SDMS IOCL Login Karne Ka Sahi Tarika

SDMS IOCL Login Karne Ka Sahi Tarika

नमस्कार दोस्तों! हम शिक्षाप्रद जानकारी के एक और आर्टिकल के साथ वापस आ गए हैं। बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं, ”SDMS IOCL kya hai? SDMS IOCL Login Prakriya, SDMS login par register kaise kare? SDMS IOCL login password reset kaise kare?” और भी बहुत कुछ। लेकिन उन्हें उनकी उम्मीद के मुताबिक जानकारी नहीं मिल पाती है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो इस तरह के परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो चिंता न करें क्योंकि आप सही रास्ते पर हैं। हम इस लेख मे सभी SDMS IOCL से जुड़े सभी प्रश्नों को कवर करने की कोसिस करेंगे और उनके सठिक उत्तर देने की पूरी कोसिस करेंगे.

तो चलिए बिना बिलंभ किए SDMS IOCL के शोर्ट इंट्रोडक्शन के साथ शुरु करते हैं.



SDMS IOCL क्या है?

भारत सरकार ने इंडियन आयल कारपोरेशन के अंतर्गत SDMS का ऑफिसियल वेबसाइट लांच किया है, जो एक सरकारी पोर्टल है. SMDS IOCL का मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में स्थित है. SDMS वेबसाइट शुरु मे व्यापार हितधारक और एजेंसियों के लिए बनाई गयी थी. लेकिन आज यह पोर्टल आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए उनके लिए उपलब्ध कराया गया है. इस पोर्टल के अंतर्गत आम नागरिक गैस भरने के साथ-साथ और अन्य सेवाएँ भी प्राप्त कर सकते हैं.



SDMS IOCL के द्वारा provide किये जाने वाले सेवाएँ:

S.NOTOPICS
1RO/KSK Dealership
2COCO Divestment and Service Provider
3LPG Distributors
4Petrochemicals/Polymer’s DCAs
5Servo Stockiest and more.
SDMS IOCL के द्वारा प्रदान किये जाने वाले सेवाएँ

इसे भी पढ़ें; Backlinks Disavow Kaise Kare?



SDMS IOCL वेबसाइट के क्या लाभ हैं?

सुरुआत मे सिर्फ व्यापार हितधारको और एजेंसियों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए SDMS पोर्टल को बनाया गया था. लेकिन बाद में portal को आम नागरिकों के जरूरतों को मद्दे नज़र रखते हुए सिस्टम UI को अच्छे से customize करके यूजर फ्रेंडली बनाया गया. जिसकी वजह से वर्तमान में SDMS पोर्टल व्यापारी हो या आम नागरिक, कोई भी बड़ी आसानी से उसे कर सकता है.

SDMS IOCL से प्राप्त होने वाले फ़ायदे निम्नलिखित है:

  • जैसा की अब तक आप जान चुके है की SDMS का आधिकारिक पोर्टल IOCL यानि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आता है. इसलिए IOCL के द्वारा प्रोदुचे किये गए उत्पादों जैसे की तेल, गैस, बहुलक, इत्यादि का सीधा लाभ SDMS पोर्टल के जरिये उठा सकता है.
  • इस एसडीएमएस सरकारी पोर्टल मे आम नागरिकों से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों के उपयोग में आने वाले features मौजूद हैं.
  • SDMS व्यावसायिक साझेदार या व्यापार के मालिक ऑनलाइन के जरिये व्यापार को बढ़ना करने मे मदद करता है.
  • SDMS वेबसाइट का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली होने के कारण बड़ी आसानी से उपयोग किया जा सकता है.
  • व्यवसायी बड़ी ही आसानी से IOCL के इस वेबसाइट के जरिए अपने व्यापार की पूरी खबर रख सकते हैं.
  • SDMS उपयोगकर्ता इस पोर्टल के जरिए अपने भुगतान की स्थिति को भी जांच कर सकते हैं.
  • SDMS IOCL पोर्टल के जरिए आप अपना भुगतान इतिहास, बिक्री, और अन्य वित्तीय गतिबिधियों के बारे में जान सकते हैं.
  • डिलिवरी करने वाला व्यक्ति अपना कैश मेमो इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
  • SDMS web पोर्टल को mobile app से जोड़के बेहतर सुबिधा प्राप्त कर सकते हैं.
  • व्यापार भागीदार एसडीएमएस आईओसीएल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उपरोक्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको SDMS IOCL के आधिकारिक पोर्टल मे रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है, उसके बाद ही आप सफलतापूर्वक SDMS IOCL Login कर पाएंगे.

तो चलिए जानते हैं, SDMS IOCL पोर्टल मे रजिस्ट्रेशन करने का तरीका…

पढ़ें: IOC Share Price Prediction



SDMS IOCL Me Registration Kaise Kare? (How to Register on SDMS IOCL?)

SDMS IOCL मे Registration की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण points को ध्यान से पढ़ें:

  • Registration की प्रक्रिया को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले SDMS IOCL का Official Page open करना होगा.
  • Site को ओपन करते ही आपको वहाँ Registration का option दिख जाएगा, उसपर आपको click करना है.
  • अब आपके सामने एक Page Open होगा जहाँ आपको अपने Business Category के हिसाब से सारे details fillup करने होंगे.
  • Star mark वाले सारे विकल्प को भरना अनिवार्य है.
  • सारे अनिवार्य विकल्प को भरने के बाद आपको निचे नारंगी रंग का बैनर दिखेगा, जिसमे लिखे SUBMIT OPTION को क्लिक करना होगा.

    Note: SUBMIT OPTION पे क्लिक करने से पहले आपके द्वारा दी गयी सारी जानकारियों को दोबारा अच्छे से  जाँच कर लें.
  • SUBMIT OPTION मे क्लिक करने के बाद Px Indian Oil site से उत्पन्न एक OTP आपके registered फ़ोन नंबर पर send किया जाएगा.
  • अंत में, SDMS IOCL सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक अनुभाग में सही OTP सबमिट करें।

Registration कि पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर px Indian Oil के तरफ से USER ID और PASSWORD भेज दिया जाएगा.



SDMS Login Prakriya (SDMS Login Procedure)

SDMS IOCL Par Login Kaise Kare? How to login on the SDMS website?

SDMS IOCL Login Karne Ka Sahi Tarika
SDMS IOCL Login Karne Ka Sahi Tarika

SDMS मे Login करने के steps:

  • Login करने के लिए सबसे पहले SDMS Px IOCL के Official Page को ओपन करें.
  • उसके बाद आपको site के top right corner पे login button दिखेगा, उसपर आपको click करना है.
  • अब आपके सामने SDMS मे Login करने का page open हो जाएगा, जहाँ आपको USER ID और PASSWORD डालने का option दिखेगा.
  • Registration के वक्त आपके ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर पर जो Credentials भेजे गए थे उन्हें रिक्वायर्ड सेक्शन में सबमिट करके CONTINUE के आप्शन पे क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपका आधिकारिक पोर्टल मे सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा.
  • अब आप पोर्टल मे दिए गए सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.



SDMS IOCL ka login password kaise reset kare? (How to Reset SDMS IOCL Login Password?)

SDMS IOCL के सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सही login credential का login के वक्त इस्तेमाल करना जरुरी है. लेकिन अगर आप SDMS IOCL का login password भूल गए तो क्या होगा? अगर ऐसा होता तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं, क्युकि हम आपको Password recover करने का पूरा process step by step समझाने वाले हैं.

SDMS IOCL मे password reset करने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए निम्नलिखित steps को follow करें:

Step 1: सबसे पहले तो आपको SDMS IOCL का Official Login Page Open कर लेना है.

Step 2: अब वहाँ लिखे  Forgot Password के option पे क्लिक करें.

Step 3: अब आपके सामने SDMS के Login Password Reset वाला page open हो जाएगा. जहाँ आपको अपना login User ID डालके Continue वाले option पर click करना है.

Step 4: अब आपको एक One Time Password आपके registered phone number पर authentication के लिए भेजा जाएगा.

Step 5: सही OTP डालने के बाद आपका authentication की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा और उसके बाद SDMS Indian Oil Corporation का webpage आपको नया password बनाने  की स्वीकृति दे देगी.

Step 6: अब आप एक नया password बनाके Confirm बटन पे क्लिक करके प्रक्रिया को पूरा करेंगे. आपका नया password तैयार हो जाएगा.



SDMS IOCL Social Media Platforms:

Social Media Profiles/ChannelsProfile NameSubscribers/Followers
YouTube Channel@SDMSIOCL5.67K Subscribers
SDMS IOCL Social Media Platforms

इसे भी पढ़ें; How to Put Song in WhatsApp Status?



अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)

SDMS Indian Oil kya hai? (What is SDMS Indian Oil?)

एसडीएमएस आईओसीएल का एक पोर्टल है जो सामान्य नागरिकों, व्यापार मालिकों और सरकार के लिए सेवाएं प्रदान करता है। एसडीएमएस से आईओसीएल उपयोगकर्ता बिक्री आदेश आपूर्ति, भुगतान बिक्री आदेश, सब्सिडी रिपोर्ट स्थिति और आईओसीएल खाता विवरण की जांच कर सकते हैं।

SDMS ka full form kya hai? (What is the full form of SDMS?)

Wikipedia के इनफार्मेशन के अनुसार SDMS के निम्नलिखित full फॉर्म्स हैं:

  1. Society of Diagnostic Medical Sonography
  2. Sanatan Dharma Maha Sabha
  3. Scientific data management system
  4. Silas Deane Middle School
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की स्थापना कब और कैसे हुई?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की स्थापना 1964 में इंडियन ऑयल कंपनी और इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड के सहयोग से हुई थी।

पढ़ें: 5Paisa Login Kaise Kare? Puri Jankari Hindi Me



Conclusion:

हमने इस आर्टिकल में SDMS IOCL login से हर एक टॉपिक को cover करने की कोशिस की है. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, comment section अपने विचार हमे लिखकर जरुर बताएँ.

आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top