Bharat ka danka ab UK me

भारत का डंका अब UK मे | भारतीयों का सीना हुआ गर्व से चौड़ा

भारत का डंका अब UK मे | Bharat Ka Danka Ab UK Me: एक बार फिर किसी भारतीय ने दुनिए के सामने भारत का नाम रौशन करके दिखाया. आज Rishi Sunak का नाम कौन नहीं जनता. Rishi सनक आज दुनिया के हर अख़बार और मीडिया के सुर्ख़ियों में बने हुए है. आखिर Rishi Sunak ने ऐसा क्या कर दिया जिससे भारत का हर व्यक्ति अपने आप को गर्वित महसूस कर रहा है?

Rishi Sunka ने ऐसा काम किया जिसके बारे में इससे पहले किसी भारतीय ने कभी सोचा भी नहीं होगा. Rishi Sunak Britain के पहले भारतीय मूल के हिन्दू प्रधानमंत्री बने. जी हाँ! अपने सही पढ़ा. उनको 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले भाषण के दौरान पवित्र लाल हिंदू धागा पहंते देखा गया।

Rishi Sunak - An Indian Soul became British Govt.
Rishi Sunak – An Indian Soul became British Govt.

यहाँ से सिर्फ दो महीने पहले की ही बात है जब लिज ट्रस को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. लेकिन 24, October 2022 को 100 से अधिक सांसदों ने ऋषि सुनक को समर्थन किया और इसी के साथ वे भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बन गए. उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डान्‍ट, जिन्होंने बाद में आपना नाम वापस ले लिया और सुनक ब्रिटेन के राज गद्दी पे बिराजमान हो गए.



Rishi Sunak के प्रधानमंत्री बनने की भबिष्यबानी

सूत्रों से यह भी पता चला है की ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की भबिष्यबानी आज से लगभग 7 साल पहले हो चुकी थी. 7 साल पहले UK के पूर्व प्रधानमंत्री David Cameron ने भारत के प्रधानमंत्री Sri Narendra Modi जी से Rishi Sunak के प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी. 

Bharat ka danka ab UK me
Bharat ka danka ab UK me

सन 2015 में मोदी जी जब ब्रिटेन के दौरे पर गए थे तब एक बिशाल कार्यक्रम के दौरान David Cameron ने उनसे कहा था की एक दिन 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट पर ब्रिटिश-भारतीय प्रधानमंत्री का शासन होगा. हालांकि Cameron ने ऋषि का नाम नहीं लिया था लेकिन एक भारतीय मूल निवाशी का ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने की बात सच हो गयी.

सोमबार 24 अक्टूबर को जब भारतीय दिवाली मना रहे थे, ठीक उसी दिन ऋषि सुनक के ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की बात सामने आयी. यह खबर सुनकर भारतीयों की खुशी दुगुनी हो गई.

Rishi Sunak के जीवनी के बारे मे पूरी जानकारी के लिए पढ़े; Biography Of A British PM



Britain के सबसे युवा प्रधानमंत्री 

सिर्फ 42 वर्ष के उम्र मे ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. सन 1812 के बाद ऋषि एकमात्र ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. इनसे पहले रोबर्ट जेन्‍किन्‍सन ब्रिटेन के युवा प्रधानमंत्री बने थे. जेन्‍किन्‍सन का भी भारत के साथ गहरा सम्बन्ध था. 



ऋषि सुनक के सामने चुनौतियां | Challenges before Rishi Sunak

एक प्रधानमंत्री का पद देश में सबसे जिम्मेदारी का माना जाता है. इसलिए ऋषि के सामने अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. वर्तमान मे ब्रिटेन आर्थिक संकटों से जुज रहा है और इन संकटों से देश को उभारना अब ऋषि की जिम्मेदारी बन चुकी है. ब्रिटेन में अभी महंगाई काफी ज्यादा बाद गयी है जिसके कारन वहां की आम जनता काफी परेशान है. सुनक को 100 से भी ज्यादा सांसदों ने समर्थन किया है इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी है कि पार्टी बंटी हुई है. 

Recommended: The Viral Video Of Rakul Preet Singh- Gay Controversy



निष्कर्ष | Conclusions

उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारियां अच्छी लगी होगी. ऐसेही देश जानकारी और मनोरंजर से जुड़े तथ्य के लिए हमारे दुसरे तथ्यों को अवश्य देखे. अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तोह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इसे शेयर करना न भूले.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यबाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top