Under the New Regime, a salary person will have to pay a standard amount of Rs 50,000

नई बजट के तहत एक वेतनभोगी व्यक्ति को Rs. 50,000 रुपये की मानक राशि का भुगतान करना होगा | Under the New Regime, a Salaried Person will have to pay a standard amount of Rs 50,000.

आज 1 फरवरी 2023 के बजट के दौरान इनकम टैक्स के बारे मे एक जरूरी खबर निकलकर सामने आ रही है. नये नियम के तहत नौकरी करने वालों को 50,000 रुपये तक का इनकम टैक्स भरना पड़ेगा. अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.

बजट 2023 के नए नियम के अनुसार सैलरी पर्सन को बड़ी रहत मिली है. नए टैक्स नियम के तहत अब सभी वेतन और पेंशनभोगियों को 52500 रुपये की मानक कटौती होगी. जिसमे से 50,000 रुपये की मानक कटौती पुराने नियम के तहत की जाएगी जिसमे पेजेवर टैक्स के लिए 2500 रुपये की कटौती होगी.

Under the New Regime, a salaried person will have to pay a standard amount of Rs 50,000
Under the New Regime, a salaried person will have to pay a standard amount of Rs 50,000

बुधबार 1 फरवरी 2023 को भारत के बित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग के मेहनती लोगों को रहत देने के लिए 5 प्रमुख प्रस्तावों की घोसना की है. सरकार ने इस नए टैक्स प्रणाली मे मानक कटौती का लाभ बढ़ाया है. वेतनभोगी लोगों और परिवार मे पेंशन मिलने वाले लोगों के लिए निर्मला सीतारमण ने मानक कटौती के बारे मे विस्तारपूर्वक घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें: नये इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव २०२३

इस नए नियम के अनुसार जिसकी 15.5 लाख रुपये या उससे ज्यादा की आय है, उन सभी वेतनधारियों को 52,500 रुपये का लाभ होगा. जिसमे पुराने नियम के अनुसार मानक कटौती 50 हज़ार रुपये है और इनकम टैक्स के लिए 2500 रुपये की कटौती होगी. मानक कटौती वह राशि है जो कर के आधीन नहीं है.

इसे भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक से पाए 10 लाख तक का लोन बड़ी ही आसानी से पाने के लिए अपनाएँ ये तरीके!

2023 के इस बजट मे सैलरी पर्सन और टैक्स पेयर की अपेक्षाओं से परे मानक कटौती को जोड़ा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले बजट मे टैक्स पेयर को कुछ बिशेष रहा नहीं मिली थी. इस बजट सत्र मे एक और खास बात देखने को मिली. बित्त मंत्री श्रीमती निर्मला देवी ने 6 टैक्स स्लैब को घटाकर 5 कर दिया है.

इसलिए, अब 7 लाख रुपये तक का इनकम करने वालों को 2023 बजट के नये नियम के तह कोई भी इनकम टैक्स के भुगतान करने की जरुरत नहीं है. जो आम आदमी या मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुसी की बात है. 2023 बजट और इनकम टैक्स के नये नियम से जुड़ी और महत्तपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top