Hardik Pandya confirmed the openers for the first T20I match against New Zealand

हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए किया सलामी बल्लेबाजों का ऐलान! | Hardik Pandya confirmed the openers for the first T20I match against New Zealand!

कल से भारत और न्यू जीलैंड के बीच 3 मैचों की T20 अंतरास्ट्रीय सीरीज का पहला मैच रांची मे खेला जाएगा. इस सीरीज मे लगभग सभी वरिष्ठ खिलाडियों को आराम दिया गया है और यंग स्टार्स को खेलने का मौका मिला है. इस T20 श्रृंखला मे सलामी बल्लेबाज़ कौन होंगे इसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी.

Hardik Pandya confirmed the openers for the first T20I match against New Zealand
Hardik Pandya confirmed the openers for the first T20I match against New Zealand.

इस T20 श्रृंखला मे होनहार युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है. कुछ सूत्रों से यह खबर निकलकर आ रही थी की पृथ्वी को प्लेयिंग 11 मे रखा जाएगा लेकिन इस बारे मे आज शाम को हार्दिक पंड्या ने सारे शक को दूर कर दिया. हार्दिक ने कहा की पहले मैच मे पृथ्वी शॉ को प्लेयिंग 11 मे नहीं रखा जाएगा. भारत और श्री लंका के बीच खेले गए पिछले T20I सीरीज मे भारत के तरफ से इशान किशन और शुबमन गिल ने ओपनर के तौर पर बल्लेबाज़ी किए थे.

और ऐसा प्रतीत होता है की इस न्यू जीलैंड के खिलाफ भी T20 सीरीज के लिए यह दोनों सलामी बल्लेबाज़ अपने-अपने स्थान पर डटे रहेंगे. चूँकि शुभमन गिल अभी काफी शानदार फॉर्म से गुज़र रहे हैं इसलिए उनको रिप्लेस कर पाना किसी भी नए खिलाड़ी के लिए बेहद मुस्किल है. रही बात इशान किशन की तो उन्होंने भी पिछले साल बंगलादेश के खिलाफ एक ODI मैच मे डबल सेंचुरी लगाया और उसके बाद कुछ छोटी-छोटी इम्पैक्टफुल परियां भी भारत के लिए खेला. इस कारण से इशान को भी किसी नए खिलाड़ी लिए आसान नहीं होगा.

अगर बात करे पृथ्वी शॉ की तो वे करीब एक साल बाद भारत के अंतरास्ट्रीय टीम मे वापसी कर रहे हैं. भले ही न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ T20I के लिए उनका सिलेक्शन हुआ है लेकिन प्लेयिंग 11 मे जगह सुनिश्चित कर पाना उनके लिए आसान नहीं होगा. प्लेयिंग 11 मे जगह हासिल करने के लिए उन्हें अंतिम मैच का इंतज़ार करना पड़ेगा. अगर भारतीय टीम पहली 2 मैच न्यू जीलैंड से जित लेती है तो अंतिम मैच मे एक्सपेरिमेंटल पर्पस के तहत पृथ्वी शॉ एक लिए एक मौका बन सकता है.

इसे भी पढ़ें: Rohit Virat और Rahul टीम से बहार Prithvi Shaw की वापसी!

पृथ्वी शॉ आपने तावरतोड़ अंदाज़ मे बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं लेकिन फिर भी भारतीय टीम के प्लेयिंग 11 मे जगह बना पाना काफी मुस्किल होगा. वैसे तो पहले मैच के लिए हार्दिक पंड्या ने साफ़ तौर पर कह दिया की पृथ्वी शॉ को प्लेयिंग 11 मे नहीं रखा जा रहा है, लेकिन यह देखने वाली बात होगी की अगले दो मैचों मे क्या उन्हें जगह मिल पायेगी या नहीं. आपको क्या लगता है, क्या पृथ्वी शॉ को प्लेयिंग 11 होना चाहिए अगर हाँ तो फिर किस खिलाड़ी के स्थान पर, हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर अपनी राई जरूर बताएँ. क्रिकेट और खेल से जुड़ी ओर भी जानकारियाँ हासिल करने के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Button Celebsworld4u News

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top