16 दिसम्बर 2022 मे एक बहुत बड़ी हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 रिलीज़ किया गया. यह फिल्म 2009 की अवतार फिल्म का सीक्वल है. अवतार 2009 की एक साइंस फिक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन जेम्स कैमरन ने किया और इसमें सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोरनी वीवर ने अभिनय किया था। यह फिल्म 22वीं शताब्दी के मध्य में सेट की गई है और जेक सुली, एक लकवाग्रस्त मरीन का अनुसरण करती है, जिसे अवतार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंडोरा ग्रह पर भेजा जाता है, जो ग्रह की स्वदेशी प्रजातियों की आनुवंशिक सामग्री के साथ दूर से नियंत्रित शरीर का उपयोग करता है, Na’vi, उनके साथ बातचीत करने के लिए।
फिल्म एक महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता थी, जिसने दुनिया भर में $2.8 बिलियन से अधिक की कमाई की और तीन अकादमी पुरस्कार जीते। इसे व्यापक रूप से 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है और सिनेमा में 3डी तकनीक के उपयोग में बेस्ट फिल्म माना जाती है। अवतार मूवी की सफलता के बाद दर्शकों को इसके पार्ट 2 का बेसबरी से इंतज़ार था. आख़िरकार दर्शकों का इंतज़ार 16 दिसम्बर 2022 मे ख़त्म हुआ, इसी तारीख को अवतार 2 को रिलीज़ किया गया.
अवतार 2 के निर्देशन भी जेम्स कैमरन ही है. इस फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए अबतक 4 हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अब भी यह मूवी काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म लगातार 29 दिन चलने के बाबजूद कई रिकार्ड्स अभी भी तोड़ रही है और लोग दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म इस दशक के कई बड़ी बड़ी फ़िल्में स्पाइडर मैन नोर्वे होम, टॉप गन मेवरिक, इन्फिनिटी वॉर जैसी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. जिसकी वजह से अवतार 2 कोविड के बाद रिलीज़ होने वाली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूचि मे आगे जा चुकी है.
फिल्म ने आपने पहले ही हफ्ते मे लगभग ₹195 करोड़, दुसरे हफ्ते मे लगभग ₹100 करोड़, तीसरे हफ्ते मे लगभग ₹60 करोड़ की कमाई कर चुकी है. चौथे सप्ताह मे ऐसा प्रतीत होता है की यह फिल्म ₹25 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. इस तरह से अबतक अवतार 2 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹380 करोड़ का आँकड़ा पार कर चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ भारत से हुई है. अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अबतक ₹14800 करोड़ को पार कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Thunivu Box Office Collection Day 2
भारतीय दर्शकों की तरफ से इस फिल्म के लिए जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस मे ₹400 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी. वही इस फिल्म की पुरे विश्व भर के कमाई की बात करें तो ऐसा प्रतीत होता है की यह फिल्म ₹18000 करोड़ का आँका भी पर करके आने वाले कुछ ही दिनों मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.
इसे भी पढ़ें: अवतार 2 दिन 37 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
आपको यह फिल्म कैसी लगी है और इसके बारे मे आपकी क्या राइ है, निचे दिए गए कमेंट सेक्शन मे अपनी राइ जरुर बताये. ऐसी और भी मनोरंजक न्यूज़ पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर जरुर विजिट करें.