18 जनवरी 2023 को India और New Zealand के बीच खेले गए एक दिबसिया अंतरास्ट्रीय क्रिकेट प्रतिजोगिता मे भारत को 12 रनों से संदर जीत मिल गई. खेल मे अंत तक रोमांच बना रहा लेकिन जित का स्वाद अंत मे भारत को ही मिला. यह मैच हैदराबाद मे खेला गया और इस जित के हीरो रहे टीम इंडिया के शुभमन गिल, जिन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया. इस दोहरे शतक के बाद वे भारत के पांचवे ऐसे बल्लेवाजों की सूचि मे आ गए जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है.
निचे दिए गए तस्वीरों को यादों मे बसा लीजिये. हम मानते है की आए दिन शतक बनते हैं लेकिन दोहरा शतक कभी-कभी ही बनता है और बहुत कम देखने को मिलते हैं. दोहरा शतक बनाना अपने आप मे एक महारत हासिल करने वाली बात है ओर अगर वह दोहरा सतक लगातार 3 छक्के लगाकर बने तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है.
शुभमन गिल अभी अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं. वे एक दिवसीय मैचों मे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भारत और श्री लंका के बीच खेले गए मैच मे भी शुभमन गिल ने शतक बनाया था. उन्होंने लगातार दो मैचों मे दो सतक जड़ दिए जिसमे से एक दोहरा सतक है. गिल ने यह दोहरा सतक महज़ 148 गेंदों मे बनाए जिसमे 19 चौके और 8 छक्के शामिल हैं.
सुभमन फॉर्म मे हैं और कुछ बड़ा करने वाले हैं इसका अंदाज़ा हर क्रिकेट प्रेमी को हो रहा था. इस मैच मे रोहित और विराट कोहली के जल्दी आउट हो जाने के बाबजूद शुभमन गिल ने अपना संयम नहीं खोया और छक्का मारकर उन्होंने अपना अर्ध सतक पूरा किया और एक तरफ से दिवार की तरह डटे रहे. एक तरफ से भारत की पारी मे लगातार विकेट गिरते चले गए लेकिन दूसरी तरफ गिल मैदान मे हर तरफ से रन बटोरने लगे. छक्का मरकर उन्होंने अपना अर्ध सतक पूरा किया.
शुभमन ने पहला अर्धशतक 52 गेंदों मे पूरा किया लेकिन वे जैसे-जैसे खेलते गए उनके रनों की रफ़्तार धीरे-धीरे बढती चली गई. उन्होंने 51-100 बनाने मे 35 गेंद, 101-150 बनाने मे 35 गेंद, 151-200 बनाने मे सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया. शुभमन ने अपनी दिलेरी दिखाते हुए छक्का जड़कर 150 और 200 का आँकड़ा पार किया. जहाँ पर भारत के दुसरे बल्लेबाज़ रन बनाने के दौरान संगर्ष करते हुए दिखे वही शुभमन के लिए चीज़ें काफी आसान नज़र आ रही थी. शुभमन खेल के दौरान काफी कॉंफिडेंट लग रहे थे और उनके बल्ले से लगर चौके और छक्के बरस रहे थे.
इसे भी पढ़ें: रोहित और शुबमन के नाम एक नया रिकॉर्ड!
हैदराबाद के इस मैदान मे वे आंधी की तरह बरस रहे थे, मैदान का ऐसा कोई भी कोणा नहीं बचा जहा उन्होंने शोर्ट नहीं लगाया. इस साल के सुरुवात होते ही शुभमन की ओपनिंग बल्लेबाज़ी के काफी चर्चे हुए क्योंकि पिछले साल ही ईशान किशन ने बंगलादेश के खिलाफ एक दिवसीय मैच के दौरान दोहरा शतक जड़ा था. भारत और न्यू जीलैंड के इस बीच एक दिवसीय अंतरास्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला मे ईशान किशन का चयन भी किया गया है. ईशान के टीम मे रहने के बाबजूद टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया और उन्हें ओपनिंग का मौका दिया.
शुभमन ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाया और आपने करियर का सर्बाधिक स्कोर बना डाले. 2022 से शुरू हुए उनके इस शानदार फॉर्म का सिलसिला जारी है वे इस दौरान दुनिया मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. दोहरे शतक के रिकॉर्ड के साथ-साथ शुभमन ने ओर भी कई रिकार्ड्स कायम किया है. वे एक दिवसीय अंतरास्ट्रीय क्रिकेट मचों मे सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम पर था. शुभमन ने सिर्फ 18 परियों मे यह कारनामा किया है जबकि विराट और शिखर ने यह कारनामा 24-24 पारियों मे किया था.
इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से की शादी!
2023 साल वर्ल्ड कप का साल है और भारत के लिए शुभमन का बल्ला शुभ संकेत दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट प्रसंशक यह उम्मीद कर रहे है की शुभमन का यह फॉर्म बरक़रार रहे और आगे चलकर उनसे और अच्छी-अच्छी पारियां देखने को मिले.