Table of Contents
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स क्यों कम हो रहे है? इंस्टाग्राम अकाउंट deactivate क्यों हो रहे है? अगर आपके मन में ये सारे सवाल हैं और आपको सही जावाब जानकारी की तलाश है तोह फिर आप बिलकुल सही जगह पे आइये हैं. आपको इस टॉपिक से जुड़ीं सारी जानकारियां दि जायेगी.
इस आर्टिकल में आपको Instagram bugs, Instagram Latest News Today, Instagram followers Decreasing Today, इन तमाम चीज़ों कि जानकारियां मिलेंगी.
Instagram Followers Kam Kyun Ho Rahe Hain?
Instagram Followers Isliye Kam Ho Rahe Hain: हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स का फॉलोअर्स बहुत कम हो गया है. जिनके millions में followers थे उनको अच्छा खासा झटका लग गया है. क्योंकि आप जानते ही होंगे इंस्टाग्राम भी एक इनकम का जरिया है. जिनके पास ज्यादा followers हैं वे अच्छा खासा इनकम कर लेते है.
तो दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम use करते हैं और आपके अकाउंट में बहुत अधिक followers हैं तो आपको इसका कारन जानना बेहद जरुरी है. Instagram followers kam hone ka main कारण हैं Instagram मे हाल ही मे हुए कुछ बदलाव. जी हाँ दोस्तों.
Instagram मे कुछ सॉफ्टवेर updation का काम चल रहा है. इसमें शायद कुछ bugs भी हैं इसलिए आपके Instagram account मे कम followers show हो रहे है. तो इसलिए ऐसा होने पर घबराये नहीं, यह bug बहुत जल्द Instagram के तरफ से fix कर दिया जाएगा.
Instagram Account Deactivate aur Delete kyun Ho Raha Hai?
दोस्तों Instagram की community guidelines काफी स्ट्रिक्ट है. वे अपने प्लेटफार्म को साफ़-सुथरा रखना चाहते हैं. Instagram अपने viewers के बारे मे सोचकर काम करती है. Instagram के ढेर सारे rules है और जो Instagram account उन्हें ठीक से follow नहीं करते उनका अकाउंट हमेसा के लिए Deactivate या फिर Delete हो सकता है. हाल ही मे Instagram ने उनका guidelines follow नहीं करने वाले accounts को अपने प्लेटफार्म से हमेसा के लिए delete कर चूका है.
इसलिए अगर आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और आपके पास बहुत सारे followers है तो आप एकबार इनके terms और conditions को ठीक से पढ़ ले ताकि भविष्य मे आपका अकाउंट Deactivate या Delete ना हो.
S.NO | QUERY | REASONS |
1 | Instagram Followers Kam Kyun Ho Rahe Hain? | Instagram Followers Isliye Kam Ho Rahe Hain: Instagram Problems, Bugs, New Updates, Instagram Software Updates, Instagram Glitch |
2 | Instagram Account Deactivate aur Delete kyun Ho Raha Hai? | Unawareness of Terms and Conditions, Not following proper guidelines |
Instagram Deactivated Account ko Phir Se Kaise Activate Kare?
दोस्तों अगर आपने किसी तरह से इंस्टाग्राम के rules को maintain नहीं किया और आपका अकाउंट उन्होंने डिसएबल कर दिया तो फिर आपका अकाउंट Reactive कर पाना मुस्किल है. लेकिन अगर आपको लगता है की अपने उनके rules और regulations को ध्यान मे रखकर सब काम सही से किया है और फिर भी आपका अकाउंट Deactivate हुआ है तो फिर आपको डरने की जरुरत नहीं है. आप Instagram के help center मे अपने problem को बताके फिर से account activation के लिए request डाल सकते है.
पढ़ें: Naye Rule Ke Hisab Se YouTube Channel Kaise Monetize Hogi?
FAQs:
1. Instagram down क्यों है?
Instagram डाउन होने का प्रमुख कारण उनमे हो रहे सॉफ्टवेर अपडेट. Instagram एक social media platform है जिसमे बहुत अधिक मात्रा में रोज़ डेटा जमा होते है. इसलिए डेटा के backup और यूजर experience को बेहतर बनाए रखने के लिए रेगुलर updation जरुरी है.
2. Instagram par followers kam kyun ho rahe hain? (इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम क्यों हो रहे है?)
Instagram मे new updates और कुछ bugs के कारण बहुत सारे users को कम followers दिख रहे है. इससे घबराये नहीं, क्युकि यह बहुत जल्द Instagram के तरफ से ठीक कर दिया जाएगा.
Recommended: Youtube Shorts Award Kaise Aur Kab Milta Hai? यूट्यूब शॉर्ट्स अवार्ड कैसे और कब मिलता है?
निष्कर्ष:
यह आर्टिकल आपको Instagram से जुड़ी कुछ जानकारियाँ जैसे कि Instagram Followers Kam Kyun Ho Rahe Hain? Instagram Account Deactivate aur Delete kyun Ho Raha Hai? Instagram Deactivated Account ko Phir Se Kaise Activate Kare? के लिए बनाई गई है. उम्मीद करते है इससे आपको मदद मिलेगी. अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो फिर आप हमे कमेंट section मे लिखर बता सकते है. हम आपको सही जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.
और भी रोचक जानकारियों के लिए आप celebsworld4u.com जरुर visit करे. हमारे द्वारा दि गई जानकारी को पुरा पढ़ने के लिए धन्यवाद.