenue generate होता है उसी से इनकम होती है.



3. एक YouTube चैनल से 1 महीने मे कितनी कमाई की जा शक्ति है?

वैसे तो एक महीने मे कितनी अर्निंग होती हा यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है लेकिन फिर भी कई करोड़ रुपये एक YouTube चैनल से अर्निंग की जा सकती है. अगर आप भी पूरी महनत और लगन से काम करेंगे तो आप भी Youtube चैनल से करोड़ो कमा पाएंगे.

पढ़े: Instagram Followers Isliye Kam Ho Rahe Hain | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स इसलिए कम हो रहे हैं.



निष्कर्ष:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने YouTube चैनल  मोनेटाइजेशन से जुड़ी तमाम चीज़ों को कवर करने की कोशिस की हैं. अगर आपके मन मे अब भी YouTube के मोनेटाइजेशन से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये पुच सकते हैं. अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो, अपने परिजन और दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें.  ऐसे ही और रोचक जानकारियों के लिए हमारे बाकी आर्टिकल्स को अवष्य पढ़े. 

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top