Yo Yo Honey Singh and Tina Thadani Album 3.O Official Update

यो यो हनी सिंह और टीना थडानी एल्बम 3.O ऑफिसियल अपडेट! Yo Yo Honey Singh and Tina Thadani Album 3.O Official Update!

एक लम्बी समय के बाद हनी सिंह एक बार फिर बॉलीवुड मे धूम मचाते हुए नज़र आएंगे. एक्चुअली हनी सिंह अपना एक नया अल्बुल लांच करने जा रहे हैं जिसका नाम है हनी 3.O. इस एल्बम की शूटिंग के लिए हनी सिंह आलरेडी बॉलीवुड पहुँच चुके है. जिस वजह से उनके सभी प्रसंशकों को सोशल मीडिया के माध्यम से शूटिंग की तस्वीरे देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया मे इस एल्बम के बारे मे काफी चर्चा हो रही है लेकिन इसके बाबजूद एक ओर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.

Yo Yo Honey Singh and Tina Thadani Album 3.O Official Update
Yo Yo Honey Singh and Tina Thadani Album 3.O Official Update

दोस्तों हनी सिंह की नई एल्बम तो सामने आ ही रही है इसके साथ ही कुछ सूत्रों से एक बड़ी खबर भी निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, हनी सिंह के आने वाले नये एल्बम 3.O के एक विडियो सोंग मे हनी सिंह के साथ उनके नये गर्लफ्रेंड टीना थडानी भी नज़र आने वाली है.

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 16: पहला टिकट टू फिनाले जाता है…

बीते कुछ दिनों मे हनी सिंह अपने नई एल्बम के प्रमोशन के लिए हॉलीवुड गए थे. जहाँ से उनकी ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हनी पाजी के हनी 3.O एल्बम को लेकर उनके फैंस के मन मे काफी उत्साह है.

इसे भी पढ़ें: बाप ऑफ ऑल फिल्म्स न्यू ऑफिशियल अपडेट शूटिंग कॉम्प्लिटेड!

सोशल मीडिया मे वायरल इमेजेज से यही लगता है की हनी 3.O की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वैसे हनी सिंह ने आपने कुछ इंटरव्यू मे उल्लेख किया है की हनी 3.O की नई शुरुआत उनकी गर्लफ्रेंड टीना थडानी ने की थी. इसलिए टीना थडानी का इस एल्बम के किसी न किसी एक गाने मे नज़र आना अपेक्षित है. इस एल्बम को लेकर हनी सिंह काफी एक्साइटेड है और उनके फैंस भी. फैंस चाहते हैं की यह अल्बम जल्द से जल्द रिलीज़ हो और वे हनी सिंह और टीना थडानी की केमिस्ट्री को देख पाएँ.

इसे भी पढ़ें: गदर 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट!

सूत्रों के मुताबिक, हनी 3.O एल्बम के पहले गाने की शूटिंग लॉस ऐंजिलिस, संयुक्त राज्य अमेरिका, मे चल रही है जिसमे हनी सिंह और टीना थडानी एक साथ नज़र आएँगे और इसी के शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जो हम सबको सोंग्स के प्रोमो के रिलीज़ होने के बाद दिखेंगे. आप हनी सिंह के इस एल्बम को लेकर कितने एक्साइटेड हमे कमेंट सेक्शन मे जरूर बताये. इसी प्रकार के और मनोरंजन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top