Shares worth Rs 6 crossed Rs 1900. What is the secret behind this

६ रुपये के शेयर्स चला गया १९०० रुपये के पार. क्या है इसके पीछे का राज़?

नमस्कार दोस्तों! आजके इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है! आज जिस कंपनी के बारे में इस आर्टिकल में हम जिक्र करने जा रहे हैं, उस कपानी में पिछले १० सालों में लगभग ३० हज़ार प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. क्या है इस कंपनी का नाम और किन कारणों से हुई इनके शेयर्स में इतनी बढ़ोतरी? चलिए बिस्तार्पुर्वक इस कपानी के बारे में जानते हैं.

इस कंपनी का नाम है जेबीएम ऑटो (JBM Auto). ऑटो और बस बनाने वाली इस कपानी के शेयरों में इन दिनों काफी तेज़ी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इस कंपनी में लगभग १२ प्रतिशत की तेज़ी के साथ १९२४.८५ रुपये तक पहुँच गया है. यह एक साल के अन्दर JBM Auto के शेयरों का नया all time high है. अगर आंकड़ों की बात करें तो यह शेयर पिछले १० सालों में ३० हज़ार प्रतिशत से भी ज्यादा उछाल प्राप्त कर चूका है. शुरुआत के दिनों में इन शेयरों की कीमत लगभग ६ रुपये के आस-पास थी जो १० सालों के अंतराल में १९०० के पार पहुँच गया है.

कंपनी को मिला है ५००० इलेक्ट्रिक बस बनाने का आर्डर

JBM Auto के पास कुल मिलाकर ५००० इलेक्ट्रिक बसें तैयार करने का आर्डर आया है. इनमे से २००० इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी कंपनी २०२४ में करेगी और बाकी के बसों की डिलीवरी अगले साल की जाएगी. इस बात का खुलासा एनडीटीवी की एक रोपोर्ट में की गयी है.

Shares worth Rs 6 crossed Rs 1900. What is the secret behind this
Shares worth Rs 6 crossed Rs 1900. What is the secret behind this?

JBM Auto कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन निशांत आर्या ने बताया की उन्होंने पिछले कुछ महीनों में स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी में बहुत कम समय में बसों की डिलीवरी की थी और यह उनका एक अहम् प्रोजेक्ट था. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की वे सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके दुनियाभर में इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी के लिए काम कर रहे हैं.

इसी प्रकार की और भी जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top