Rohit and Shubman have set a new record

रोहित और शुबमन के नाम एक नया रिकॉर्ड! | Rohit and Shubman have set a new record!

भारत और न्यू जीलैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर मे खेला गया. इस मैच के लिए न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. इस मैच मे फिर से रोहित शर्मा और शुबमन की सलामी जोड़ी बल्लेबाज़ी के लिए उतरी. दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरू मे संभलकर खेला बाद मे उन्होंने आपने तावार्तोद अंदाज़ मे बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया. पहले 10 ओवर के पॉवरप्ले मे भारत के सलामी बल्लेबाजों ने 80 रनों का आँकड़ा पूरा कर लिया.

Rohit and Shubman have set a new record
Rohit and Shubman have set a new record.

रोहित और शुबमन यही नहीं रुके उन्होंने लगातार स्कोर बोर्ड को तावरतोड़ अंदाज़ मे मैदान के चारों और चौको और छक्कों की बरषत कर दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत की पारी का 15 ओवर होने से पहले ही अपने-अपने अर्दशातक पुरे कर लिए. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तो बहुत जल्द हो अपने-अपने 50 बना डाले लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने रन बनाने की रफ़्तार को और तेज़ कर दिया. न्यू जीलैंड के सभी गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए और वे रनों की गति को रोकने मे न कामयाब लग रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Rohit Virat और Rahul टीम से बहार Prithvi Shaw की वापसी!

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहली बार एक साथ सलामी बल्लेबाज़ी करते 200 रनों की पार्टनरशिप कायम की और तीस ओवर से पहले ही अपना-अपना शतक पूरा किया. आपकी जानकारी के लिए बता दे रोहित शर्मा का पिछला शतक लगभग 3 साल पहले आया था और इस दौरान वे आउट ऑफ़ फॉर भी चल रहे थे. इस मैच मे रोहित ने सिर्फ 85 गेंदों मे 101 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की एक अच्छी गेंद पर आउट हो गए. इस शतक को बनाने मे उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. रोहित शर्मा को इस शतक की काफी जरुरत थी क्यूंकि उनके बल्ले से बहुत दिनों से कोई शतक नहीं निकले थे. उनके फैंस भी इस शतक से काफी खुश होंगे.

इसे भी पढ़ें: Shubman Gill के आंधी से उड़ा New Zealand. चौके और छक्के की झड़ी के साथ लगा दिए दोहरे सतक.

अब बात करे शुबमन गिल की तो इस बल्लेबाज़ ने पिछले साल के जबरदस्त फॉर्म को इस साल भी जारी रखा है. सुभमन गिल ने लगातार 6 मैचों मे 4 शतक लगा चुके है और इसी के साथ किसी भी तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं. भारत बनाम न्यू जीलैंड के तीसरे एक दिवसीय मैच मे शुबमन ने सिर्फ 78 गेंदों मे 112 रनों की एक शानदार पारी खेलकर ब्लेयर टिकनर के गेंद पर आउट हो गए. इस मैच के दौरान शुबमन ने कुल 13 चौके और 5 छक्के लगाए.

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से की शादी!

भारत के सभी क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा और शुबमन गिल के इस पारी से बहुत खुश होंगे और उम्मीद करेंगे की उनसे इसी तरह की बल्लेबाज़ी देखने को मिले. अगर इन दोनों बिस्फोटक बल्लेबाजों का फॉर्म जारी रहा तो बिपक्षी टीम के लिए यह खतरे की घंटी होगी. वैसे आपको रोहित और शुबमन की यह जोड़ी कैसी लगती है हमे कमेंट सेक्शन मे लिखकर जरूर बताएँ. खेल से जुड़ी इसी प्रकार के न्यूज़ पाने के लिए जरूर फॉलो करें.

Google News Follow Us on Celebsworld4u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
Scroll to Top