Gadar 2 Official Trailer Leaked Action Clip Sunny Deol 2023

गदर 2 ऑफिसियल ट्रेलर लीक्ड एक्शन क्लिप सनी देओल 2023

ग़दर फिल्म के जबरदस्त सक्सेस के बाद सनी देओल 22 साल बाद ग़दर के पार्ट 2 मे दिखेंगे. इस साल 2023 मे सनी देओल की पहली फिल्म गदर 2 आने वाली है. इस फिल्म का पुरे देश वासिओं को बेसबरी से इंतज़ार है. फिल्म के ट्रेलर आने से पाहे झलक को देखकर प्रशंसक मे काफी ज्यादा उत्साह है. 2001 के गदर की तरह गदर 2 मे भी एक्शन से भरपूर सीन्स आपको देखने को मिलेगी. सनी पाजी जब-जब ऐसी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस आए है तब-तब उन्होंने धमाल मचाया है और कई रिकार्ड्स भी तोड़े है.

Gadar 2 Official Trailer Leaked Action Clip Sunny Deol 2023
Gadar 2 Official Trailer Leaked Action Clip Sunny Deol 2023

2001 मे गदर मूवी मे धमाकेदार परफॉरमेंस के बाद सनी पाजी ने इंडियन, माँ तुझे सलाम जैसी देशभक्ति फिल्मों को आपने शानदार और दमदार एक्टिंग के बदोलत सुपरहिट कराया जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. इससे पहले 90 के दसक मे सनी देओल ने ढेर सारी हित फिल्मे दी है. वे आपने ज़माने मे एक एक्शन हीरो के रूप मे प्रचलित थे. 

इसे भी पढ़ें: सनी देओल 22 साल बाद फिर से आ रहे है फिल्म गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस मे धमाल मचाने!

सनी पाजी के प्रशंसक आज भी उनसे ऐसे फिल्मों की उम्मीद लगाये बैठे है. पाजी आपने प्रसंसको की उम्मीदों पे खड़े उतरे और उनकी इस साल ग़दर 2 बहुत जल्द बड़े परदे पर हमे देखने को मिलेगी. सनी देओल आपने ज़माने के मसहुर अभिनेता थे जो आज भी आपने एक्टिंग के दम पर फिल्मों को सुपरहिट करने का दम रखते है.

इसे भी पढ़ें: गदर 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट!

हालाँकि पिछले कुछ सालों से उनका एक्टिंग कैरियर कुछ खास नहीं चला क्यूंकि उन फिल्मों की स्टोरी कुछ खास नहीं थी. पिछले साल सनी पाजी ने एक मूवी चुक मे काम किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस मे अच्छा कलेक्शन किया जिसमे दर्शकों ने सनी पाजी के एक्टिंग को काफी पसंद किया. लेकिन इस साल सनी देओल की जो फिल्म रिलीज़ होने वाली है उससे सुनी देओल एक्शन हीरो की श्रेणी मे फिर से बादशाहत हासिल करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: शाहरुख़ की नयी फिल्म पठान और सनी की फिल्म ग़दर २ का बॉक्स ऑफिस मे होगा कांटे का टक्कर!

इस साल कई धमाकेदार फिल्मे रिलीज़ होने वाली है लेकिन सबसे ज्यादा जो फिल्म सुर्ख़ियों मे रहने वाली है वह है गदर 2. सनी देओल की ग़दर फिल्म भारत की देशभक्ति फिल्मों मे सबसे हिट मानी जाती है और अब 22 साल बाद उसी फिल्म के दुसरे पार्ट गदर 2 मे सनी पाजी दिखने वाले हैं. फिल्म मे सनी देओल और अमीषा पटेल की शानदार जोड़ी तो दिखेंगे ही साथ मे उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म मे एक अहम् किरदार के रूप मे नज़र आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म मे सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: शाहरुख और दीपिका की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार!

आप बताये आपको इस फिल्म के लये कितनी बेसबरी से इंतज़ार है हमे कमेंट सेक्शन मे जरुर बताये. फिल्मों से जुड़ी और अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट पे फिर से विजिट करें.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने शाहरुख खान की पठान ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top