LPG Gas Subsidy 2023

LPG Gas Subsidy 2023: 305 रूपए तक की भारी सब्सिडी पाने के लिए आज ही करें ये काम!

LPG Gas Subsidy 2023 के बारे मे आजकल इन्टरनेट मे बहुत ज्यादा सीर्चेस किए जा रहे हैं लेकिन गैस उपभोगताओ को सही जानकारियाँ नहीं मिल रही है। हम सभी जानते हैं की एलपीजी गैस हमारे रोज़ मर्रा की ज़िंदगी मे कितना अहम् हिस्सा है। आज हर एक क़स्बा या गाँव के लोग एलपीजी गैस का उपयोग कर रहे हैं।

2019 से पहले LPG Gas के ऊपर उपभोगताओं को अच्छी subsidy प्रदान की जाती थी लेकिन कोरोना काल मे भारत के साथ साथ दुनिए भर के अधिकतर देशों के अर्थनीतियो को काफी धक्का पंहुचा। जिस कारण भारत सर्कार को मजबूरन LPG की subsidy पर रोक लगाना पड़ा था। उस वक़्त सिर्फ उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को ही सब्सिडी का लाभ मिल पाया है।

लेकिन नए साल 2023 के सुरुवात के साथ साथ कुछ अच्छी खबर एलपीजी की सब्सिडी को लेकर सामने आई है। इसलिए उपभोक्ता सोशल मिडिया पर सही जानकारी की तलाश मे सर्च कर रहे हैं। इसलिए उपभोगताओं तक LPG Gas Subsidy 2023 के बारे मे सही जानकारी पहुचाने के लिए हमने यह आर्टिकल आपके लेकर आए हैं। आप इस नए subsidy scheme के तहत 305 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं।



LPG Gas Subsidy 2023

एलपीजी गैस और पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं। कोरोना काल से पहले देश के करोड़ों उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस के ऊपर सब्सिडी प्रदान की जाती थी। लेकिन lockdown के वजह से देश की अर्थनीति के ऊपर काफी प्रभाव पड़ा और सर्कार को मजबूरन एलपीजी के सब्सिडी पे रोक लगाना पड़ा। सिर्फ उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले उपभोगता ही सब्सिडी का लाभ उठा रहे थे। जिसकी वजह से भारत सरकार को लगभग 12,000 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

भारत सरकार ने 2022 मे देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत बहतरीन काम किए हैं। जिसकी वजह से 2023 के सुरु होते ही भारत सरकार के तरफ से एलपीजी उपभोगताओं के लिए एक बड़ी खुसखबरी सामने आरही है। सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द LPG Gas Subsidy 2023 मे फिर से सुरु की जाने की संभावना काफी तीव्र हो चुकी है।



LPG की सब्सिडी से सभी उपभोगताओं को होगी 305 रुपये तक की भाई बचत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश मे कोरोना संकट के दौरान सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के ऊपर रोक लगा दी थी जिसकी वजह से सर्कार को लगभग 12,000 रुपये तक का बचत हुआ था। उस वक्त देश की हर नागरिकों के साथ साथ सरकार को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2022 के अंत तक देश के तमाम कार्य स्थलों के साथ साथ आर्थिक स्थिति मे भी काफी सुधर देखने को मिला है। इसलिए सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार नए साल मे आपने देश की नागरिकों को एलपीजी गैस सब्सिडी 2023 मे नए साल के उपहार के तौर पे मुहैया करा सकती है।

LPG Gas Subsidy 2023
LPG Gas Subsidy 2023

वर्तमान मे उज्जवला योजना का लाभ उठाने वाले ग्राहक को ही सब्सिडी मिल रही है। लेकिन घरेलु एलपीजी उपयोग करने वाले सभी ग्राहकों को भी सब्सिडी प्रदान की जाए तो माध्यम वर्घ के लोग भी हर महीने लगभग 305 रुपये तक सब्सिडी के रूप मे बचत कर पाएँगे।

पढ़ें: Huge Price Drop in LPG Cylinder Petrol and Diesel  | आम नागरिको को मिली बड़ी राहत।



LPG के नए कनेक्शन के लिए जरुरी Documents

LPG के नए कनेक्शन के लिए आपको निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे:

  1. आधार पत्र (Aadhar Card): आपका आधार कार्ड आपके नाम, जन्मतिथि, पता और फोटो सहित होना जरूरी है।
  2. राशन कार्ड।
  3. विधिक पत्र (Identity Proof): आपका पहचान पत्र (जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वैक्स आदि) जरूरी है।
  4. निवास पत्र (Proof of Residency) – जैसे कि बिल, वाहन रजिस्ट्रेशन कागज, वास्तु निर्माण नकल आदि
  5. ग्राहक का फोटो (Passport Size Photo of Customer)
  6. हस्ताक्षर और फिंगरप्रिंट।
  7. संपर्क जानकारी: आपके नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी।
  8. हो सकता है आपको अन्य दस्तावेज़ भी प्रस्तुत करने होंगे जैसे कि आपके काम स्थान का प्रमाणपत्र, संबंधित कार्यक्रम आदि। आपको अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी लेनी होगी कि आपको कौन से दस्तावेज़ देने हैं।

पढ़ें: Gas Cylinder Sirf 500 Rupaye!



New LPG Connection के लिए आवेदन कैसे करें?

एलपीजी के नए कनेक्शन के लिए निम्नलिखित टिपनिया को ध्यान से पढ़ें: 

Step 1: सबसे पहले एलपीजी के official website को open करें।

Step 2: अब आपको website के homepage पर new member का option दिखेगा, उसपर click करें।

Step 3: उसके बाद आपको screen पे new connection के लिए eligibility criteria क्या क्या है वोह देखने को मिलेगी।

Step 4: अगर आपके पास वर्तमान मे दिए गए सारे information के अनुसार एलपीजी गैस का connection नहीं है, तो फिर आप step 1 मे दिए गए लिंक के through LPG  के official website मे visit कर सकते हैं।

Step 5: ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद एक new page open होगा जहाँ उपभोगता अपना एक्टिव मोबाइल number verify कर पाएँगे।

Step 6: उसके बाद उपभोगताओं के सामने एक नया page खुलेगा जिसमे पूछे गए सारी जानकारियों का सही विवरण देना है। सभी रिक्त स्थानों मे सही जानकारी देने के बाद एकबार सही से जाँच कर लें।

Step 7: अब आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज मांगे जाएँगे उन्हें successfully upload करें और साथ मे बायोमेट्रिक की प्रक्रिया को भी पूरी करें।

Step 8: उपरोक्त सारे steps को सही से complete करने के बाद, अंत मे एक Capcha मिलेगा, उसे दर्ज करके Submit के option पर click करें।

पढ़ें: LPG Petrol Diesel New Price 2023



निष्कर्ष (Conclusion):

दोस्तों! हमने इस लेख के माध्यम से LPG Gas Subsidy 2023 से जुड़ी सारी महत्तपूर्ण जानकारियाँ देने की कोशिश की है। इस लेख के माध्यम से हमने आपको LPG के नए connection से लेकर नए साल मे नए तरीके से मिलने वाले सब्सिडी के बारे मे भी उल्लेख किया है।

उम्मीद करते हैं आपको उपरोक्त सभी जानकारियाँ पसंद आई होगी। लेकिन अगर आपके मन मे अब भी LPG Gas Subsidy 2023 से जुड़ी कोई सवाल है तो आप बेझिझक हमे निचे दिए गए कमेंट section के माध्यम से पुच सकते है। आपकी सहायता करने मे हमे ख़ुशी होगी।

हमारे द्वारा दिए गए जानकारियों को आपने सभी दोस्तों और परिजनों के साथ ज़रूर share करें ताकि वे भी LPG Gas Subsidy 2023 से जुड़ी तमाम जानकारियों का लाभ उठा सके।

इस प्रकार की और ताज़ा जानकारियों के लिए हमारे website Celebsworld4u.com अवष्य visit करें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top