एक लम्बे समय के बाद आखिरकार सेल्फी फिल्म का ट्रेलर आ ही गया. बॉलीवुड मे मिस्टर खिलाडी के नाम से प्रचलित अक्षय कुमार एक नई फिल्म सेल्फी के साथ बहुत जल्द बड़े परदे पर नज़र आएँगे. इस फिल्म मे उनके साथ इमरान हस्मिन नज़र आएँगे. इस फिल्म मे अक्षय और इमरान के साथ-साथ दो मसहुर अभिनेत्री नुसरत भरुचा और डायना पेंटी अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएँगी. अक्षय और इमरान की ये धमाकेदार कॉमेडी फिल्म इस साल 24 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है. राम मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर होने वाली है.
21 जनवरी को अक्षय कुमार और इमरान हस्मिन एक विडियो साझा किया था जिसमे उन्होंने कहा था की 22 जनवरी को सेल्फी फिल्म के ट्रेलर जारी किए जाएँगे. पहली बार यह दोनों बड़े स्टार किसी फिल्म मे एकसाथ नज़र आने वाले हैं. यह फिल्म एक मलयाली फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है, जिसकी बजट लगभग 4 करोड़ रुपये की थी और लोगो ने उस फिल्म को खूब पसंद किया. हालाँकि सेल्फी फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है लेकिन फिल्म के मैनेजमेंट ने फिल्म के ट्रेलर को एक महीने पहले ही रिलीज़ करने का फेसला लिया.
इसे भी पढ़ें: पठान दिन 1 एडवांस कलेक्शन रिपोर्ट!
सेल्फी फिल्म मे आपको एक अच्छी कॉमेडी के साथ-साथ अच्छे एक्शन और इमोशंस भी देखने को मिलेंगे. इस फिल्म मे एक जूनियर आर्टिस्ट जो फिल्म मे इमरान के बेटे का किरदार निभा रहे है, फिल्म मे उसकी भी अहम् भूमिका है. इस फिल्म मे अक्षय कुमार की एंट्री काफी धमाकेदार अंदाज़ मे हो रही है. इस फिल्म मे अक्षय कुमार एक बहुत बड़े स्टार का किरदार अदा करते हुए नज़र आएँगे जो कार चलने के बहुत सौकीन है.
इसे भी पढ़ें: TJMM Official Trailer Launched
सेल्फी फिल्म के अन्दर आपको मैं खिलाडी तू अनाड़ी गाना भी सुनने को मिलेगा और इसे ट्रेलर मे भी इन्क्लुड किया गया है. वैसे ट्रेलर को देखके ऐसा लगता है फिल्म काफी अच्छी होने वाली है और प्रसंशक इससे काफी खुश होंगे. अक्षय कुमार की सेल्फी के बारे मे आपकी क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताये. इसी प्रकार की ताज़ा चटपटा खबर पाने के लिए हमे फॉलो करें.