Table of Contents
PNB Pre Approved Personal Loan 2023: दोस्तों अगर आपको लोन की जरूरत है और बहुत महनत और मुसक्कत के बाद भी आपको लोन नहीं मिल रहा है तो आपके लिए एक शानदार मौका पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से निकलकर आ रहा है. अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक मे खाता है तो आप बड़ी ही आसानी से PNB Pre Approved Personal Loan बिना झंझट के ले पाएँगे.
अभी Punjab National Bank अपने बहुत सारे खाता धारकों को प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन दे रही है. PNB Pre Approved Personal Loan के तहत पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारको को 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
इस लोन के आवेदन के लिए आपको ज्यादा हैरान या परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप Punjab National Bank के ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन करके तुरंत अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते मे राशि को प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप भी Punjab National Bank से लोन लेना चाहते हैं तो आपका इस बैंक मे खता होना बेहद जरुरी है. हमने इस लेख मे पुरे बिस्तर से उल्लेख किया है की आप कैसे बड़ी ही आसानी से PNB बैंक से मिलने वाले इस लोन स्कीम का लाभ उठाकर लोन ले सकते हैं. हमने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया का इस लेख मे उल्लेख किया है. पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपसे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी मिस न हो पाए.
Punjab National Bank के इस लोन स्कीम का लाभ सिर्फ और सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा जिनका पंजाब नेशनल बैंक का खता खुला हुआ है और जो बर्तमान मे एक्टिव भी है. इस लोन स्कीम के तहत ग्राहकों को अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त होगा. लेकिन इसके लिए आपके Cibil Score का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. आपका Cibil Score जितना ज्यादा अच्छा होगा आपको उतना ही ज्यादा लोन की राशि मिलने की सम्भावना होगी. इस लिए इस लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपने सिबिल स्कोर की जाँच अवश्य कर लें.
PNB Pre Approved Personal Loan – Overview
Scheme | PNB Pre Approved Personal Loan |
Bank Name | Punjab National Bank (PNB) |
Loan Type | Personal Loan |
Loan Amount | Maximum 10 Lakh |
Where To Apply | PNB Official Website or Mobile App |
Modes of Apply | Online |
Official Website | Visit Here |
PNB Pre Approved Personal Loan – स्कीम का उद्देश्य क्या है?
पंजाब नेशनल बैंक यानि PNB के लगभग सभी खाता धारको को Pre Approved Personal Loan दिया जा रहा है. अगर आपका भी पंजाब नेशनल bank मे खाता खुला है तो आप भी बड़ी ही आसानी से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप PNB खता धारक ग्राहक है तो बैंक आपके अच्छे सिबिल स्कोर पे 10 लाख तक लोन देगी. तो इस loan को प्राप्त करने के लिए सिर्फ इस बात का ध्यान रखे की आपका खाता PNB मे हो और आपका सिबिल score अच्छा हो.
इस लोन को दिए जाने के पीछे का मकसद है की पढ़े लिखे बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलना चाहिए और पंजाब नेशनल बैंक से तुरंत loan प्राप्त करके अपना कोई कारोबार शुरू कर सके. इससे बैंक को भी लाभ मिलेगा क्यूंकि आप लोन के लिए bank को ब्याज देंगे. इसलिए इस स्कीम के तहत आपकी तरक्की के साथ-साथ बैंक को भी काफी फायदा पहुँचेगा.
इसे भी पढ़ें: PM Kisan Latest Update 2023
PNB Pre Approved Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका इस बैंक मे एक खता होना जरूरी है. उसके बाद लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको कुछ सामान्य दस्तावेज़ देने पड़ेंगे. इस लोन के आवेदन के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और नहीं बैंक आपसे कोई गवाह की मांग करेगा.
इसे भी पढ़ें: Big Changes in New Income Tax Slab 2023!
इसके लोन के लिए आपको किसी भी तीसरे व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके लोन की राशि आपने PNB खाते मे प्राप्त कर पाएँगे. Punjab National Bank मे लोन के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:
1. Aadhar Card
2. Voter Card
3. Punjab National Bank Account Number
4. Mobile Number (जो आपके बैंक खाते से पहले से लिंक हो)
How to Apply for PNB (Punjab National Bank) Pre Approved Personal Loan – Complete Process Step-By-Step.
अगर आप भी Punjab National Bank से pre approved personal loan लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए PNB के ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप से आबेदन करना पड़ेगा. हमने इस लेख मे आवेदन करने के बारे मे बिस्तार पूर्वक बताया है.
निचे दिए गए पॉइंट्स मे आवेदन की पूरी प्रक्रिया दी गई है. जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें:
- Punjab National Bank Pre Approved Personal Loan के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना होगा. आप अपनी सहूलियत के लिए किसी भी आप्शन मे जा सकते हैं.
- उसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा वहाँ आपको Online Service का आप्शन दिखेगा उसपर click करना है.
- Online Service ओपन होने के बाद आपको Insta Loan का आप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक करके एक नया पेज आपके सामने खुलेगा.
- अब आपको Personal Loan वाला आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके आगे बढ़ें.
- Personal Loan वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके पंजाब नेशनल बैंक खता संख्या और उसपर लिंक किए हुए मोबाइल नंबर वहाँ दिए गए जरुरी स्थान पर डालने के बाद Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है. Proceed के आप्शन पर क्लिक करने से पहले आपके द्वारा दी गई जानकारी को एकबार अच्छे से जाँच लें.
- ऊपर बताये गए तरीके को सफलतापुर्बक पूरा करने के बाद आपके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा. आपको उस OTP को जरूरी स्थान पर डालके प्रोसेस करना है.
- अब आपके सामने आपको मिलने वाली राशि देखने को मिल जाएगा. आपको कितनी राशि दी जाएगी वह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा. आपका Cibil Score जितना अच्छा होगा आपको उतना ही ज्यादा अमाउंट मिलने की संभावना होगी.
- अब आपको जो अमाउंट शो हो रहा है उसमे से आप जितना अमाउंट का लोन पाना चाहते है उतना अमाउंट आपको चयन करके Proceed वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको आधार कार्ड संख्या दर्ज करके सेंड OTP आप्शन पर click करना है.
- अब आपको जरूरी स्थान पर उस OTP को दर्ज करके Submit वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- उपरोक्त तरीके को सफलतापूर्वक प्रोसेस करने के बाद आपके द्वारा आवेदन किए गए लोन अमाउंट आपके Punjab National Bank खाते मे सफलतापूर्वक ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.
Important Sources For PNB Pre Approved Personal Loan
Punjab National Bank Loan Apply | instaloans.pnbindia.in |
PNB Official Website | pnbindia.in |
Telegram Group | Visit Here |
Google News | Visit Here |
Sarkari Naukri | Visit Here |
निष्कर्ष (Conclusion) – PNB Pre Approved Personal Loan 2023
उपरोक्त दिए गए सारी जानकारियों के बाद आप बड़ी ही आसानी से PNB Pre Approved Personal Loan 2023 के लिए घर बैठे ही आबेदन कर सकते हैं. वैसे तो इस लेख मे सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई है लेकिन अगर अब भी आपके मन मे किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर बता सकते हैं.
हमने आपने तरफ से आपको पूरी जानकारी मुहैया करने की कोशिस की है. इस लेख से मिलनेवाली महत्वपूर्ण जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को जरूर शेयर करे ताकि बाकि लोग भी इसका लाभ उठा सके.
इसी प्रकार की और भी जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.