5Paisa Login Kaise Kare

5Paisa Login Kaise Kare? Puri Jankari Hindi Me

नमस्कार दोस्तों! हम एक बार फिर आपके लिए कुछ जानकारीपूर्ण तथ्य के साथ हाज़िर हुए हैं. अगर आप भी google पर सर्च कर रहे हैं 5Paisa kya hai, 5Paisa kaise kaam karta hai, 5Paisa me naya account kaise banaye, 5Paisa Login Kaise Kare, तो आप बिलकुल सही स्थान पे उपस्थित हुए हैं. यहाँ आपको पूरी जानकारी दि जाएगी. आपसे सिर्फ एक ही अनुरोध है, आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके.



5Paisa kya hai? (How To Login 5Paisa?)

5Paisa एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप BSE, NSE, MCX और NCDEX मे ट्रेड कर सकते है. सिर्फ येही नहीं, 5Paisa के माध्यम से आप Mutual Fund में निवेश और बीमा सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन Share बाज़ार और Mutual Fund ट्रेडिंग और निवेश दो करने के लिए निम्नलिखित महत्तपूर्ण points को ध्यान से पढ़ें:

  • सबसे पहले आपको टtrading और demate अकाउंट खोलना पड़ेगा.
  • फिर उसे आपके मौजूदा बैंक खाते के साथ लिंक करना पड़ेगा.
  • अब ट्रेडिंग की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए आपको अपने बैंक खाते से फण्ड को ट्रान्सफर करना होगा.
  • आपको 5Paisa में ट्रेड करने के लिए उसके अधिकारी Website या mobile आप पर Login करना पड़ेगा.
  • वह आप अपने पसंद के स्टॉक को buy या sell कर पाएंगे.
  • आपके शेयर या म्यूच्यूअल फण्ड आपके demate account मे क्रेडिट होंगे.



5Paisa me naya account kaise banaye?

5Paisa मे login करना की पूरी बिधि आपको इस post मे step by step समझाया जाएगा. Login करने से पहले आपके पास 5Paisa मे account होना जरुरी है. अगर आपके पास 5Paisa मे अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट कैसे बनाके login करेंगे step by step guidelines को follow करें:

Step 1: सबसे पहले आपको 5Paisa के official page पे visit करना है. जहाँ आप सिर्फ 5 minute me demate अकाउंट बना सकते है.

Step 2: वहां आपको mobile नंबर enter करने का option मिलेगा. Mobile नंबर enter करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा. सही OTP को डालकर आपको Proceed option पे क्लिक करना होगा.

Step 3: उसके बाद आपको email id enter करने का option मिलेगा. अपना सही email id डरकर continue बटन को दबाएँ. उसके बाद email id के verification के लिए आपके email id पर एक OTP भेजा जाएगा. उस OTP को enter करके आपको continue करना है.

Step 4: अब आपको अपना Permanent Account Number (PAN) और date of birth enter करना है जो आपके PAN card मे है. उसके बाद आपको Proceed करना है.

Step 5: अब आपके सामने Digilocker को open करने के लिए continue का option दिखेगा. आपको continue करके आगे बढ़ना है.

Step 6: अब आपको Digilocker से kyc को साझा करने के लिए एक declaration box पे टिक लगाके Authenticate Aadhar को टच करना है.

Step 7: आपके सामने एक नया page ओपन हो जाएगा जहाँ आपको अपना आधार नंबर enter करके Next option को दबाना है.

Step 8: उसके बाद आधार card से लिंक्ड mobile नंबर पे एक OTP भेजा जाएगा उसे submit करने Continue का button टच करना है.

Step 9: अब आपको इस page पे सरे option को ध्यान से पढ़ने के बाद Allow का option दबाना है और इसी के साथ आपका kyc complete हो जाता है. यहाँ पे आपको थोड़ा wait करना है और उसके बाद अगला page खुल जाएगा.

Step 10. अब आपको आपके मौजूदा बैंक का account number और IFSC code डालना है और फिर verify का option दबाना है. उसके बाद account verification के लिए 5Paisa के तरफ से आपके बैंक अकाउंट मे 1 रुपये credit किया जाता है. उसके बाद आपको Proceed के option को दबाके आगे बढ़ना है.

Step 11: उसके बाद आपको अपना personal details डालना है और सारे terms और conditions को पढ़ने के बाद टिक करके Proceed करना है. 

Step 12: अब आपको face verification के लिए आपका selfie अपलोड करना होगा. सही selfie देने के बाद आपको Continue करना है.

Step 13: यहाँ पे आपको अपने finger से digital signature draw करना है. आप चाहे तो blank white पेपर पे signature करके भी अपलोड कर सकते हैं. उसके बाद Save & Continue का option दबाकर अगले चरण के लिए आगे बढ़ना है.

Step 14: अब आपको Upload your Documents का option का page दिखाई पड़ेगा और वहाँ ”I want to trade in derivatives” का option दिखेगा. अगर आप derivatives पे ट्रेड करना चाहते है तो yes का option चुने नहीं तो no करके Proceed option को टच करें. 

Step 15: अब आपको documents verification का notification show होगा, उसे continue करके आपको eSign Now का option दिखेगा, उसे टच करके आगे बढ़ना होगा.

Step 16: यहाँ पे आपको अपने documents को check करने का option मिलेगा आप अगर चाहें तो जाँच कर सकते है अन्यथा Terms of Service option को टिक करके Submit option को क्लिक करना है.

Step 17: अब आपको NSDL के page पे redirect कर दिया जाता है. वहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Send OTP पे क्लिक करना है. उसके बाद आपके आधार से registered mobile नंबर पे एक OTP भेजा जाएगा उसे यहाँ पे डालके Verify OTP option को क्लिक करके activate कर लेना है. 

Step 18: उसके बाद आपके सामने एक page open होगा वहाँ आप चाहे तो 1 रुपये मे Premium membership ले सकते हैं, नहीं तो आप scroll करके simply Skip कर सकते हैं. अब आपको एक Congratulations का message दिखेगा और आपको mail या text message पे 5Paisa में successfully अकाउंट activation का message आजाएगा. 

Note: Account activation मे 3 दिन तक का time लग सकता है.



5Paisa Login Kaise Kare?

Step 1: Account activation का message आने के बाद आप play store या app store से 5Paisa app को अपने phone पे स्थापित करने के बाद app को open करना है.

5Paisa Login Kaise Kare
5Paisa Login Kaise Kare

Step 2: फिर वहाँ अपना registered mobile नंबर या client code (जो आपका email या message पे मिलता है) डालकर Proceed करना है. 

Step 3: उसके बाद आपको password (जो आपको कंपनी के द्वारा आपके email पे भेजा गया है) और date of birth डालके Login button पे क्लिक करना है और उसके बाद आप MPIN सेट कर सकते हैं. अगली बार Login करने के लिए आपको बस MPIN डालना होगा.

पढ़ें: Infosys Share Price Target 2023



निष्कर्ष | Conclusion:

इस article के माध्यम से हमने 5Paisa Login Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिस की है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस article को जरुर share करें. 5Paisa Login या account activation से जुदा कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हमे निचे दिए गए comment section मे लिखके बता सकते हैं. हम आपको मदद करने की पूरी कोशिस करेंगे.

Article को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top