PMKVY Online Registration 2023

PMKVY Online Registration 2023: 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर। Free कोर्स के साथ-साथ मिलेगी 8000 रुपये की नगद राशि!

PMKVY Online Registration 2023 नए छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर एय है। जो छात्र हाल ही मे दसवीं की परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए है और कुछ करने का जुनून है, उनके लिए सरकार एक बहतरीन मौका लेकर आई है। PMKVY Online Registration 2023 के तहत सभी छात्रों को प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तरफ से एक ट्रेनिंग कराई जाती है। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ-साथ रोजगार भी मुहैया कराई जाती है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना योजना के तहत छात्रों को सर्टिफिकेट और रोजगार कैसे प्राप्त होंगे, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलेंगे।



PMKVY Online Registration 2023 का संचिप्त विवरण:

योजनाPMKVY Online Registration 2023 new
PMKVY Full FormPradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
योजना का छेत्र सरकारी योजना 
योजना का लक्ष्य FREE प्रसिक्षण देके बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक मार्ग बना देना।
आवेदन करने के तरीके ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइटpmkvyofficial.org
मानदंडन्यूनतम योग्यता 10वीं पास
Brief Description of PMKVY Online Registration 2023



PMKVY क्या है?

PMKVY राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कार्यान्वित बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख योजना है। इसके अंतर्गत PMKVY Online Registration 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस योजना का मूल उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

PMKVY Online Registration 2023
PMKVY Online Registration 2023

इस योजना के अंतर्गत छात्रों को लगभग 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है और इस दौरान उन्हें Course Completion Certificate के साथ-साथ 8000 रुपये भी दिए जाते हैं।

इस कोर्स को पूरा करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए लेख को आगे पढ़ें।



PMKVY Online Registration 2023

भारत एक बहुत बड़ा देश है और अवादी के मामले मे पूरी दुनिया मे इसका स्थान दूसरा है। अतः देश मे अधिक परिमाण मे बेरोजगार पाया जाना आम बात है। इन सभी चीज़ों को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने यह परियोजना प्रारंभ किया है।

PMKVY Online Registration 2023 के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरुरत है वे है, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम योग्यता 10वीं पास) प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक।



PMKVY Online Registration के लिए पात्रता क्या है?

PMKVY Online Registration के लिए निम्नलिखित चीज़ों का होना आवश्यक है:

  • आवेदक (Applicant) का निवश स्थान भारत मे हों।
  • आवेदक बेरोजगार हों।
  • आवेदक कम से कम दसवीं पास हों।
  • आवेदक को अंग्रेजी या हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान हों।



पीएमकेवीवाई ऑनलाइन पंजीकरण योजना के प्रमुख घटक

PMKVY योजना के तहत आवेदक को 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है और इस योजना से उन्हें रोजगार भी प्रदान किए जाते हैं।



PMKVY Online Registration 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना मे आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:

  • आधार कार्ड 
  • वोटर कार्ड (ऑप्शनल)
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर



PMKVY Online Registration 2023 के क्या उद्देश्य हैं?

इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य है:

  • इस योजना के तहत बिभिन्य बिभागों की ट्रेनिंग दी जाती थी. जैसे, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लम्बर, मार्केटिंग, etc.
  • इस योजना की सुरुवात 948 करोड़ के बजट के साथ 2020 से 2021 के बीच मे सही ट्रेनिंग प्रदान करके आवेदकों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसके अंतर्गत 15 से 45 वर्ष के लोग जो रोजगार पाना चाहते हैं उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है।
  • प्रमाणित उम्मीदवारों को तीन साल के लिए दुर्घटना बिमा मुहैया कराना।
  • इस योजना का लाभ पुरुष या महिला, दोनों वर्ग के लोग लाभ उठा सकते हैं।



PMKVY मे सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ट्रेनी को क्या मिलता है?

इस योजना सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी होने पर ट्रेनी को डायरी, id कार्ड, एक बैग, एक टी-शर्ट और सर्टिफिकेट दिए जाते हैं।



PMKVY Online Registration 2023 मे अप्लाई कैसे करें? (How to apply in PMKVY Online Registration 2023?)

इस योजना मे register करने के लिए निचे दिए गए points को ध्यान से पढ़ें:

  • आवेदन की प्रक्रिया को सुरु करने के लिए सबसे पहले PMKVY के official Website पर visit करें, फिर आपका homepage खुल जाएगा।
  • Homepage खुलने के बाद आपको वहाँ registration करने का option दिखेगा, उसपर click करें।
  • अब आपके सामने एक form खुलेगा उसे ध्यान से पढ़ लें. Form मे आपसे कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाएँगे।
  • सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद submit button पर click करना है।
  • पोर्टल मे रजिस्ट्रेशन के वक्त आपका लॉग इन id और पासवर्ड generate होता है, जिसकी मदद से आप बाद मे PMKVY के आधिकारिक website मे लॉग इन कर सकते हैं।
  • मांगे जाने वाले सभी जानकारियों को सही सही भरने के बाद सभी दस्तावेजों को स्कैन करके upload करके submit के option click करना है।

तो यह थी PMKVY Online Registration 2023 की पूरी प्रक्रिया। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए video को देखें जिसमे रजिस्ट्रेशन से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

पढ़ें: अगर आप बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें, ”Anganwadi Recruitment 2023”.



निष्कर्ष (Conclusion):

दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से PMKVY Online Registration 2023 की पूरी जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है। आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है अगर आप बेरोजगार है और रोजगार की तलाश मे हैं। PMKVY ना सिर्फ स्किल ट्रेनिंग कराती है बल्कि यह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद job placement भी देती है। ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद योजना से जुड़ी certificate के साथ आपको 8000 रुपये stipend दिए जाते हैं। Certificate की मदद से आप चाहे तो खुदसे कंपनी मे job के लिए आवेदन दे सकते हैं नहीं तो आप इस योजना के द्वारा दिए गए job opportunity को accept कर सकते हैं। जिससे आपको सुरुवात मे कम से कम महीने 10,000 रुपये तक की नौकरी आराम से मिल सकती है।

अगर आपको यह जानकारियाँ अची लगी हो और आपको लगता है इससे दूसरों को लाभ मिल सकता है तो आप आपने दोस्तों और परिजनों के साथ यह आर्टिकल जरुर share करें।

इस प्रकार की और आर्टिकल के लिए आप celebsworld4u.com जरुर visit करें. आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top