The Romantics First Look A new Netflix series pays tribute to Yash Chopra

The Romantics: A new Netflix series pays tribute to Yash Chopra. Check out the first look! द रोमैंटिक्स: एक नई नेटफ्लिक्स सीरीज़ यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देती है। पहली नज़र देखें!

दोस्तों, नेटफ्लिक्स इंडिया के तरफ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मसहुर फिल्म निर्माता स्वर्गीय यश चोपड़ा के सम्मान मे नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट सीरीज ”दा रोमैंटिक्स” की घोसना करके उन्हें  श्रद्धांजलि दी है.

यश चोपड़ा ने बहुत सारी हिट फिल्मों के निर्देशक थे जैसे की दीवार, चांदनी, वक़्त और भी कई अनगनित फिल्मों के जरिए उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. यश चोपड़ा का निधन 2012 मे हुआ है लेकिन उनके निर्देशन मे बनी फिल्मे आज भी लोग देखते हैं. अब करीब 11 साल बाद नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट सीरीज की घोषणा करके उस महान फिल्म निर्देशक को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. अब चलिए जानते हैं दा रोमैंटिक्स के बारे मे.

The Romantics First Look A new Netflix series pays tribute to Yash Chopra
The Romantics First Look A new Netflix series pays tribute to Yash Chopra!

नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्विटर पर दा रोमैंटिक्स की पहली झलक पेश की है. उन्होंने 21 फरवरी को इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ करने का ऐलान किया है. सबसे अहम् बात है की इस डॉक्यूमेंट सीरीज मे वे सभी सितारे शामिल होंगे जो यश राज फिल्म्स के साथ सालों से जुड़े हुए हैं. दा रोमैंटिक्स इस साल 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन स्मृति मूंदड़ा ने किया है. इसमें यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की यात्रा देखने को मिलेगी. इस बारे मे बिस्तर से जानने के लिए आगे पढ़ें.

इसे भी पढ़ें: पठान फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कुछ सूत्रों से खबरे निकलकर आ रही है की यह फिल्म यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा की विश्व स्तरीय स्टूडियो बनाने की यात्रा के बारे मे उनके सच्चे कहानी पर आधारित है. इस सीरीज के द्वारा दर्शकों को बॉलीवुड फिल्म इतिहास के सबसे कुशल और प्रभावशाली परिवारों मे से एक के जीवन चरित्र को दर्शाया गया है.

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत उर्फी जावेद के बोल्ड कपड़े पहनने का समर्थन करते हुए बोलीं, ”किसी को अपने शरीर को शर्मसार न करने दें.”

हाल ही मे रिलीज़ हुई यश राज की फिल्म पठान जिसके मुख्य कलाकार हैं शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहन, बॉलीवुड की अबतक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने अबतक लगभग 600 करोड़ रुपये के आस-पास कलेक्शन कर चुकी है. यश राज फिल्म से जुड़ी और जानकारी के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top