IPL Live Stream FREE 2023

Good News For Cricket Lovers | IPL Live Stream FREE 2023

IPL Live Stream FREE 2023: Indian Premier League यानि IPL एक ऐसा मुकाम हासिल कर चुकी है जिसे अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर एक देश के क्रिकेट प्रेमियों की पसंद बन चुकी है. वैसे तो भारत में IPL की ऑनलाइन streaming करने के subscription charges लगते थे लेकिन इस बार आप IPL अपने मोबाइल पर बिलकुल मुफ्त आनंद ले सकेंगे. सबसे अच्छी बात यह है की IPL के प्रामाणिक मंच इसकी अनुमति दे रही है.

IPL Live Stream FREE 2023
IPL Live Stream FREE 2023

देश के सभी क्रिकेट प्रेमी यह तो जानते ही है की IPL 2023 कब से शुरू है और कब तक चलेगी लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते की वे इस फ्री में कैसे अपने फ़ोन पर देख पाएंगे. ज्यादातर लोग Google पर यह सर्च कर रहे हैं की IPL Live Stream FREE 2023 कैसे देखें? अगर आप भी इस बात से परेशां हैं तो फिर आपकी परेशानी हुई ख़त्म क्योंकि हम इस लेख में IPL को FREE में stream करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.

Credits: @SUHAILYTR

दोस्तों, IPL का प्रसारण पिछले कुछ सालों से भारत में Star Sports Network और ऑनलाइन Live Stream Hotstar करता चला आ रहा है. आजकल ज्यादातर लोग अपने फ़ोन से ही मैच का आनंद लेना पसंद करते हैं लेकिन Hotstar ने पिछले कुछ सालों से आईपीएल का टेलीकास्ट मुफ्त में कराना बंद कर दिया है और IPL का लुफ्त अपने फ़ोन परुथाने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देने पड़ते थे. जो हर तरह के उपभोगताओं के लिए संभव नहीं हो पाता था.

IPL Live Stream FREE 2023

लेकिन 2023 में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुश खबरी निकलकर सामने आ रही है. इसबार IPL के सारे मैचों के Live Stream करने का कमान Jio ने संभाला है. आप सभी क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट का सीधा प्रसारण अपने फ़ोन पर Jio Cinema App और Jio Cinema के official वेबसाइट पर बिलकुल FREE में देख पाएंगे.

Apne Phone Par IPL dekhne ke Tarike

आप बड़ी ही आसानी से अपने फ़ोन पर IPL के सारे मैचों का आनंद ले सकते है. इसके लिए आपको बस कुछ आसान Steps को फॉलो करना है, जो इस प्रकार हैं:

  • अपने फ़ोन पर Jio Cinema App, Play Store या App Store से डाउनलोड करें!

  • अगर आप Android user है तो Play Store से और अगर आप iPhone user हैं तो App Store से Jio Cinema App को डाउनलोड करके अपने फ़ोन पर इनस्टॉल कर सकते हैं.

  • याद रखें इसके अलावा अन्य किसी भी प्लेटफार्म से Jio Cinema App को डाउनलोड न करें.

  • अपने फ़ोन पर Jio Cinema एप को install करने के बाद एप को open करके आप IPL बिलकुल FREE में देख पाएंगे.

  • लेकिन अगर आप अपने फ़ोन पर Jio Cinema एप को install किये बिना भी आईपीएल का मज़ा लेना चाहते है, उसके लिए भी बिकल्प उपलब्ध है. इसके लिए आप अपने फ़ोन के Browser पर Jio Cinema के official website पर visit करके भी आईपीएल के सारे मैचों का आनंद जे पाएंगे.

  • Jio Cinema Official Website पर Visit करके आप अपने Computer या Laptop पर भी IPL Live Stream 2023 देख सकते हैं.

  • Jio Cinema से न केवल आईपीएल मुफ्त में देखा जा सकता है बल्कि बहतरीन picture quality भी प्रदान करता है.

तो यह थी IPL Live Stream FREE 2023 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ. उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. IPL से जुड़ी हर छोटी-छोटी बातों पर नज़र रखने के लिए हमे फॉलो करें; 

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top