Why do people spend crores of rupees on such small fish

क्या कारण है की लोग इस छोटी सी मछली पर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं? जानिए पूरी सच्चाई!

दोस्तों, क्या आपने कभी सपने मे भी सोचा है की सिर्फ मछली की कीमत करोड़ों रुपये हो सकती है? क्यूँ सुनके ही अजीब लगा ना! इंडोनेशिया मे पाई जाने वाली एक मछली जिसका नाम ऐरोवाना है उसकी दुनिया भर मे काफी चर्चे हैं. वैसे तो यह दिखने मे बाकि साधारण मछलियों की तरह ही है लेकिन इसके दाम सुनकर अच्छे अच्छों के होस उध जाते हैं. कुछ सूत्रों के मुताबिक इस मछली के लिए लोग 50 लाख तक तो आसानी से इसके लिए लुटा देते हैं. सन 2009 मे एक सक्स ने इस मछली के लिए $300k तक लुटा दिए जिसकी अगर इंडियन मुद्रा मे बात करे तो 2.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत हो रही है.

यह पतली सी मछली एक्वेरियम मे रहने वाली सबसे महँगी मछली है. हाल ही मे तेलंगाना मे एक डांस शो के दौरान जब इस मछली को दिखाई गई और जब इसके कीमत के बारे मे लोगो को पता चला तब लोगों के मनो होश ही उड़ गए.

क्या कारण है की लोग इस छोटी सी मछली पर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं? (Why do people spend crores of rupees on such small fish?)

अबतक तो आप इस लेख के माध्यम से जान चुके है कि इंडोनेशिया मे ऐरोवाना नाम की ऐसी भी कोई मछली पायी जाती है जिसकी कीमत करोड़ों मे है. लेकिन अब आपके मन मे एक सवाल उठ रहा होगा की आखिर एरोवाना मछली मे ऐसी क्या ख़ास बात है की जिसकी वजह से लोग इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार है?

जानकारों का मानना है कि इस मछली मे इन्सान के किस्मत को बदलने की ताकत है. यह मछली मीडिया मे काफी ट्रेंड हो रही है. जानकारों का यह भी मानना है की यह मछली अपने मालिक को ब्यापार मे होने वाले नुकसान के बारे मे पहले से सतर्क कर देती है.

Why do people spend crores of rupees on such small fish
Why do people spend crores of rupees on such small fish?

जिसके लिए यह मछली एक्वेरियम से उछाल कर अपनी जान देकर अपने मालिक को आगाह कर देती है. कुछ सूत्रों से यह खबर सामने आ रही है जो फ़िलहाल काफी वायरल ख़बरों मे से एक है. आपको इस मछली के बारे मे क्या राई है हमे कमेंट मे जरूर बताये. इसी प्रकार की और भी दिलचस्प ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top