Rohit Virat and Rahul are out and Prithvi Shaw is back

Rohit Virat और Rahul टीम से बहार Prithvi Shaw की वापसी! | Rohit Virat and Rahul are out and Prithvi Shaw is back!

भारत और न्यू जीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की अंतरास्ट्रीय T20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची मे खेला जाएगा. न्यू जीलैंड टीम के खिलाब एक दिवसीय श्रृंखला मे बहतरीन प्रदशन करके भारत ने 3-0 से श्रिंखला को आपने कब्जे मे किया. भारतीय खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र मे उम्दा प्रदर्शन किया चाहे वह बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी.

Rohit Virat and Rahul are out and Prithvi Shaw is back
Rohit Virat and Rahul are out and Prithvi Shaw is back

हलाकि इस सीरीज मे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले के साथ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए लेकिन उनकी कमी इस कमी को रोहित शर्मा, सुभमन गिल और हार्दिक हार्दिक पंड्या ने बिलकुल भी मह्सून नहीं होने दिया. इस सीरीज मे जहाँ सुभमन गिल के दोहरा सतक जड़कर एक ओर कीर्तिमान स्थापित किया वही दूसरी ओर बहुत दिनों से तलाश रहे फॉर्म को वापस पाकर रोहित शर्मा ने भी अपना 30वां एक दिवसीय अंतरास्ट्रीय शतक जड़ दिया.

लेकिन न्यू जीलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाबजूद 27 जनवरी से न्यू जीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली T20 अंतरास्ट्रीय श्रृंखला मे भारतीय टीम मे काफी फेरबदल देखने को मलेंगे. ज्यादातर खिलाडी जो एक दिवसीय श्रृंखला मे शामिल थे उन्हें T20 श्रृंखला के लिए शामिल नहीं किया जाएगा. 2022 के T20 विश्व कप मे शिकस्त के बाद चयन समिति ने कुछ कड़े कानून जारी किए है.

इसे भी पढ़ें: रोहित और शुबमन के नाम एक नया रिकॉर्ड!

भारत एक नया T20 टीम तैयार करना चाहते है और ज्यादातर प्रतिभाशाली युवाओं को मौका देना चाहता है. अंतरास्ट्रीय T20 टीम मे जगह पाने के लिए वरिष्ठ खिलाड़ियों को IPL मे बहतर प्रदर्शन दिखाना होगा. इनतमाम बातों को मद्दे नज़र रखते हुए भारत के वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आने वाली T20 श्रृंखला से बहार रखा गया. वैसे भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुलाशा किया है की रोहित, विराट और राहुल को आराम दिया गया है और वे कभी भी वापसी कर सकते हैं. इसके साथ-साथ और दो गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को भी T20 के लिए जगह नहीं मिली. 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए किया सलामी बल्लेबाजों का ऐलान!

भारत के युवा होनहार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ एक साल के लम्बे इंतज़ार के बाद रास्ट्रीय टीम मे वापसी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक उन्हें केएल राहुल की जगह टीम मे खिलाया जाएगा. सुनने मे अरह है की वे टॉप 11 खिलाड़ियों मे शामिल होने के लिए प्रबल दावेदार हैं. सलामी बल्लेबाजों की सूचि के लिए रुतुराज गायकवाड़ भी प्रबल दावेदार मने जाते हैं इसलिए पृथ्वी शॉ की टीम मे जगह पाने के लिए वे टफ कॉम्पीटीटर हो सकते हैं. आख़िरकार यह देखने वाली बात होगी की चयनकर्ता प्लेयिंग 11 के लिए किसपर सबसे ज्यादा भरोसा जताती है.

इसे भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड T20I के लिए प्लेइंग 11!

आपकी इस बारे मे क्या राई है? क्या पृथ्वी शॉ को इस बार भारतीय T20 अंतरास्ट्रीय सीरीज के लिए टीम के प्लेयिंग 11 मे जगह मिल पाएगी? अपनी राई हमे निचे दिए गए कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरुर बताएँ. क्रिकेट से जुड़ी इसी प्रकार के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमे फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top