Big Boss 16 Pahla Ticket To Finale Jata Hai

बिग बॉस 16: पहला टिकट टू फिनाले जाता है…

भारत मे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस की इस बार 16वां सत्र चल रही है. बिग बॉस 16 अपने अंतिम चरण मे पहुच गया है और दर्शकों को पहले फाइनलिस्ट का बेसबरी से इंतज़ार है. इस बिग बॉस मे अबतक 15 सत्र हो चुके है और इस साल 2023 मे 16वां सत्र ख़तम होने के कगार पर है. यह शो खासकर विवादों के लिए जाना जाता है. बिग बॉस मे भाग लेने वाले कंटेस्टेंट को बिग बॉस हाउस मे रहना पड़ता है और ढेर सारे टास्क परफॉर्म करने पड़ते हैं जो सबसे ज्यादा अच्छा और स्मार्टनेस तरीके से टास्क को करता है वह अंत तक टिकता है और सबसे बेस्ट को विनर चुना जाता है.

Big Boss 16 Pahla Ticket To Finale Jata Hai
Big Boss 16 Pahla Ticket To Finale Jata Hai

बिग बॉस 16 के करीबी सूत्रों के मुताबिक, इस सत्र मे फिनाले के लिए पहली लड़ाई निमृत कौर अहुलवालिया और शिव ठाकरे के बीच है. प्रशंसकों का मानना है की ये दोनों कंटेस्टेंट बिग बॉस 16 के प्रबल दावेदार है. इन दोनों मे जो भी जीतेगा वह फाइनल मे प्रवेश करेगा और पहला फाइनलिस्ट बनेगा. निमृत और शिव दोनों ने ही बिभिन्न प्रकार के टास्क को पूरा करके और कधीं चुनातियों का सामने करके अपना एक मजबूत पक्ष पेश किया है.

 

अब बस देखना यह है की किसको सबसे पहले टिकेट टू फिनाले मिलने वाला है. शो के अगले पड़ाव मे यह जानने को मिल जाएगा जिसके लिए दर्शक बड़ी बेसबरी से इंतज़ार कर रही है. इसके अलावा इस सप्ताह एलिमिनेशन का भी है जिसमे डेंजर जोन मे रहने वाले कंटेस्टेंट मे से किसी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया जाएगा. तो यह भी देखने वाली बात होगी के इस सप्ताह कौन एलिमिनेट होने वाला है.

इसे भी पढ़ें: यो यो हनी सिंह और टीना थडानी एल्बम 3.O ऑफिसियल अपडेट!

वैसे अगर देखा जाए तो शिव और निमृत दोनों ही बहुत अच्छे कंटेस्टेंट है लेकिन इनमे से कौन पहला फाइनलिस्ट बनने वाला है, इस बारे मे आपकी क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे जरुर बताये. इसी प्रकार की और मनोरंजन से भारी जानकारियाँ हासिल करने के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top