तू झूठी मैं मक्कार एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म जिसके मुख्या किरदार रनबीर कपूर और श्रद्धा कपूर हैं. यह फिल्म इस मार्च के महीने मे रिलीज़ होने वाली है. यानि यह फिल्म उस वक़्त रिलीज़ की जा सकती है जा देख मे होली का जसं मनाया जाएगा.
इस फिल्म मे आपको बहुत सारे समुद्र या उसके आस पास देखने को मिलेंगे. फिल्म तू झूठी मैं मक्कार मे श्रद्धा काफी स्टाइलिश और बोल्ड नज़र आयी. श्रद्धा ने अपने इस अंदाज़ से अपने फैंस का ध्यान आकर्षित किया.
हाल ही मे तू झूठी मैं मक्कार फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसमे बहुत सारे सीन्स मे श्रद्धा का बोल्ड लुक देखने को मिला. एक सीन मे वे गुलाबी टू-पीस मे नज़र आए जो काफी वायरल हुआ और वोह अभी हर तरफ चर्चा का बिषय बन चूका है.
इसे भी पढ़ें: तू झूठी मैं मक्कार ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज़
TJMK मे दिखने वाली श्रद्धा फ्लोरल टू-पीस में कहर ढालती हुई नज़र आई. श्रद्धा के इस नए अवतार को देखकर लोग काफी सरप्राइज हुए हैं. वे इस फिल्म मे सफ़ेद और गुलाबी सारंज मे भी बेहद खूबसूरत नज़र आए.
वैसे इनकी स्लिम बॉडी की वजह से इनपर हर तरह का कपड़ा जचता है लेकिन लाल और सफ़ेद रंग के मिश्रण के टॉप मे उनका कुछ अलग ही अंदाज़ देखने को मिला. तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के एक सीन मे श्रद्धा कपूर और रनबीर कपूर एक समुद्री जहाज मे आनंद लेते हुए नज़र आए. इसमें श्रद्धा बिकिनी के ऊपर पारदर्शी पारियो पहनी हुई नज़र आयी.
तू झूठी मैं मक्कार के एक सीन मे वे कुछ एक्सेसरीज पहने हुए नज़र आयी. इस गेटअप मे वे लाल बिकिनी के साथ सफ़ेद रंग के झुमके ने उनके लुक को चार चाँद लगा दिया. इस फिल्म मे श्रद्धा काफी बोल्ड अंदाज़ मे नज़र आई है.
उम्मीद करते हैं दर्शकों को रनबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री काफी पसंद आएगी. आपको श्रद्धा कपूर के इस बिकिनी लुक के बारे मे क्या राई है हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताये. इसी प्रकार की ओर चटपटे ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें.