भारत के लगभग सभी राज्यों मे अभी कड़ाके की ठण्ड है, खासकर उत्तर भारत मे. देश के अन्दर लगातार घाट रहे तापमान के कारण बहुत ज्यादा ठण्ड पढ़ चूका है. मौसम बिभाग का कहना है की उत्तर भारत मे कुछ दिनों मे ठण्ड ओर बढ़ने की आशंका है. तेज़ी से बढ़ते हुए इस ठण्ड के कारण हर जनरेशन के लोग परेशान है. इस कड़ाके के ठण्ड मे सबसे ज्यादा परेशानी उन तमाम छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है जो सुबह उठकर स्कूल जाने के लिए तैयार होते हैं. इसलिए देश के इन छोटे-छोटे बच्चों के सेहत को मद्दे नज़र रखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इससे जुड़ी और जानकारियों के लिए आगे पढ़ें.
पढ़ें: Bank Privatisation: इस बैंक के अचानक गैर सरकारी होने पर खाताधारियों को बड़ा झटका!
School College Closed Due To Severe Cold
Severe cold wave in Bihar and Jharkhand: बिहार मे भीषण शीत लहर को ध्यान मे रखते हुए बिहार सरकार ने 14 जनवरी तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. सुरुवात मे स्कूल और कॉलेज बंद की घोसना 7 जनवरी तक की गई थी लेकिन वर्तमान हालत को मद्दे नज़र रखते हुए इस 14 जनवरी तक बड़ा दिया गया.
वही दूसरी ओर अगर झारखण्ड की बात करें तो झारखण्ड सरकार के तरफ से राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. लेकिन मौसम बिभाग का मानना है कि ठण्ड और बढ़ने वाली है इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है की झारखण्ड मे स्कूलों और कॉलेजों कि छुट्टी बढ़ेगी.
पढ़ें: Anganwadi New Vacancy 2023
निष्कर्ष (Conclusion) – School College Closed Due To Severe Cold
इस लेख मे हमने भारत के अन्दर राज्यों के School College Closed Due To Severe Cold के बारे मे चर्चा की है. आप से अनुरोध है कि इस लेख को आपने मित्रों और परिजनों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी सही जानकारियाँ प्राप्त हो सके.