Table of Contents
नमस्कार दोस्तों! उम्मीद करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे! क्या आप सर्च इंजन या यूट्यूब पे आप सर्च कर रहे हैं e shram card ka paisa kaise check kare? या फिर ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? और आप सही सही और पूरी जानकारी पाने के लिए परेसान हैं, तो फिर दोस्तों आपको अब और परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है. क्यूंकि इस आर्टिकल पे आपको आपको पूरी जानकारी मिलेगी.
पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये?
इस योजना के तहत स्रामिकों को पेंशन इन्सुरेंस मिलने कि बात है. इस योजना के तहत हर महीने एक हज़ार से तिन हज़ार रुपये मिलने की बात है. अगर आप भी sram card बनवाना चाहते है तो फिर आप ई श्रम के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने नजदीकी सेवा केंद्र में ऑनलाइन बनवा सकते हैं.
ई श्रम कार्ड बनवाने के फायदे
ई श्रम कार्ड के कई फैयदे है. ई श्रम कार्ड के अंतर्गत लाभार्थी के साठ साल उम्र पुरे होने जाने पर तीन हज़ार रुपये प्रदान की जाति है. सिर्फ यही नहीं, लाभार्थियों को सरकार के तरफ से दो लाख रुपये तक की बिमा प्रदान की जायेगी.
Note: ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सोलह साल और अधिकतन चालीस होनी चाहिए.
इस योजना के तहत किन नागरिकों को लाभ मिल सकता है?
किसानों का नाम इस सूची में सबसे आगे है. इसके अलावा मछलीपालन, नौकर, सफाई कर्मी, बुनकर, मजदुर, आदि इस सूची में शामिल हैं. इस योजना के तहत आपको श्रमिको से कम से कम पचपन रुपये से 200 रुपये तक जमा करवाने होंगे. इस बात का ध्यान रखे की आप जितनी राशि जमा करेंगे उतनी ही राशि सरकार आपके खाते में दाल देगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर श्रमिक की इयु सिर्फ अठरा वर्ष है तो उसे सिर्फ पचपन रुपये रुपये प्रति माह भुगतान करना पड़ेगा और अगर श्रमिक की आयु चालीस है तोह उन्हें दो सौ रुपये प्रति माह जमा करने पड़ेंगे.
इस कार्ड की एक खास बात यह है की यह बैंक डेबिट card की तरह होता है. यह card बारह अंक का होता है और इन्हें लगभग सभी प्रकार के लेनदेन में उपयोग किया जा सकता है.
e shram card ka paisa kaise check kare mobile se?
अगर आपको ई श्रम कार्ड का पैसा चेक में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है यह आप ई श्रम कार्ड का पैसा चेक नहीं कर पा रहे है, तो फिर यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कैसे आप आसानी से अपने ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से ही चेक कर पायेंगे.
निचे दिए गए सरे steps को एक एक करके check करे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल शक:
Step 1: सबसे पहले आप अपने mobile पे pfms app को अपने मोबाइल पे रख ले, जो कि बहुत ही आसानी से आपको google play store और app store मे मिल जायेंगे.
Step 2: उसके बाद आप अपने मोबाइल पे pfms app को ओपन करें.
Step 3: App के dashboard मे आपको ”Know your payment” का option मिलेगा, उसे ओपन करें.
Step 4: अब आप अपना बैंक चुने (जिस बैंक को आपने ई श्रम के लिए registered करते वक़्त apply किया था.)
Step 5: अब आप अपने सही बैंक अकाउंट नंबर को कन्फर्म करें.
Step 6: अब आपको सही capcha या OTP डालना होगा.
Step 7: अब यहाँ पे आपको आधार कार्ड से लिंक किये हुए mobile नंबर को डालना है.
Step 8: अब यहाँ पे आपको एक pdf फाइल मिलेगा.
Step 9: अब उस pdf को ओपन करके आप अपने e shram card ka paisa check कर सकते हैं.