Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours

Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours | सिर्फ 4 घंटे काम करके Paytm से रोजाना कमाएं 1000 रुपये

Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours: दोस्तों हम एकबार फिर earning से जुड़ी एक और आर्टिकल के साथ हाज़िर हुए हैं. अपने अपनी पूरी जिन्दगी में कभी न कभी Paytm को Use जरूर किया होगा और वर्तमान में ऐसे बहुत सरे लोग होंगे जो Paytm का use हर रोज़ कर रहे होंगे. चाहे Mobile Recharge, Electricity Bill, Gas Booking, Movie Ticket Booking, या Money Transfer, अपने कभी न कभी इन कामों में से किसी न किसी काम के लिए Paytm का use जरूर किया होगा या फिर कर रहे हैं.

Generally हम सभी Paytm का Use पैसे खर्च करने में या फिर पैसों के लेन-देन में करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है की इसी Paytm का इस्तेमाल करके आप रोजाना 1000 रुपये या उससे ज्यादा का income कर सकते है? 

जी हाँ दोस्तों! Paytm हमे recharge, bill payemnt और money transfer के साथ-साथ रोजगार करने का भी अवसर प्रदान करता है. लेकिन वह कौन से तरीके हैं जिनके जरिये हम और आप Paytm से रोजाना 1000 रुपये कम सकते है? जानने के लिए इस अर्तिले में बने रहे और अंत तक पढ़ें!

Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours

Credits: @SharadLoot

How To Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours?

वैसे तो Paytm से बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप Paytm से इनकम कर सकते है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको 2 तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप रोजाना 1000 से 1500 रुपये तो आराम से कम लेंगे अगर आप मन लगाकर रोज़ सिर्फ 3 से 4 घंटा काम करते हैं. 

Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours
Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours

1. Work As A Paytm Service Agent

Paytm से पैसा कमाने का पहला तरीका है Paytm का PSA work. PSA का full form है Paytm Service Agent. आप Paytm का service agent बनकर daily के 500, 1000, 1500, या उससे ज्यादा की earning daily 3 से 4 घंटे काम करके प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले Paytm PSA Official Page पर जाना होगा.

PSA के page पर जाने के बाद आप सभी को एक Training provide कराई जाएगी. Training को complete करने के बाद आप चाहे तो Full Time या Part Time काम करके Paytm से कम सकते हैं. इस काम के लिए आपके पास कोई Degree mandatory नहीं है. अगर आपके पास कोई Vehicle है तो आसानी से इस काम को कर पायेंगे और अगर आपके पास vehicle नहीं है तब भी आप इससे पैसे कम सकते हैं. 

लेकिन Vehicle रहने से आप अपने समय की बचत कर पाएंगे और कम समय के लिए काम करके ज्यादा पैसे कमा पाएंगे. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे,  Paytm Service Agent के रूप में आपको कौन-कौन से काम करने पड़ेंगे?

Paytm Service Agent के रूप में काम करने के लिए Paytm के तरफ से आपको कुछ Data Provide किये जाएँगे. जिसमे आपको work और shop location बताया जायेगा. डाटा में बोला जायेगा की आपको कौन से एरिया इ particular शॉप में जाना है और वह पर Paytm का बार Bar Code लगाना है या Sound Box लगाना है.

तो आप लोगों को वहाँ जाकर उसको install करना रहेगा और उसके लिए Paytm आपको पैसे देगा. इसके अलावा Paytm आपको कुछ-कुछ area में भेजेगा जहाँ पर Paytm Available नहीं है, आपको वहाँ जाकर, वहाँ के लोगो को Paytm के services के बारे में जागरूक करना होगा, इसके फायदे बताने होंगे और उनको Paytm Sound Box, Barcode इत्यादि लेने के लिए convince करना होगा. इसके लिए Paytm आपको अच्छा-खासा comission देगा.

इस काम को करने के कुछ छोटे-छोटे शर्ते है जैसे कि:

  • आपकी आगे 18 से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास एक Android Smartphone होनी चाहिए और आपको Communication और Networking Skills अच्छी होनी चाहिए, यानी आपके बात करने का तरीका अच्छा हो और आप लोगों के साथ सही ढंग से बात कर पाए.

लेकिन इससे पहले Paytm के तरफ से एक Webinar होगा जिसमे आपको Work से Related सबकुछ सिखाया जायेगा.

How To Apply For Paytm Service Agent?

Paytm Service Agent बनने के लिए निचे दिए गए Points को फॉलो करें:

  • Paytm Service Agent बनने के लिए सबसे पहले PSA Official Website पर जाकर Apply बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद वहाँ पूछे गए सारे options को सही से fill-up करने के बाद नीचे दिए गए Submit option पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Paytm आपको खुद contact करेगा और आगे क्या-क्या करना है सबकुछ की जानकारी Provide करेगा.

Recommended: क्या आप बिना किसी दौड़-धूप के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है? अगर हाँ, तो हमर यह आर्टिकल एकबार जरूर पढ़ें; Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Without Investment?

2. Paytm Refer and Earn Program

Paytm अपने users को Refer and Earn का option provide करता है जिसके जरिए कोई भी Paytm user अपने referal लिंक से किसी को Paytm में join करके income कर सकता है. इसके लिए निचे दिए गए steps को follow करें:

a. सबसे पहले अपने Paytm app को open करें.

b. उसके बाद आपको Dashboard पर Refer and Win का एक option दिखाई देगा. जैसे की निचे दिए गए Image पर दर्शाया गया है. Refer and Win option पर क्लिक करें.

Paytm Referral Income
Paytm Referral Income

c. अब आपको अपना referral link शेयर करने का option दिखाई देगा. आप इस लिंक को Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram और भी बहुत सारे Social Media Platforms पर शेयर करके लोगो को Paytm पर ज्वाइन करा सकते है.

d. आपके लिंक से Paytm पर join करने के बाद जब कोई उसमे बैंक अकाउंट को लिंक करके पहली बार Transaction करेंगे या किसीको पैसे Transfer करेंगे तो आपको Referral Income आपके Bank Account में Credit हो जायेगा. Paytm में अभी कुछ Special Offer चल रहे है. जिसके कारण अगर आप अभी अगर किसीको Refer करते है तो आपको 151 रुपये प्रति referral का मिलेगा.

e. यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप जितनी मर्जी उतने लोगो को Refer करके पैसे कम सकते है.

Paytm से earning के और भी कई सारे तरीके है उसे जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल एकबार जरुर पढ़ें; “Paytm Se Paise Kaise Kamaye?

Conclusion (निष्कर्ष): 

इस आर्टिकल में आपने पढ़ा, सिर्फ 4 घंटे काम करके Paytm से रोजाना 1000 रुपये कैसे कमाएं जा सकते हैं? (How To Earn Daily 1000 rupees From Paytm just for working 4 hours?) उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद एय होगा. अपनी राई हमे कमेंट में लिखकर जरूर बताये. 

धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top