Table of Contents
Smytten App आजकल अपने trial products के कारण काफी चर्चा में है. हमने यह आर्टिकल आपको सही जानकारी प्रदान करने के लिए उन तमाम जानकारियों को एकत्रित किया है जिनकी आपको तलास है. तो चलिए बिना देर किया शुरु करते हैं.
Smytten App क्या है? (What is Smytten App?)
Smytten is an E-Commerce platform where you can order branded products for you at a reasonable price. इस कंपनी का जन्म 2015 मे हुआ. हालांकि इस e-कॉमर्स platform मे अच्छे अच्छे quality products मिलते हैं, लेकिन कंपनी ने अभी तक वह छाप नहीं छोड़ पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
यह platform सबके जरूरतों को मद्दे नज़र रखते हुए बनाया गया है, चाहे वह man, woman, or children हो. आपकी सहुलियत के लिए हमने एक सूची बनायीं है जिससे आपको यह पता लग जाये की इस platform में कौन कौन सी चीजें उपलब्ध है.
CATEGORIES (श्रेणियाँ) | Accessories (सामान) | Fragrances (फ्रेग्रेन्स) | Audio & Tech Accessories (ऑडियो और तकनीकी सहायक उपकरण) | Health and Fitness Products (स्वास्थ्य और फिटनेस उत्पाद) | Beauty & Grooming Products (सौंदर्य और सौंदर्य उत्पाद) |
PRODUCTS (प्रोडक्ट्स) | Fashion items, Bags, Sunglasses, Wallets and Pouches, Watches, etc. | Fragrances for men and women, Fragrance kits, and Giftsets. | Computer and its accessories, Smart Watches, Headphones, Earphones, Speakers, etc. | Health Supplements, Health Beverages, Sanitizers, etc. | Hair Care Items, Skim Care Items, Bath & Shower, Giftsets, etc. |
इन सारी features को पाने के लिए आपको Smytten app पे sign up करना होगा. तो फिर चलिए अब Smytten App मे Sign Up का पूरा process जानते हैं.
Smytten App Sign Up Process
How do I register my Smytten? Smytten App मे sign up करने के लिए निम्नलिखित simple steps को ध्यान से पढ़ें:
Step 1: सबसे पहले Smytten App को Play Store या App Store से अपने phone में रख लें.
step 2: अब app को ओपन करें.
Step 3: app को ओपन करते ही right side bottom मे आपको sign up का option show होगा उसपर click करें.
Step 4: अब आपके सामने sign up करने के ढेर सारे options दिखेंगे. आप अपने Facebook या Linkdin के credentials को उसे कर सकते हैं. आप चाहें तो manually भी sign up कर सकते हैं.
Step 5: Manually login करने के लिए आपको Manually Enter Details option को choose करना होगा.
Step 6: अब आपके सामने एक page open होगा जहाँ आपको आपका Name, Email Address और Mobile Number fillup करना होगा.
Step 7: सारे details को सही से fill करने के बाद आपको आगे के लिए process करना है.
Step 8: अब 4 digit का OTP (जो आपके phone number और email address पे भेजा गया है) submit करना होगा.
Step 9: अब आपके सामने एक pop up page show होगा जिसमे लिका होगा ”Congratulation (Your Name)! You now have 6 TRIAL POINTS in your account.
Step 10: अब आप इन 6 TRIAL points का use करके free में products मंगा सकते हैं.
Step 11: आप चाहें तो 6 points वाले एक products या एक-एक point वाले maximum 6 products एक साथ order कर सकते हैं.
Smytten App Login Process
Sign up का process complete होने के बाद आपका profile login ही रहता है. लेकिन आप अगर किसी कारन वश स्म्यत्तें app से logout हो जाते है तोह फिर से login होना बहुत आसन है.
Step 1: Smytten app मे login होने के लिए सबसे पहले app को ओपन करें.
Step 2: app को ओपन करते ही आपको login का option दिखेगा उसपर click करें.
Step 3: अब आप Smytten app मे अपना registered email address या mobile number put करके Send OTP option पे click करें.
Step 4: अब आप अपने Email Address या Mobile Number पे भेजे गए OTP को check करके जरूरती स्थान में put करें. आप Smytten App मे successfully login हो जाएँगे.
पढ़ें: Zomato Partner Login
Smytten App Free Product Trials and Shopping
क्या आप कभी ऐसे e-commerce platform से रुबरू हुए हैं जो trial besis पर free में product देने के साथ साथ order को free में घर तक deliver भी कर देती है? जी हाँ दोस्तों! Smytten एक ऐसी कंपनी है जो बिलकुल free में 6 points trial besis पर देती है. जब भी कोई new user sign up करके पहली बार order place करेगा तब वे उन 6 points का use करके maximum 6 products purchase कर पाएंगे. कंपनी के द्वारा भेजा गया हर एक products branded होता है. कंपनी यह भी कहती है की पहले free में trial products उसे करके देखें फिर अगर आपको products पसंद आए तो ही Smytten से order purchase करें अन्यथा नहीं.
Don’t Miss: Swiggy Coupon Code 2023 | 60% तक की बड़ी छूट!
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):
Is Smytten App Safe and Genuine?
Yes, it is a genuine app that sends high-quality free trial products. अगर सेफ्टी की बात की जाये तो यह app एनक्रिप्टेड है और अपने users के सिक्यूरिटी का पूरा ध्यान रखती है. अधिक जानकारी के लिए आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट या app में visit कर सकते हैं.
Trial के लिए कितने products free में मिलते हैं?
Smytten मे successfully login होने के बाद 6 points free में मिलते है. आप इन free points का use करके इनके products को घर तक बिलकुल free मे मंगा सकते हैं.
Conclusion (निष्कर्ष:):
हमने इस आर्टिकल मे Smytten App साथ ही उसके Sign Up Process, Login Process, Product Trial, TRIAL POINTS, और भी बहुत सारी चीज़ों के बारे मे discuss किया है. आपको यह जानकारियां कैसी लगी है, हमे अपनी राइ comment section मे लिखके बताए.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद.