भारत के बित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा नए इनकम टैक्स स्लैब की घोसना केंद्रीय बजट 2023 के दौरान की गयी. इस नए टैक्स स्लैब के अनुसार काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इस विषय मे पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.
बित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज बुधबार 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय बजट पेश करना प्रारंभ कर दिया है. अगले साल 2024 मे लोगसभा चुनाव होने वाली है, इसका सीधा मतलब है ही अगले चुनाव से पहले मोदी सरकार की यह आखरी बजट है. इस बजट के दौरान सबकी निगाहे टैक्स स्लैब मे छूट के साथ-साथ कृषि बिकास मे तेज़ी लेन और आय वृद्धि पर होगी.
बजट मे बहस के दौरान सामाजिक कल्याण, नौकरी की दशा, और विनिमय दरों के बारे मे काफी सवाल खड़े हुए है. इन सारे सवालों को मद्दे नज़र रखते हुए निर्मला देवी ने 2023 बजट मे कुल सात प्राथमिकताओं की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें: नई बजट के तहत एक वेतनभोगी व्यक्ति को Rs. 50,000 रुपये की मानक राशि का भुगतान करना होगा!
2023 के इस बजट मे ग्रामीण विकास पर प्रकाश डाला गया है जिसमे ग्र्ग्रमिन स्टार्टअप के साथ-साथ और भी कुछ आतंरिक योजनाओ के बारे मे विचार किया जा रहा है. इनमे से एक योजना मुफ्त भोजन, जो की पेंडेमिक के दौरान सुरु की गई थी, उसपर भी बिचार की जा रही है.
2023 के केंद्रीय बजट के दौरान पेश की गई वो सात प्राथमिकताएं कुछ इस प्रकार है:
- हरित विकास (Green Growth)
- युवा शक्ति (Youth power)
- समावेशी विकास (Inclusive development)
- बुनियादी ढांचा और निवेश (Infrastructure and investment)
- वित्तीय क्षेत्र (Financial sector)
- क्षमता को उजागर करना (Unleashing the potential)
- अंतिम मील तक पहुँचना (Reaching the last mile)
बित्त मंत्री श्रीमती निर्मला जी विस्तारपूर्वक कहा की सरकार किस तरह से इन प्राथमिकताओं पर काम करने की योजना बना रही है. उन्होंने ने इस पर पर जोर देते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के दृष्टिकोण से देश की पुरुषों, महिलाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, सिर्फ यही नहीं दिव्यंगों और आर्थिक रूप से कमजोर सभी को सुबिधा प्रदान की है. किसान जिससे अपनी आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके, सरकार ने उसके लिए भी बहतर कदम उठाई है. सरकार ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाया है किसानों का विकाश हो सके.
किसानों को आकस्मिक चुनातियों और प्राकृतिक विपदाओं से निजाद दिलाने के लिए सरकार द्वारा एक कृषि त्वरक कोष स्तापित किया गया है. बित्त मंत्री ने हरित विकास के ऊपर जोर देते हुए पुराने वाहनों के बारे मे कुछ महत्त्वपूर्ण घोसना की. उन्होंने कहा की पुराने प्रदूषण फ़ैलाने वाले सभी वाहनों को बदलना भारत की हरियाली के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है. कुछ सूत्रों के मुताबिक अबतक यह सुचना मिल पाई है. 2023 बजट मे नये टैक्स स्लैब के बारे और अधिक जानकारी के लिए हमे फॉलो करें.