Gadar 2 Film Actress Simrat Kaur’s B Grade Scene Gone Viral! दोस्तों जैसा की आप जानते है कि हाल ही में बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल Gadar 2 फिल्म release हुआ जो इस साल के Blockbuster फिल्मों में से एक है। यह फिल्म आज से 22 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म Gadar – Ek Prem Katha का sequel फिल्म है। लेकिन, Gadar 2 के release होने से पहले एक बड़ा विवाद सामने उभर कर आया। जिसके बचाव में इस फिल्म में सकीना का किरदार निभा रही अमीषा पटेल को सामने आना पड़ा।
दरअसल इस फिल्म में अमीषा के अलावा एक और अभिनेत्री ने काम किया है जिसका नाम सिमरत कौर है। ग़दर 2 में सिमरन ने सनी देओल की बहु का किरदार निभाया है।
असल में, सोशल मीडिया में सिमरत को लेकर काफी आलोचना की गयी है, और उनके बारे में काफी अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है। आब आप सोच रहे होंगे की आखिर क्या कारण है की लोग सिमरत कौर के बारे में गलत बातें कर रहे है। दरअसल इसका कारण है उनकी बी ग्रेड फ़िल्में। जी हाँ दोस्तों! उन्होंने अपनी कई फिल्मों में काफी बोल्ड सीन दिए है सिर्फ यही नहीं, कुछ तेलुगु फिल्मों में उन्होंने किसिंग और इंटिमेट सीन भी दिए हैं।
सनी देओल के एक फैन्स ने Twitter पर सिमरत कौर की एक फिल्म की छोटी सी क्लिप share करते हुए Caption में अपनी चिंता जताते हुए क्या कहा देहिये 👇
दर्शको का कहना है की ग़दर – एक प्रेम कथा, एक साफ़ सुथरी फिल्म है जिसको family के सभी लोग एक साथ बैठके देख सकते है। और दर्शकों की ग़दर 2 फिल्म से भी ठीक उसी प्रकार की उम्मीद थी। लेकिन, जब फैन्स को पता चला की ग़दर 2 में सिमरत कौर भी काम कर रही है तोह उनके मन में एक संदेह पैदा हुआ की आखिर में यह फिल्म family show होगी या नहीं।
Gadar 2 में सिमरत कौर ने उत्कर्ष शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया
ग़दर में सनी देओल के बेटे जीत तो आप लोगों को याद होगा। ग़दर 2 में वह बड़ा हो चूका है और उसकी शादी सिमरत कौर से होती है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले दर्शकों के आक्रोश को शांत करने के लिए खुद अमीषा पटेल सामने आई।
दर्शको के सामने यह स्पस्ट हो गया की ग़दर 2 एक साफ़ सुथरी family show होगी, जो फिल्म रिलीज़ होने के बाद साफ़ हो गयी। ग़दर 2 फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया और यह इस साल की blockbuster फिल्मों में से एक बन गयी। इसी प्रकार के और चटपटे ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें;
इसे भी पढ़ें; India vs Pakistan World Cup Ticket Sold Out?