Youtube Shorts Award Kaise Aur Kab Milta Hai

Youtube Shorts Award Kaise Aur Kab Milta Hai? यूट्यूब शॉर्ट्स अवार्ड कैसे और कब मिलता है?

नमस्कार दोस्तों! एक बार फिर नए और इन्तेरेस्तिंग टॉपिक के साथ आपके सामने हाज़िर हुए हैं. TikTok मे short विडियो की लोकप्रियता के बाद youtube ने भी youtube शॉर्ट्स जारी किया, जिसकी लोकप्रियता बर्तमन में काफी ज्यादा बढ़ गयी है. आजकल लोग लॉन्ग videos से ज्यादा youtube shorts को prefer करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि youtube शोर्ट से अवार्ड भी मिलते है? जी हाँ दोस्तों! शोर्ट विडियो creators को भी award मिलते है. लेकिन Youtube Shorts Award Kaise Aur Kab Milta Hai इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.



Youtube shorts Award akhir hota kya hai?

यूट्यूब शॉर्ट्स अवार्ड कैसे और कब मिलता है यह जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि Youtube shorts Award akhir hota kya hai? 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे, जिस तरह से youtube video creator को विडियो बनाने के लिए play buttons मिलते है ठीक उसी प्रकार शोर्ट विडियो क्रिएटर्स को मोटीवेट करने के लिए youtube award देना शुरु का दिया है. 

लेकिन youtube long विडियो creators को जैसे subscribers के base पर play button दिए जाते है उस प्रकार की कोई criteria youtube shorts क्रिएटर्स के लिए नहीं है. 

आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें ताकि आपके मन में कोई शंका रहे…

क्या आपका YouTube चैनल monetized हैं? अगर आपका जवाब, ना है, और आप पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं, तो फिर आप पढ़े, ”Naye Rule Ke Hisab Se YouTube Channel Kaise Monetize Hogi?



Youtube Shorts Award Kaise aur kab milta hai? यूट्यूब शॉर्ट्स अवार्ड कैसे और कब मिलता है?

दोस्तों आप सबको तो जानते ही हैं कि youtube shorts का भारत में कितना क्रेज़ चल रहा है. इसमें youtuber 10 सेकंड से 1 मिनट का विडियो बनाते है और लाखो-करोड़ों मे ट्रैफिक अपने चैनल में drive करवाके अच्छी खासी इनकम generate करते हैं. 

अगर आप भी youtube shorts पर काम कर रहे हैं या फिर काम करना चाहते हैं तो फिर आपको यह जानना चाहिए की youtube shorts award kaise aur kab milta hai? 

Youtube Shorts Award Kaise Aur Kab Milta Hai
Youtube Shorts Award Kaise Aur Kab Milta Hai?

यूट्यूब मे जिस तरह 100k subscribers पूरा होने के बाद silver play button, 1 million subscribers के बाद gold play button, और 10 million के बाद diamond play button award के रूप में दिया जाता है, youtube shorts award के लिए ऐसी कोई मानदंड (criteria) नहीं है.

अगर आपके चैनल अगर सिर्फ  10 से 15 हज़ार subscribers ही हैं, और अगर आप सोच रहे है कि यह award मिलना आपके लिए असंभव है, तो फिर आप गलत हैं. आपके लिए खुसखबरी है की youtube ने ऐसा कोई मानदंड नहीं रखा है. Award मिलने से यूट्यूबर्स का होसला बढ़ेगा शायद यही सोचकर youtube ने ऐसा किया. लेकिन इसके लिए Youtube Shorts Award पाने के लिए आपको इनके नियम और शर्तें (terms and conditions) के बारे मे जानना होगा. अगर आपके चैनल का परफॉरमेंस बहुत अच्छा है और millions में views आते हैं, तभी आपको youtube shorts award मिलेगी.

पढ़े: Instagram Followers Isliye Kam Ho Rahe Hain | इंस्टाग्राम फॉलोअर्स इसलिए कम हो रहे हैं.



Youtube Shorts Award lene ke liye apko kya karna hoga? यूट्यूब शॉर्ट्स अवार्ड लेने के लिए आपको क्या करना होगा?

Youtube Shorts Award लेने के लिए इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना बहुत जरुरी है:

1. अच्छी विडियो बनाये: अगर आप अच्छी विडियो बनाते हैं और आपके चैनल में millions में views आते हैं तोह फिर आपको यह award मिलने की सम्भावना बहुत ज्यादा है.

2. यह award में eligible होने के लिए इस बात का ध्यान रखे, की आप कोई copid कंटेंट का इस्तेमाल न करते हों या फिर आपके चैनल पे कोई कॉपी राईट जैसा स्ट्राइक न लगा हो.  

पढ़े: 3 Highest Paying Jobs in India in 2023 | २०२३ में भारत में ३ सबसे अधिक वेतन वाली नौकरियां

निष्कर्ष:

दोस्तों आपने इस आर्टिकल मे जाना Youtube Shorts Award Kaise Aur Kab Milta Hai? अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन मे है, तो आप कमेंट section मे अपना प्रश्न लिखकर हमसे पुच सकते हैं, हम आपकी सही जानकारी देने की पूरी कोशिस करेंगे.

धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top