पठान इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मुख्य किरदार बॉलीवुड मे किंग खान से बिख्यात शाहरुख़ खान उनके साथ नज़र आएँगे दीपिका पादुकोण और नेगेटिव रोल निभाते हुए नज़र आएँगे बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम. वैसे तो यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है लेकिन इसकी पहले दिन की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख मे देने जा रहे हैं.
पठान फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी है. हालाँकि फिल्म के कुछ फुटेज के वजह से काफी कंट्रोवर्सी हुई है लेकिन शाहरुख़ खान को उनके फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला और सारी परेशानियाँ ऑलमोस्ट ख़तम हो चुकी है. बात करे फिल्म के कहानी की तो यह एक एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा फिल्म है जिसमे एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. शाहरुख़ और दीपिका की सुपरहिट जोड़ी फिर से बॉलीवुड मे धमाल मचने जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Selfiee Movie Trailer Released | मिस्टर खिलाड़ी और इमरान हाशमी दिखेंगे साथ-साथ!
फिल्म के अहम् किरदार के रूप मे शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, और जॉन अब्राहम तो हैं ही लेकिन उनके अलावा भी इस फिल्म मे आपको हृतिक रोशन और सलमान खान का भी एक कैमिया देखने को मिलेंगे. चूँकि अभी तक फिल्म के ट्रेलर मे सलमान खान और हृतिक को नहीं दिखाया गया है इसलिए बहुतों को मन मे यह डाउट है की ये बड़े स्टार्स भी इस फिल्म मे दिखेंगे या नहीं. फिल्म के ट्रेलर मे सलमान खान को नहीं दिखने पर उनकी क्या कमेंट किया जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं, सलमान खान ने शाहरुख खान की पठान ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया!
अगर बात करें पठान फिल्म के पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग की तो यह फिल्म अबतक पहले दिन के लिए लगभग ₹17 करोड़ की एडवांस मे कमाई कर चुकी है. इस फिल्म के लिए एडवांस मे अबतक लगभग 55 हज़ार टिकेट बिक चुके है. भारत मे फिल्म दो भाषाओं मे रिलीज़ होने जा रही है , हिन्दी और तेलुगु. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म प्रोडक्शन मे लगभग ₹250 करोड़ खर्च हो चुके है. लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म बहुत अच्छी कमाई करने वाली है. वैसे पठान को लेकर आपकी क्या राइ है हमे निचे दिए गए कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरुर बताये. ऐसी ही ताज़ा और मनोरंजन से जुड़ी जानकारियाँ पाने के लिए हमे जरुर फॉलो करें.
इसे भी पढ़ें: पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2