सूत्रों के मुताबिक अभी-अभी यह खबर निकलकर आ रही है की भारतीय क्रिकेट केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी कर ली है. राहुल और अथिया दोनों ही एक दुसरे को लम्बे समय से जानते हैं और करीब पिछले दो सालों से डेट भी कर रहे हैं. अथिया के पिता (मसहुर फिल्मअभिनेता सुनील सेट्टी) और भाई (अहान शेट्टी). दोनों ने सोमबार 23 जनवरी को खंडाला मे शादी की और वहाँ उपस्थित सभी मीडिया वालों का मुह मीठा भी कराया.
क्रिकेटर केएल राहुल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आपने फैंस को आपने शादी की खुसखबरी शेयर की. उस पोस्ट मे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ सुनील सेट्टी और अहान शेट्टी भी दिखे. राहुल और अथिया की शादी अथिया के पिता मसहुर अभिनेता सुनील शेट्टी के मुंबई के पास स्थित खंडाला वाले फार्महाउस मे संपन्न हुई.
इसे भी पढ़ें: दो बड़े क्रिकेटर एक ही सप्ताह के अन्दर शादी के बंधन मे बंधे!
अथिया के पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी सोमबार 23 जनवरी के शाम को शादी के बारे मे खुलाशा किया और कहा की केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन मे बंद चुके हैं और वे अब पति-पत्नी है. सुनील ने खुलासा किया की शादी मे करीबी लोग ही शामिल थे और सुन्दर तरीके से शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ और सुनील अभी राहुल के ससुरजी बन चुके हैं.
सुनील शेट्टी ने रिसेप्शन के बारे मे कहा की इस साल आईपीएल का सीजन समाप्त होने के बाद शादी का रिसेप्शन बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा. पिछले दो सालों से एक दुसरे को डेट करने के बाद राहुल और अथिया सोमबार 23 जनवरी को शादी के बंधन मे बंध गए. इस कपल ने अपने ढेर सारे इंस्टाग्राम पोस्ट से इनके रिलेशनशिप के बारे मे आपने फैंस को बता चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे अथिया सिल्ली को 2021 के इंग्लैंड दौरे के दौरान अन्य भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों के साथ देखा गया था.
केएल राहुल पिछले कई सालों से भारतीय अंतरास्ट्रीय क्रिकेट के सभी फोर्मेट मे खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति मे कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी का बागडोर संभाला. राहुल अभी भी भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान है और 9 फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों उनकी अहम् भूमिका रहेगी.
इसे भी पढ़ें: Shubman Gill के आंधी से उड़ा New Zealand. चौके और छक्के की झड़ी के साथ लगा दिए दोहरे सतक.
अगर अथिया शेट्टी की बात करे तो वे 2015 मे अपनी फ़िल्मी करियर की सुरुआत बॉलीवुड फिल्म हीरो से की थी. इस फिल्म मे उनकी बहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद भी इन्होने कुछ ओर फिल्मे जैसे मुबारकां और मोतिचोर चकनाचूर मे अपनी अदाकारी दिखाई. इसी प्रकार की ओर लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे फॉलो करें.