T20 World Cup Final 2022

T20 World Cup Final 2022: कौन कौन सी टीमें फाइनल खेलेंगी?

T20 World Cup Final 2022 के बारे में आपके मन में बहुत सरे सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि, T20 World Cup Final कब और किस तारीख को खेला जाएगा, T20 World Cup Semi-Final मे कौन-कौन सी टीमें जीतेंगी, T20 World Cup Final kis Din Khela Jayega, और T20 World Cup Final Kaun Jita.

दोस्तों अगर आप क्रिकेट के सौकीन हैं और आप T20 World Cup Final 2022 सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पे हैं क्यूंकि आपको यहाँ पूरी जानकारी दि जायेगी. आपसे गुज़ारिश है की आप आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारियां मिल सके.



T20 World Cup Semi-Final 2022

2022 के T20 world cup में काफी उलटफेर देखने को मिला है. World Cup के Semi-Final के लिए सबसे ज्यादा दाबेदारी पेश करने वाली टीमें Australia, South Africa, और Sri Lanka को कुछ नए टीमों ने बहार का रास्ता दिखा दिया.

T20 वर्केल्ड कप की आखरी तीन मैचे काफी रोमांचक रही. आखरी तीन मैचों में सबसे ज्यादा रोमांचक और हैरान करने वाला मैच था जिसमे Netherland ने South Africa को 13 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से बहार कर दिया.

South Africa के हारने के साथ ही India semifinal के लिए qualify कर गई और Pakistan के लिए भी Semi-Final में qualify करने का एक सुनहर मौका मिल गया. टी20 वर्ल्ड कप के दुसरे अंतिम मुकाबले मे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गयाको. जिसमे पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बहुत ही आसानी से 5 विकेट से हराकर Semi-Final के लिया अपना स्थान पक्का कर लिया.

Pakistan world के पहले दो मैच भारत और ज़िम्बाब्वे से हारकर पूरी तरह से backfoot पे चली गयी थी और सभी येही समझ रहे थे की पाकिस्तान शायद 2022 के वर्ल्ड कप टी20 के Semi-Final में प्रबेश नहीं कर पायेगी. लेकिन पाकिस्तान ने अपने आखिर के 3 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और साथ ही South Africa के हर से Semi-Final में अपनी जगह पक्की कर ली.

अब बात करते हैं टी20 वर्ल्ड कप के आखरी लीग मैच के बारे में. आखरी लीग मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. जिसमे भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 over में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाये, जिसमे सूर्यकुमार यादव ने धुआँधार पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन सिर्फ 25 गेंदे खेलकर बना डाले.

आखरी लीग मैच के खत्म होने के बाद एक क्रिकेट show मे पाकिस्तान के दो महान क्रिकेटरों ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की और कहा, ”लगता है यह बल्लेबाज दुसरे ग्रह से आए हैं. उन्होंने सूर्यकुमार के बारे में और कौन कौन सी बातें कही यह जानने के लिए इसे जरुर पढ़ें, Two former Pakistani cricketers became fans of Suryakumar Yadav.



T20 World Cup First Semi-Final 2022

टी20 बिश्व कप के लीग मैचों में काफी उलटफेर के बाद जो चार टीमें qualify कर पाई वे है, India, Pakistan, New Zealand, and England. इनमे Group 1 से New Zealand और England, और Group 2 से India और Pakistan ने सेमी फाइनल मे qualify किया. इन चारों टीमों ने लीग मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हर एक टीम ने दुसरे टीमों से 5 मैच खेला. अगर points की बात की जाये तो India ने लीग में सर्बाधिक 8 अंक अर्जित किये.

Semi-Final के लिए सबसे पहले New Zealand ने qualify किया, फिर England, India, और अंत मे Pakistan. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप का Semi-Final कब खेला जाएगा?

2022 के T20 World Cup का Semi-Final का पहला मैच New Zealand और Pakistan के बीच बुधबार 8 नवंबर को खेला जाएगा. वही दूसरा Semi-Final, India और England के बीच गुरुवार 9 नवंबर को खेला जाएगा.

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है की इस बार के सेमी फाइनल में कांटे की टक्कर होगी. चारों qualifying टीमों ने टी20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन दिखाया. लेकिन दूसरी और क्रिकेट fans का यह मानना था की इसबार final में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

9 नवंबर 2022 में Pakistan और New Zealand के बीच खेले गए मैच में Pakistan ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से New Zealand को बुरी तरह हराया. मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए New Zealand 20 over मे केवल 152 रन ही बना सकी. इसके जबाब Pakistan के ओपनरों ने धुआधार पारी खेलते हुए अपना-अपना अर्धसतक जड़ दिया. जिसके बदोलत Pakistan ने बड़ी आसानी से 19.1 over में जीत पक्की करके final मैच में अपना स्थान पक्का किया.

10 नवंबर 2022 में India और England के बीच दूसरा Semi Final का मैच खेला गया. England ने टॉस जितने के बाद भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. Bharat की सुरुआत बेहत ख़राब रही और जल्द ही KL राहुल आउट हो गए. भारत ने बहुत धीमी सुरुआत की और पहले 10 over में सिर्फ 62 रन बनाये. रोहित शर्मा ने बहुत धीमी पारी खेली और सूर्यकुमार का बल्ला भी नहीं चल पाया. मैच में बिराट कोहली ने 50 रन बनाये और अंत में हार्दिक पांडिया ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर भारत को 168 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.

जवाब में England के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन सुरुवात दी. इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज, Josh Buttler और Alex Hales ने सिर्फ शुरु के 9 ऑवरों में ही बिना किसी विकेट खोये 91 रन जड़ दिए. और इन रनों की रफ़्तार को जारी रखते हुए सिर्फ 16 ओवरों मे ही 170 बनाकर World Cup Final के लिए अपना जगह सुनिश्चित किया.



ICC T20 World Cup Semi-Final 2022 Overview

S.NOWORLD CUP SEMI-FINAL TEAMSMATCH DATESVENUEWINNERS
1New Zealand vs. PakistanWednesday, 8 November 2022SCG Stadium (Sydney Cricket Ground)Pakistan
2India vs. EnglandThursday, 9 November 2022Adelaide OvalEngland
T20 World Cup Semi-Final 2022 Overview



T20 World Cup Final 2022 का मैच kab है?

T20 World Cup Final 2022 के 13 नवम्बर, रविबार, को खेला गया. लेकिन उससे पहले चार बड़ी टीमें New Zealand vs Pakistan और India vs England, सेमी फाइनल मे आमने हुए. इन चारों टीमों में Pakistan और England ने T20 World Cup Final 2022 में अपना जगह सुनिश्चित किया.



ICC T20 World Cup Final 2022 Overview

NAME OF THE TOURNAMENTICC T20 World Cup 2022
T20 World Cup Final Match DateSunday, 13 November 2022
World Cup Final Teams/World Cup Final Kaun Khaleda?Pakistan vs. England
COUNTRY HOSTAustralia
TOTAL PARTICIPANTS FOR THE T20 WORLD CUP 202216 Participants
Total Matches45 Matches
CRICKET MATCH FORMATT20 International
WINNERUpdate soon
ICC T20 World Cup Final 2022 Overview



T20 World Cup Final 2022

T20 World Cup 2022 मे कौन-कौन सी टीमें फाइनल खेलेंगी? क्रिकेट fans का मानना था की Final मे India और Pakistan का मैच होगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. एक जहाँ एक तरफ Pakistan ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेलते हुए Semi Final में New Zealand को हराया वही दूसरी और भारत को Semi Final में England के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.

T20 World Cup Final 2022
T20 World Cup Final 2022

भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों को एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप जितने का खिताब हासिल है. भारत ने सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप MS Dhoni के नेत्रित्य मे जीतकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था. भारत के क्रिकेट fans यह उम्मीद लगा रहे थे उनका यह सपना 15 साल बाद एक बार फिर सच होगा, लेकिन 2022 के World Cup में भी fans को निराशा हाथ लगी.

Pakistan और England ने बेहतरीन Cricket खेलते हुए final में प्रवेश किए. अब बस सबको final का इंतज़ार है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top