Shah Rukh's new film Pathan and Sunny's film Gadar 2 will have a tough fight at the box office.

शाहरुख़ की नयी फिल्म पठान और सनी की फिल्म ग़दर २ का बॉक्स ऑफिस मे होगा कांटे का टक्कर!

दोस्तों शाहरुख़ खान अपनी नयी फिल्म पठान को लेकर पिछले कुछ समय से काफी सुर्ख़ियों मे है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म के मुख्या किरदार के रूप मे शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नज़र आएंगे. शाहरुख़, दीपिका और जॉन के चाहने वाले इस फिल्म के लिए बड़ी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं. हलाकि इस फिल्म मे जॉन अब्राहम का नकारात्मक चरित्र देखने को मिलेगा.

Shah Rukh's new film Pathan and Sunny's film Gadar 2 will have a tough fight at the box office.
Shah Rukh’s new film Pathan and Sunny’s film Gadar 2 will have a tough fight at the box office.

लेकिन इसी बीच एक और फिल्म सोशल मीडिया मे काफी चर्चा मे है और ऐसा कहा जा रहा है की यह फिल्म पठान को कड़ी टक्कर देने वाली है. यह फिल्म का नाम है ग़दर 2 जिसके मुख्या किरदार होंगे सनी देओल और अमीषा पटेल. यह फिल्म पठान के सिर्फ एक दिन बाद 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होने वाली है.

Shah Rukh’s new film Pathan and Sunny’s film Gadar 2 will have a tough fight at the box office.

ऐसा सुनने मे आ रहा है की पठान और ग़दर 2 मे कांटे की टक्कर होने की संभावना है. वैसे तो सोशल मीडिया और इन्टरनेट पे हाइप बनी हुई है की ग़दर 2 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म की शूटिंग हाल ही मे पूरी हुई है और फ़िलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. इससे तो स्पष्ट रूप से यही पता चल रहा है की फिल्म की अभी-अभी शूटिंग पूरी हुई है फिल्म को 26 जनवरी मे रिलीज़ करना काफी मुस्किल है. ऐसे मे पठान और ग़दर 2 के बीच टक्कर होने के चांसेस काफी कम है.

इसे भी देखें: पठान दिन 1 एडवांस कलेक्शन रिपोर्ट

चूंकि पठान और गदर 2 दोनों ही फिल्में देशभक्ति पर आधारित हैं और इन फिल्मों को गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज कर बेहतर रिस्पॉन्स मिल सकता है. पठान की शूटिंग काफी समय पहले पूरी की जा चुकी है और इसके प्रमोशन जोरो से चल रहे हैं. इसका रिलीज़ डेट 25 जनवरी घोषित कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: गदर 2 ऑफिसियल ट्रेलर लीक्ड एक्शन क्लिप सनी देओल 2023

अगर इस बीच ग़दर 2 26 जनवरी को रिलीज़ होती है तो दोनों फिल्मों मे अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी और वही अगर ग़दर 2 26 जनवरी को रिलीज़ न करके 15 अगस्त को रिलीज़ करती है तो पठान अकेले ही बाज़ी मार लेगी क्यूंकि उसके टक्कर की कोई और फिल्म इस बीच रिलीज़ नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें: शाहरुख और दीपिका की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार!

लेकिन अगर शाहरुख़ की फिल्म पठान और सनी पाजी की फिल्म ग़दर 2 को एक साथ रिलीज़ किया जाता तो कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस मे ज्यादा कमी करती? आपकी इस बारे मे क्या राइ है हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरुर बताये. और भी ऐसे मनोरंजन ख़बरों के लिए हमारे वेबसाइट celebsworld4u की एंटरटेनमेंट केटेगरी पर visit करें.

इसे भी पढ़ें: सनी देओल 22 साल बाद फिर से आ रहे है फिल्म गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस मे धमाल मचाने!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top