Two former Pakistani cricketers became fans of Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव के फैन बने पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, कहा यह Fearless Batsman दुसरे ग्रह से आए हैं…

वर्ल्ड कप T20 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच का मैच रविबार 7 नवम्बर 2022 को खेला गया. मैच में सूर्यकुमार यादव के उम्दा प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तान के दो पूर्व महान गेंदबाज वसीम अक्रम और वाकर यूनुस ने एक पोस्ट मैच एनालिसिस शो में उनकी जमकर तारीफ की.

शो के दौरान वसीम अक्रम और वाकर यूनुस ने और क्या-क्या कहा यह जानने के लिए बिस्तारपुर्बक पढ़े.



पूर्ण विवरण | Complete Explanation

भारत के धमाकेदार बल्लेबाज और विश्व के एक नंबर पायेदान पर विराजमान सूर्यकुमार यादव ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से विश्व के हर क्रिकेट प्रेमी को अपना दिवाना बनाया है. World Cup T20 2022 मे मैदान के चारो और 360 डिग्री की तरह शोर्ट लगाए हैं. अब उनके fans और चाहनेवाले उन्हें Mr. 360 से सम्भोदित करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इनसे पहले यह उपाधि दक्षिण अफ्रीका के महान पूर्व बल्लेबाज AB de Villiers को यह प्राप्त है. सूर्यकुमार के स्ट्राइक रेट की अगर बात की जाए तो उनका T20 Career मे 185 का स्ट्राइक रेट है जो अंतिम के पांच ओवर में 240 से 250 तक चला जाता है.

Suryakumar Yadav's last ball hit against Zimbabwe in 2022 T20 World Cup
Suryakumar Yadav’s last ball hit against Zimbabwe in the 2022 T20 World Cup

Zimbabwe के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदे खेलकर नाबाद 61 रनों की धुआधार पारी खेली. उस पारी में उन्होंने चार चौके, छह चौके और 244 की विशाल स्ट्राइक रेट के साथ मैच में अंत तक डटे रहे. मैच में सर्बाधिक रन बनाने के लिए उन्हें Man of The Match के खिताब से सम्मान से सम्मानित किया गया. मैच के आखरी ओवर के आखरी गेंद पर उन्होंने एक अद्भुत तरीके से चक्का जड़कर सबको अचंभित कर दिया.

Two former Pakistani cricketers became fans of Suryakumar Yadav: India और Zimbabwe मैच के बाद एक TV show के दौरान गदो पाकिस्तानी महान गेंदबाज वसीम अक्रम और वकार यूनुस ने Suryakumar Yadav की जमकर तारीफ की. वसीम अक्रम ने सूर्यकुमार के तारीफ में कहा, ”मुझे तो लग रहा है वोह किसी और प्लेनेट से आए हैं और यह बल्लेबाज बाकी बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग है.” 

उन्होंने कहा की सूर्यकुमार 2022 के T20 फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा सूर्यकुमार एक साल के अंदर 1000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. ऐसी अनोखी पारी खेलकर वे भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सबसे कम गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Two former Pakistani cricketers became fans of Suryakumar Yadav
Two former Pakistani cricketers became fans of Suryakumar Yadav

सिर्फ Zimbabwe या Bangladesh ही नहीं बल्की दुनिया के अच्छे टीमों के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ भी ऐसे ही अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं. दूसरी और वकार यूनुस ने कहा, ”अगर एक बैट्समैन इस तरह से बत्टिंग करे तो गेंदबाज जाए तो जाये कहाँ?

इसके बाद वकार यूनुस ने कहा कि सूर्यकुमार यादव जैसे 360 प्लेयर के खिलाफ प्लान करके बोलिंग करना बेहद मुस्किल है. हलाकि सूर्यकुमार ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ अपने स्वभाबिक खेल का प्रदर्शन नहीं किया है. इस बात पर वकार ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की सूर्यकुमार के खिलाफ रणनीति की तारीफ की. वकार ने ये भी कहा, ”वनडे या टेस्ट मैच मे तो सूर्यकुमार यादव के खिलाफ रणनीति बनायी जा सकती है लेकिन T20 फॉर्मेट में बेहत मुस्किल.”

23 अक्टूबर 2022 मे भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप टी20 खेला गया था जिसमे सूर्यकुमार का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था. इसपर वकार यूनुस ने कहा, ”पाकिस्तान ने सूर्यकुमार के खिलाफ मेलबर्न मे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. अगर कोई बल्लेबाज इतनी अच्छी फॉर में हो तो उसके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुस्किल होती है.”

अब देखना यह है की वे इस बेहतरीन फॉर को बाकी मैच में जारी रख पते हैं या नहीं. वैसे भारत के हर क्रिकेट fans की यही उम्मीद होगी की वे अपनी फॉर को जारी रखते हुए और भी बेहतरीन खेल दिखाएंगे.

क्या आप जानते है 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के final मैच में कौन-कौन सी टीमें आमने सामने होगी? जानकारी के लिए पढ़ें; T20 World Cup Final 2022.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top