Bihar Civil Court Exam 2023

Bihar Civil Court Exam 2023: परीक्षा की तिथि जारी, अभी डाउनलोड करें एडमिट कार्ड।

आज हम फिर से एक नए पोस्ट के साथ हाज़िर हुए है। इस लेख के माध्यम से आप सबको Bihar Civil Court Exam 2023 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट मिलने वाली है। बिहार सिविल कोर्ट के लिए कुल 7692 अभ्यर्थियों का चयन होने वाला है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है और जिन्होंने आवेदन किया था उनके लिए कुछ बड़ी अपडेट इस लेख के माध्यम से आगे चाकर आपको मिलने वाली है। इसलिए आपसे निवेदन है की लेख के किसी भी भाग को मिस न करते हुए सुरु से लेकर अंत तक पढ़े ताकि आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।



Bihar Civil Court Exam Date 2023 Released

इस बार बिहार सिविल कोर्ट के ढेर सारे रिक्त पदों के लिए vacancy जरी की गई है। यह सरकारी नौकरी के लिए लम्बे समय से तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। बिहार सिविल कोर्ट 2023 के कुल 7692 रिक्त पदों के लिए vacancy जारी की गई है जो संख्या मे काफी अधिक है। इसलिए जिन छात्रों इस vacancy के लिए आवेदन किया है उनके लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है क्यूंकि बहुत ही जल्द परीक्षा की तिथि आने वाली है।



Bihar Civil Court Exam 2023 की पूरी जानकारी 

बिहार सिविल कोर्ट की यह vacancy 20 सितम्बर 2022 को निकाली गई थी जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक थी। जिसको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश लगभग 20 लाख युवाओं ने बिहार सिविल कोर्ट मे भर्ती के लिए आवेदन किया है जिसकी परीक्षा 2023 मे होने वाली है।

Bihar Civil Court Exam 2023
Bihar Civil Court Exam 2023

मिडिया लेजर के अनुसार यह बात सामने निकल कर आ रही है की बहुत जल्द परीक्षा की सही तिथि सामने आ जायेगी। इसलिए सभी आवेदन करने वाले छात्रों ने जोर-शोर से परीक्षा की तयारी मे जुट गए हैं। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।



बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022-2023 अवलोकन

  • विभाग का नाम (Department Name):  District Court of Bihar, Patna, India
  • राज्य (State): Bihar
  • पोस्ट का नाम (Post Name): Bihar Civil Court
  • रिक्ति का नाम (Vacancy Name): Stenographer, Peon, Clerk
  • कुल पोस्ट (Total Post): 7692
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख (Admit Card Releasing Date): January-February 2023
  • परीक्षा तिथि (Exam Date): February 2023
  • आधिकारिक वेबसाइट (Official Website): District Court official website



Bihar Civil Court 2022-2023 Exam Date

बिहार सिविल कोर्ट की भर्ती के लिए कुल 7692 रिक्त पद है जिसके लिए लगभग 20 लाख छात्र आवेदन कर चुके हैं। बिहार सिविल कोर्ट के मुख्यतः 3 Designation आशुलिपिक (Stenographer), चपरासी (Peon) और क्लर्क (Clerk) के लिए आवेदन किए गए हैं। हलाकि अभी तक आधिकारिक वेबसाइट से इसकी परीक्षा को लेकर कोई न्यूज़ निकलकर नहीं आई है लेकिन मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पता चल रहा है की बिहार सिविल कोर्ट की परीक्षा फरवरी 2023 के दुसरे सप्ताह मे होगी।

पढ़ें: Anganwadi New Vacancy 2023 | 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए ढेर सारी वैकेंसी!



What is the release date of the Bihar Civil Court Admit Card?

बिहार सिविल कोर्ट के इस vacancy के लिए 2022 मे देश के बिभिन्न छात्र और छात्राओं के द्वारा किया गया था। वे लम्बे समय से परीक्षा के एडमिट कार्ड की जारी करने को लेकर प्रतीक्षा कर रहे है। जैसे की हमने पहले इस लिख मे बताया की मिडिया रिपोर्ट के अनुसार एक न्यूज़ निकलकर सामने आ रही है जिसके तहत परीक्षा फ़रवरी 2023 के दुसरे सप्ताह मे होगी। इसलिए एडमिट को फरवरी के पहले सप्ताह तक बिहार सिविल कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट मे जरी कर दिए जाएँगे।



यहाँ से करे Bihar Civil Court Admit Card Download

अब तक पता चल चूका है की बिहार सिविल कोर्ट की परीक्षा की तिथि फरवरी के दुसरे सप्ताह मे होगी। जैसे की हम जानते हैं की जितनी भी सरकारी vacancy निकलती है उनमे से अधिकतर के एडमिट कार्ड परीक्षा के लगभग 10 दिन पहले तक जरी कर दिए जाते हैं ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए थोडा वक़्त मिल सके। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं की बिहार सिविल कोर्ट का एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह तक जरी कर दिए जाएँगे। Bihar Civil Court Admit Card Download करने के लिए निचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट मे जाए।



निष्कर्ष (Conclusion): Bihar Civil Court Exam 2023

हमने इस लेख मे Bihar Civil Court Exam 2023 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे एडमिट कार्पड, रीक्षा की तिथि इत्यादि की जानकारी प्रदान की है। अगर आपके मन मे इस लेख से जुदा किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं।

इस जानकारी को आपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फॉरवर्ड करे ताकि उनको भी पूरी जानकारी मिल सके। अगर आप या आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार 10वीं और 12वीं पास कर करके रोजगार की तलाश कर रहे है पर रोजगार नहीं मिल रहा है तो हमारे इस लेख को एकबार जरुर पढ़ें, PMKVY Online Registration 2023

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top