Two Big Cricketers Tied The Knot Within A Week

दो बड़े क्रिकेटर एक ही सप्ताह के अन्दर शादी के बंधन मे बंधे! | Two Big Cricketers Tied The Knot Within A Week!

भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सप्ताह पुरे जश्न का रहा. जहाँ एक तरफ भारतीय अंतरास्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने बहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यू जीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज मे 3-0 से बिजय हासिल की वही दूसरी ओर दो भारतीय क्रिकेटरों ने एक के बाद एक ने शादी करके इस सप्ताह जसना का माहोल पूरी तरह से कायम रखा.

Two Big Cricketers Tied The Knot Within A Week
Two Big Cricketers Tied The Knot Within A Week

पिछले सोमबार  23 जनवरी को भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ केएल राहुल शादी के अटूट बंधन मे बंध गए. उनकी शादी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अथिया शेट्टी से हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की अथिया शेट्टी के पिता मसहुर फिल्म अभिनेता सुनील सेट्टी हैं. अथिया के भाई भी फिल्म एक्टर हैं और उनका नाम अहान शेट्टी है.

राहुल और अथिया ने बड़े धूम धाम से सुनील सेट्टी के फर्म हाउस मे संपन्न हुई. शादी मे राहुल और अथिया के करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे. सुनील सेट्टी ने ऐलान किया की आईपीएल 2023 सीजन के बाद ही रिसेप्शन पार्टी होगी. राहुल की शादी से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें, भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से की शादी!

Akshar Patel Marriage Photo

अब बात करते है इसी सप्ताह संपन्न हुई दुसरे क्रिकेटर की शादी के बारे मे. केएल राहुल के शादी की सिर्फ तीन दिन बाद ही 26 जनवरी को एक ओर हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल की बड़े धूम-धाम के साथ शादी संपन्न हुई. इस बीच उनके बारात के कुछ फुटेज निकलकर सामने आए जिसे आप निचे देख सकते हैं.

Akshar Patel Marriage Photo
Akshar Patel Marriage Photo

बारात मे काफी लोग देखे गए जहाँ अक्षर पटेल घोड़े के ऊपर सवार होकर अपनी दुल्हन लेने जाते हुए नज़र आए. शादी मे अक्षर पटेल अपनी पटेल के साथ डांस करते हुए दिखे गए जहाँ अक्षर पटेल ने अपनी मेहा पटेल को गोद मे उठाकर डांस करते हुए दिखे. अक्षर पटेल का यह रोमांटिक अंदाज़ उनके फैंस को काफी पसंद अरह है. उनके इस डांस का विडियो ट्विटर पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: 29 जनवरी 2023 को बना T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड!

अगर अक्षर पटेल के पत्नी की बात करे तो मेहा पटेल एक इंडियन डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट है. लेकिन वे जनवरी 2022 मे सुर्ख़ियों मे तब आई जब अक्षर पटेल ने उनके साथ सगाई का ऐलान किया. अक्षर पटेल और मेहा पटेल की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. तोह यह थी इस विक की सबसे हिट टॉपिक मे से एक. आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताये. इसी प्रकार की और भी ताज़ा और चटपटे ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top