Rishi Sunak Biography

Rishi Sunak | Biography Of A British PM

Rishi Sunak | ऋषि सुनक, यह नाम हाल में सभी देश के न्यूज़ पेपर और मीडिया के सुर्ख़ियों में है. आज कारोर्ड़ो लोग ऋषि के नाम से परिचित है. ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद नियुक्त होके एक नया रिकॉर्ड कायम किया. 

ऋषि सुनक के बारे में आजकल हर रोज़ आप कुछ न कुछ न्यूज़ टेलीविज़न या अख़बार पर देखते ही हैं पर, क्या आपने कभी उनके जीवनी (Biography) के बारे में जाना है?… अगर आपका जवाब ना है तो फिर आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं. क्यूंकि यहाँ आपको Rishi Sunak के जीवनी से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां हासिल होने वाली है.



परिचय | Introduction

Rishi Sunak का जन्म 12 मई 1980 साउथेम्प्टन, हैम्पशायर, इंग्लैंड मे हुआ था. वे वर्तमान मे 42 वर्ष के हैं और उनकी जन्म राशि वृषभ है. ऋषि 25 अक्टूबर 2022 मे पहली बार UK के प्रधानमंत्री घोषित किये गये और उसके ठीक पहले वाले दिन से रूढ़िवादी पार्टी के प्रमुख नेता हैं.

ऋषि के माता-पिता भारतीय मूल के थे जो 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन में जाकर रहने लगे.



संक्षिप्त विवरण (Short Summary)

  • Full Name (पूरा नाम): Rishi Sunak
  • Nickname (उपनाम): Rishi
  • Date of Birth (जन्म की तारीख): 12 May 1980 
  • Age (आयु): 42 years old
  • Birthplace (जन्मस्थल): साउथेम्प्टन, हैम्पशायर, इंग्लैंड
  • Nationality (राष्ट्रीयता): ब्रिटिश 
  • Profession: Politician 
  • Zodiac Sign (राशि – चक्र चिन्ह): वृषभ



परिवार के सदस्य | Family Members

Rishi Sunak अफ्रीका में रहने वाले एक हिन्दू परिबार में पैदा हुये. ऋषि अपने भाई-बहन मे सबसे बड़े थे. उनके भाई का नाम संजय है जो कि एक मनोविज्ञानी (psychologist) हैं जबकि उनकी बहन राखी रणनीति और योजना (chief of strategy and planning) के प्रमुख के रूप में New York मे काम करती है. 

उनके दादाजी का जन्म पंजाब, भारत में हुआ था. वे 1960 के दशक मे अपनी पूरी परिवार के साथ पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए थे. ऋषि के माँ के पिताजी, रामदास सुनक गुजरांवाला मे रहते थे. गुजरांवाला पहले भारत के हिस्सा हुआ करता था जो फ़िलहाल वर्तमान मे पाकिस्तान का हिस्सा है. रामदासजी काम के वजह से 1935 में नैरोबी (केन्या की राजधानी) चले गए.



ऋषि सुनक की पत्नी | Rishi Sunak’s Wife

  • Marital Status (वैवाहिक स्थिति): Married (विवाहित)
  • Wife/Spouse (पत्नी/जीवनसाथी): Akshata Murty (अक्षता मूर्ति)
  • Children (संतान): Two (दो)
  • Daughters (बेटियां): Krishna Sunak (कृष्णा सनक), Anoushka Sunak (अनुष्का सुनकी)
  • Son (बेटा): None (कोई भी नहीं)



शैक्षिक योग्यता | Educational Qualification

  • School (स्कूल): Stroud School, Preparatory School in Romsey, and Boarding School
  • College (कॉलेज): Winchester College, Lincoln College, Oxford, Stanford University
  • Qualification (योग्यता): Graduate

Rishi Sunak Biography
Rishi Sunak Biography



ऋषि सुनक शारीरिक माप | Rishi Sunak Physical Stats

Rishi Sunak का कद 1.7 m लंबा और 70 kg वजन है. उनके बाल और आँखों का रंग कला है. वह शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत व्यक्तित्व है.

  • Height (कद): 1.7 m
  • Weight (वज़न): 70 kg
  • Hair Color (बालो का रंग): Black
  • Eye Color (आँखों का रंग): Black



ऋषि सुनक नेट वर्थ | Rishi Sunak Net Worth

Rishi Sunak और उनकी पत्नी Akshata Murty दोनों का कंबाइंड नेट वर्थ लगभग $830 million है. Sunday Times के Rich List मे इनकी जोड़ी ब्रिटेन मे 222वे नंबर पर है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top